Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam...

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018 in hindi: 13th March 2018

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 9th March 2018
Quantitative Aptitude Questions for IDBI Executive Exam

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.


Q1.  दो व्यक्ति राम और रमण एक कार्य को एकसाथ 32 दिन में पूरा कर सकते हैं. रमण उसी कार्य को अकेले 48 दिन में पूरा कर सकता है. वे एकसाथ कार्य करना शुरू करते हैं 8 दिन बाद रमण को एक तीसरे व्यक्ति ऋषभ से प्रतिस्थापित कर दिया जाता हा जिसकी कुशलता रमण के आधि है. ज्ञात कीजिये की शेष कार्य राम और ऋषभ कितने दिनों में पूरा करेंगे? 
(a) 12.4 दिन
(b) 16.4 दिन
(c) 14.4 दिन
(d) 16 दिन
(e) 20 दिन


Q2.  एक राशि पर 15% प्रतिवर्ष की दर पर 4 वर्ष के लिए साधारण ब्याज 1920रु है. उसी राशि पर 30% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर दो वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 2250रु
(b) 2208रु
(c) 1966रु
(d) 2669रु
(e) 2496रु


Q3.  एक बैग में लाल रंग के चार नीले रंग के पांच मार्बल हैं. दो मार्बल यादृच्छिक रूप से निकाले जाते हैं. क्या प्राय्कता है कि दोनों एक ही रंग के हैं?
(a) 4/9
(b) 7/9
(c) 2/9
(d) 5/9
(e) 3/7


Q4. एक ट्रेन 4 घंटे में 180कि.मी कि दूरी तय करती है. दूसरी ट्रेन में उसी दूरी को 1 घंटे कम में तय करती है. यदि दोनों ट्रेने एक ही दिशा में एक घंटे यात्रा करती हैं तो इनके द्वारा तय की गई दूरी के मध्य का अंतर कितना है?
(a) 45 कि.मी
(b) 9 कि.मी
(c) 40 कि.मी
(d) 42 कि.मी
(e) 15 कि.मी


Q5.  एक कार डीलर अंकित मूल्य पर 25% कि छूट देता है. आयुष कार को 2,52,000रु पर खरीदता है. कार का अंकित मूल्य क्या है?
(a) 3,60,500रु
(b) 3,24,000रु
(c) 3,43,125रु
(d) 3,36,000रु
(e) 4,34,125रु


Directions (6-10): नीचे दी गई तालिका में विश्व भर में छ: विभिन्न वर्षों में HIV virus के कारण मरने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या और पुरुषों का महिला से अनुपात दर्शाया गया है. दी गई तालिका का अध्यन कीजिये और दिए गए प्रश्नों को हल कीजये.

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018 in hindi: 13th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Q6.  2011 और 2013 में एकसाथ उन महिलाओं की औसत संख्या ज्ञात कीजिये जिनकी HIV द्वारा मृत्यु हुई है.
(a) 2,45,000
(b) 2,85,550
(c) 3,75,250
(d) 2,56,500
(e) 3,20,500


Q7.  2012 और 2014 में एकसाथ मरने वाली महिलाओं की संख्या 2012 में मरने वाले कुल व्यक्तियों के कितने प्रतिशत है? (दो दशमलव तक पूर्णांक)
(a) 81.50%
(b) 91.25%
(c) 87.20%
(d) 85.12%
(e) 73.86%


Q8.  दुनिया भर में विभिन्न कार्यक्रमों के आवेदन के जरिये 2015 की तुलना में वर्ष 2016 में व्यक्तियों की मृत्यु 20% कम हो जाती है, तो 2016 में मरने वाले पुरुषों की संख्या ज्ञात कीजिये (पुरुष से महिला का अनुपात 2015 के समान रहता है)?
(a) 3,65,500
(b) 3,45,000
(c) 3,60,000
(d) 3,92,500
(e) 3,55,600


Q9.  वर्ष 2012, 2013 और 2014 में मरने वाले पुरुषों की संख्या का और एकसाथ समान वर्षों में मरने वाली महिलाओं की संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 4,20,000
(b) 4,15,000
(c) 4,25,000
(d) 4,10,000
(e) 4,24,500


Q10. 2012 में मरने वाले पुरुषों की संख्या 2014 में मरने वाले महिलाओं से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 70%
(b) 85%
(c) 65%
(d) 92%
(e) 75%


Directions (11-15): In the following questions two equations numbered I and II are given. You have to solve both the equations and–
Give answer (a) if p>q
Give answer (b) if p≥q
Give answer (c) if p
Give answer (d) if p≤q
Give answer (e) if p = q or the relationship cannot be established.


Q11. I. 6p^2 + 5p +1= 0
        II. 20q^2 + 9q = -1  


Q12. I. 3p^2 + 17p + 10 = 0
        II. 10q^2 + 9q + 2 = 0


Q13. I. p^2 + 24 = 10p
        II. 2q^2 + 18 = 12q  


Q14. I. 5p+2q=96
        II. 3(7p+5q)=489  

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018 in hindi: 13th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1






Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018 in hindi: 13th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1  Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018 in hindi: 13th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1