Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam...

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 12th March 2018 (In Hindi)

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 9th March 2018
Quantitative Aptitude Questions for IDBI Executive Exam

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.


Directions (1-5): नीचे दिए गए रेखा ग्राफ में, तीन विभिन्न कंपनियों द्वारा छ: विभिन्न वर्षों में कारों के उत्पादन को दर्शाता है. दिए गए ग्राफ का अध्यन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 12th March 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. कंपनी B द्वारा वर्ष 2015 में उसके पिछले वर्ष से लगभग प्रतिशत वृद्धि कितनी है?
(a) 50.5%
(b) 45.45%
(c) 55%
(d) 40%
(e) 55.55%


Q2. सभी वर्षों के द्वारा कंपनी A और कंपनी C द्वारा औसत कार के उत्पादन के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये.
(a) 5 lakhs
(b) 5.4 lakhs
(c) 4.6 lakhs
(d) 6.6 lakhs
(e) 5.6 lakhs


Q3. कंपनी A द्वारा 2012 और 2013 में एकसाथ कार का उत्पादन कंपनी B द्वारा सभी वर्षों में एकसाथ किये गए कार के उत्पादन के कितने प्रतिशत है? (लगभग)
(a) 35%
(b) 33%
(c) 28%
(d) 46%
(e) 25%


Q4. वर्ष 2012 और 2015 में एकसाथ कंपनी C द्वारा उत्पादित कार की संख्या का वर्ष 2014 और 2016 में कंपनी B द्वारा अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 21 : 23
(b) 27 : 29
(c) 29 : 23
(d) 23 : 29
(e) 33 : 23


Q5. यदि कंपनी A द्वारा कार के उत्पादन में वर्ष 2017 पिछले वर्ष से 10% वृद्धि होती है, तो कंपनी A द्वारा सभी वर्षों में किया गया औसत उत्पादन ज्ञात कीजिये.
(a) 32.5 lakhs
(b) 35 lakhs
(c) 28.5 lakhs
(d) 30.5 lakhs
(e) None of these


Q6. तीन पाइप A, B और C एक टैंक को क्रमश: 15 मिनट, 20 मिनट और 30 मिनट में भर सकते हैं. सभी तीन पाइपों को एकसाथ एक समय पर खोला जाता है. पाइप C को टैंक भरने से 6 मिनट पहले बंद कर दिया जाता है. टैंक कितने समय में भरेगा?
(a) 6 minutes
(b) 8 minutes
(c) 12 minutes
(d) 14 minutes
(e) 16 minutes


Q7. दो पुरुष A और B एकसाथ एक कार्य को पूरा करते हैं जिसे वे व्यक्तिगत रूप से क्रमश: 30 और 40 दिन में पूरा कर सकते हैं. यदि वे 2100रु का भुगतान प्राप्त करते हैं, तो B का हिस्सा है:
(a) Rs. 900
(b) Rs. 800
(c) Rs. 1200
(d) Rs. 1300
(e) None of these


Q8. चीप और बेस्ट एक किराने की दूकान कुछ सेब 4 प्रति रूपये और 5 प्रति रूपये पर खरीदती है. फिर वह पूरे को 2 पर 9 बेचती है. उसका लाभ या नाही प्रतिशत क्या है?
(a) 1.23% loss
(b) 6.66% profit
(c) 8.888% profit
(d) No profit no loss
(e) 1.23 % profit


Q9. 64,000रु की राशि पर 12% कि ब्याज दर से तिमाही रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिये (लगभग).
(a) Rs 8215
(b) Rs 8000
(c) Rs 8185
(d) Rs.7580
(e) Rs.8450


Q10. एक शहर कि जनसँख्या 2,00,000 है. यदि पहले वर्ष में 6% की दर से केवल जन्म होते हैं और अगले अगले वर्ष में 3% प्रतिवर्ष की दर से केवल मृत्यु होती है, तो 2 वर्ष बाद शहर की जनसँख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 2,12,090
(b) 2,06,090
(c) 2,05,640
(d) 2,12,000
(e) 2,04,560


Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में (?) वाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?  


Q11.  12,   12,     18,     36,     90,     270,     945,    ?
(a) 3780
(b) 4725
(c) 2835
(d) 3307.5
(e) 4252.5


Q12.  444,     467,     513,     582,     674 ,    789,     ?
(a) 950
(b) 904
(c) 927
(d) 881
(e) 973


Q13.  4800,     2400,     600,     75,      4.6875,      ?
(a) 0.14648
(b) 4.14648
(c) 1.47265
(d) 3.72656
(e) 4.26756


Q14.  963,     927,     855,     747,     603,     423,     ?
(a) 209
(b) 208
(c) 207
(d) 206
(e) 205


Q15.  10,     15 ,    35,     110,     445,     2230,     ?
(a) 13385
(b) 11155
(c) 15615
(d) 13390
(e) 8925

We will be updating the detailed solutions shortly…






Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 12th March 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1  Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 12th March 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 12th March 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_7.1