Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam...

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th April 2018

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th April 2018
Quantitative Aptitude For IDBI Executive Exam 2018
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.


Q1. एक पिता की आयु उसके तीन बच्चों की आयु की चार गुना है, लेकिन 6 वर्ष बाद उनकी आयु उनकी आयु के की तुलना में दोगुनी हो जाएगी. तो पिता की आयु कितनी है? 
(a) 50
(b) 60
(c) 65
(d) 55
(e) 70

Q2. दो वर्ष पहले, A की आयु B की आयु की दोगुनी थी. 8 वर्ष बाद, A की आयु B की आयु से 12 वर्ष अधिक होगी. A और B की वर्तमान आयु का अनुपात कितना है?  
(a) 5:3
(b) 3:2
(c) 2:1
(d) 3:1
(e) 1:3

Q3. 6 पुरुष और 4 महिलाओं में से कितने तरीकों से कम से कम एक महिला के साथ 5 सदस्य समिति बनाई जा सकती हैं
(a) 246
(b) 222
(c) 186
(d) 286
(e) 264

Q4. एक कमरे में प्रत्येक व्यक्ति हर अन्य व्यक्ति से हाथ मिलाता है. यदि कुल 66 बार हाथ मिलाये गये, तो कमरे में व्यक्तियों की संख्या कितनी है?
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 14
(e) 16

Q5. 12 सेमी भुजा वाले एक धातु के घन को पिघलाकर तीन छोटे घने में बदला जाता है.यदि दो छोटे घन की भुजा क्रमश: 6 सेमी और 8 सेमी है, तो तीसरे घन की भुजा ज्ञात कीजिये?
(a) 10 से.मी
(b) 14 से.मी
(c) 12 से.मी
(d) 16 से.मी
(e) 8 से.मी


Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए? (आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है.) 


Q6. √9026×(5.96)^2=?
(a) 3050
(b) 3780
(c) 2340
(d) 3420
(e) 3950


Q7. 4734.96-3454.03-1612.86= ?-1611.43
(a) 1280
(b) 2290
(c) 1020
(d) 18150
(e) 1040


Q8. 323/55×971/251×56/61= ?
(a) 27
(b) 9
(c) 4
(d) 16
(e) 21


Q9. 133.008×2.97-111.87+74.13= ?
(a) 311
(b) 234
(c) 360
(d) 290
(e) 399


Q10. 32.1×2799÷549+120= ?
(a) 220
(b) 280
(c) 375
(d) 505
(e) 190


Directions (11-15): निम्नलिखित ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें: 


Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. वर्ष 2008 में सभी तीन कंपनियों द्वारा अर्जित औसत लाभ कितना था?
(a) 300 करोड़ रुपये
(b) 400 करोड़ रुपये
(c) 350 करोड़ रुपये
(d) 520 करोड़ रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से किस वर्ष में कंपनी B और कंपनी A द्वारा अर्जित कुल लाभ के बीच का  अंतर न्यूनतम था?
(a) 2003
(b) 2004
(c) 2005
(d) 2008
(e) इनमे से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से किस वर्ष में सभी तीन कंपनियों द्वारा अर्जित कुल लाभ सर्वाधिक था?
(a) 2004
(b) 2007
(c) 2008
(d) 2009
(e) इनमे से कोई नहीं

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1



Q15. 2004 में कंपनी A द्वारा अर्जित लाभ और 2009 में कंपनी C द्वारा अर्जित लाभ के बीच कितना अंतर है?
(a) 50 करोड़ रुपये
(b) 1 करोड़ रुपये
(c) 100  करोड़ रुपये
(d) 200 करोड़ रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं


   Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1             Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1    

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
     You may also like to Read:
Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_9.1