Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam...

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 12th April 2018 (In Hindi)

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th April 2018
Quantitative Aptitude For IDBI Executive Exam 2018
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.

Q1. एक परीक्षा में, उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक आवश्यक हैं. ‘A’ को उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंकों से 10% कम अंक प्राप्त होते हैं. B को A से 100/9% कम अंक प्राप्त होते हैं और C को A और B को प्राप्त अंकों के योग से 700/17% अंक कम प्राप्त होते हैं. C द्वारा प्राप्त अंक हैं(प्रतिशत में): 
(a) 42%
(b) 40%
(c) 38%
(d) 36%
(e) 32%

Q2. एक मिश्रण में अम्ल और पानी की मात्रा का अनुपात 1:3 है. यदि 5 लीटर अम्ल को मिश्रण में मिलाया जाए तो नया अनुपात 1:2 हो जाता है, लीटर में नए मिश्रण की मात्रा कितनी है?
(a) 30
(b) 40
(c) 35
(d) 45
(e) 50

Q3. एक दूधिया दूध के लिए 6.40 रूपये प्रति लीटर का भुगतान करता है. वह इसमें पानी मिलाता है और मिश्रण को 8 रूपये प्रति लीटर पर बेचता है, जिस से उसे 37.5% का लाभ होता है. उपभोक्ता को प्राप्त पानी और दूध का अनुपात कितना है? 
(a) 1 : 10
(b) 1 : 12
(c) 1 : 15
(d) 1 : 20
(e) 2 : 17

Q4. एडम पहले दो वर्ष के लिए 6% प्रतिवर्ष की दर पर, अगले तीन वर्ष के लिए 9% प्रतिवर्ष पर और पांच वर्ष से आगे की अवधि के लिए 14% प्रतिवर्ष पर कुछ राशि उधार लेता है. यदि नौ वर्ष के अंत में वह 11400रूपये का ब्याज देता है, तो उसने कितनी राशि उधार ली थी? 
(a) 13,000 रूपये
(b) 12,000 रूपये
(c) 11,000 रूपये
(d) 12,560 रूपये
(e) 14,450 रूपये

Q5. A और B एक कार्य को 30 दिन में कर सकते हैं जबकि B और C उसी कार्य को 24 दिन में पूरा कर सकते हैं और C और A उस कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकते हैं. वे सभी 10 दिन एकसाथ कार्य करते हैं और फिर B और C कार्य छोड़ देते हैं. कार्य पूरा करने में A को कितने अधिक दिन का समय लगेगा? 
(a) 18 दिन
(b) 24 दिन
(c) 30 दिन
(d) 36 दिन
(e) 28 दिन

Q6. A और B एक कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकते हैं जबकि B और C उस कार्य को 18 दिन में पूरा कर सकते हैं. A कार्य करना शुरू करता है और 5 दिन कार्य करता है फिर B, 10 दिन कार्य करता है और शेष कार्य C द्वारा 15 दिन में पूरा किया जाता है. C अकेले इस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता है? 
(a) 30
(b) 15
(c) 45
(d) 24
(e) 28

Q7. यहाँ पर व्यास 1 से.मी, 4/3 से.मी और 2 से.मी वाले तीन नल हैं. उनसे पानी बहने का अनुपात उनकी व्यास के वर्ग के अनुपात के बराबर है. सबसे बड़ा नल उस टंकी को अकेले 61 मिनट में भर सकता है. यदि सभी नलों को एकसाथ खिला जाए, तो टैंक को भरने में कितना समय लगेगा? 
(a) 44 मिनट
(b) 45 मिनट
(c) 177/4 मिनट
(d) 36 मिनट
(e) 24 मिनट


Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 12th April 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Q9.  छात्रों के एक समूह ने अपने समूह गतिविधि के भाग के रूप में स्टफ खिलौने तैयार किए. उन्होंने 100 रूपये वेलवेट पर, 5रूपये धागे और सुई पर और 27रूपये मिश्रित वस्तुओं पर खर्च किये. उन्होंने 30 खिलौने बनाये, जिनमें से 50% उनके सीनियर द्वारा जबरजस्ती उनसे खरीद लिए गए जिस से उन्हें 50% की हानि हुई. उन्हें शेष खिलौनों को कितने % पर बेचना चाहिए जिस से उन्हें लागत मूल्य पर 50% का लाभ प्राप्त हो?
(a) 100%
(b) 150%
(c) 75%
(d) 60%
(e) 65%

Q10. एक नाव धारा के प्रतिकूल 18 कि.मी यात्रा करते हुए 3कि.मी/घंटा की गति से यात्रा करती है, जबकि धारा के अनुकूल वह समान दूरी 9कि.मी/घंटा की गति से तय करती है. स्थिर पानी में नाव की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 3 कि.मी/घंटा
(b) 5 कि.मी/घंटा
(c) 7 कि.मी/घंटा
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 6 कि.मी/घंटा

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा? 
Q11. 4,     1,     0.5,     0.5,     1,     ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 4.5
(e) 5.5


Q12. 6,     9,     18,     45,     126,     ?
(a) 396
(b) 369
(c) 362
(d) 364
(e) 352


Q13. 2,    4.5,    9.5,     19.5,     39.5,      ?
(a) 75.5
(b) 77.5
(c) 79.5
(d) 83.5
(e) 69.5


Q14. 677,     785,     901,     1025,       ? ,      1297
(a) 1162
(b) 1157
(c) 1297
(d) 1264
(e) 1257


Q15. 1,    4,    15,    64,    325,    ?
(a) 1856
(b) 1844
(c) 1952
(d) 1956
(e) 1786

We will be updating the detailed solutions shortly…





   Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 12th April 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1             Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 12th April 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1    

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 12th April 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_7.1
     You may also like to Read:
Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 12th April 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_8.1