(a) 42%
(b) 40%
(c) 38%
(d) 36%
(e) 32%
Q2. एक मिश्रण में अम्ल और पानी की मात्रा का अनुपात 1:3 है. यदि 5 लीटर अम्ल को मिश्रण में मिलाया जाए तो नया अनुपात 1:2 हो जाता है, लीटर में नए मिश्रण की मात्रा कितनी है?
(a) 30
(b) 40
(c) 35
(d) 45
(e) 50
Q3. एक दूधिया दूध के लिए 6.40 रूपये प्रति लीटर का भुगतान करता है. वह इसमें पानी मिलाता है और मिश्रण को 8 रूपये प्रति लीटर पर बेचता है, जिस से उसे 37.5% का लाभ होता है. उपभोक्ता को प्राप्त पानी और दूध का अनुपात कितना है?
(a) 1 : 10
(b) 1 : 12
(c) 1 : 15
(d) 1 : 20
(e) 2 : 17
Q4. एडम पहले दो वर्ष के लिए 6% प्रतिवर्ष की दर पर, अगले तीन वर्ष के लिए 9% प्रतिवर्ष पर और पांच वर्ष से आगे की अवधि के लिए 14% प्रतिवर्ष पर कुछ राशि उधार लेता है. यदि नौ वर्ष के अंत में वह 11400रूपये का ब्याज देता है, तो उसने कितनी राशि उधार ली थी?
(a) 13,000 रूपये
(b) 12,000 रूपये
(c) 11,000 रूपये
(d) 12,560 रूपये
(e) 14,450 रूपये
Q5. A और B एक कार्य को 30 दिन में कर सकते हैं जबकि B और C उसी कार्य को 24 दिन में पूरा कर सकते हैं और C और A उस कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकते हैं. वे सभी 10 दिन एकसाथ कार्य करते हैं और फिर B और C कार्य छोड़ देते हैं. कार्य पूरा करने में A को कितने अधिक दिन का समय लगेगा?
(a) 18 दिन
(b) 24 दिन
(c) 30 दिन
(d) 36 दिन
(e) 28 दिन
Q6. A और B एक कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकते हैं जबकि B और C उस कार्य को 18 दिन में पूरा कर सकते हैं. A कार्य करना शुरू करता है और 5 दिन कार्य करता है फिर B, 10 दिन कार्य करता है और शेष कार्य C द्वारा 15 दिन में पूरा किया जाता है. C अकेले इस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता है?
(a) 30
(b) 15
(c) 45
(d) 24
(e) 28
Q7. यहाँ पर व्यास 1 से.मी, 4/3 से.मी और 2 से.मी वाले तीन नल हैं. उनसे पानी बहने का अनुपात उनकी व्यास के वर्ग के अनुपात के बराबर है. सबसे बड़ा नल उस टंकी को अकेले 61 मिनट में भर सकता है. यदि सभी नलों को एकसाथ खिला जाए, तो टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 44 मिनट
(b) 45 मिनट
(c) 177/4 मिनट
(d) 36 मिनट
(e) 24 मिनट
Q9. छात्रों के एक समूह ने अपने समूह गतिविधि के भाग के रूप में स्टफ खिलौने तैयार किए. उन्होंने 100 रूपये वेलवेट पर, 5रूपये धागे और सुई पर और 27रूपये मिश्रित वस्तुओं पर खर्च किये. उन्होंने 30 खिलौने बनाये, जिनमें से 50% उनके सीनियर द्वारा जबरजस्ती उनसे खरीद लिए गए जिस से उन्हें 50% की हानि हुई. उन्हें शेष खिलौनों को कितने % पर बेचना चाहिए जिस से उन्हें लागत मूल्य पर 50% का लाभ प्राप्त हो?
(a) 100%
(b) 150%
(c) 75%
(d) 60%
(e) 65%
Q10. एक नाव धारा के प्रतिकूल 18 कि.मी यात्रा करते हुए 3कि.मी/घंटा की गति से यात्रा करती है, जबकि धारा के अनुकूल वह समान दूरी 9कि.मी/घंटा की गति से तय करती है. स्थिर पानी में नाव की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 3 कि.मी/घंटा
(b) 5 कि.मी/घंटा
(c) 7 कि.मी/घंटा
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 6 कि.मी/घंटा
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा?
Q11. 4, 1, 0.5, 0.5, 1, ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 4.5
(e) 5.5
Q12. 6, 9, 18, 45, 126, ?
(a) 396
(b) 369
(c) 362
(d) 364
(e) 352
Q13. 2, 4.5, 9.5, 19.5, 39.5, ?
(a) 75.5
(b) 77.5
(c) 79.5
(d) 83.5
(e) 69.5
Q14. 677, 785, 901, 1025, ? , 1297
(a) 1162
(b) 1157
(c) 1297
(d) 1264
(e) 1257
Q15. 1, 4, 15, 64, 325, ?
(a) 1856
(b) 1844
(c) 1952
(d) 1956
(e) 1786