Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO Exam 2017 के लिए...

NICL AO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक योग्यता के प्रश्न

प्रिय पाठकों,


NICL AO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक योग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_2.1
अभ्यास क्वांट में पूर्णता की कुंजी है, अपने कौशल को बेहतर करें और स्वयं का  Quantitative Aptitude for RBI Grade-B 2017 के इन 15 प्रश्नों के साथ परीक्षण करें.

Q1. डेविड ने एक निश्चित राशी विभिन्न योजनाओं A, B और C में क्रमश: 10%, 12% और 15% की वार्षिक ब्याज दर से निवेश किया. यदि एक वर्ष में अर्जित कुल ब्याज 3200 रुपये है और योजना C में निवेश की गई राशि योजना A में निवेश की गई राशि का 150% है और योजना B में निवेश की गई राशि का 240% है, तो योजना B में निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए.
(a) 5000 रुपये
(b) 6500 रुपये
(c) 8000 रुपये
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. एक व्यक्ति एक निश्चित राशी को साधारण ब्याज पर और समान राशी को चक्रवृद्धि ब्याज पर एक निश्चित ब्याज की वार्षिक दर पर उधार के रूप में देता है. उसने पाया कि 3 वर्ष और 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच के अंतर का अनुपात 25: 8 है. वार्षिक ब्याज दर ज्ञात कीजिए.
(a) 10%
(b) 11%
(c) 12%
(d)121/2%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. कंपनी A, B और C में कर्मचारियों की संख्या क्रमशः 3: 2: 4 के अनुपात में है. यदि तीनों कंपनी में कर्मचारियों की संख्या में क्रमशः 20%, 30% और 15% की वृद्धि हुई है, तो कंपनी A, B और C में काम कर रहे कर्मचारियों का क्रमश: नया अनुपात क्या होगा?
(a) 18 : 13 : 24
(b) 13 : 18 : 23
(c) 17 : 13 : 23
(d) 18 : 11 : 23
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. ‘HAPPY’ शब्द के अक्षरों की कितने अलग-अलग तरीकों से व्यवस्था की जा सकती है?
(a) 120
(b) 140
(c) 60
(d) 70
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. किसी वस्तु को 720 रुपये में बेचने पर कुछ लाभ होता है. जब उसी वस्तु को 420 रुपये में बेचा जाता है,  तो उससे हानि होती है. यदि हानि की मात्रा लाभ की मात्रा से दुगनी है, तो वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिये.
(a) 620 रुपये
(b) 700 रुपये
(c) 520  रुपये
(d) 840 रुपये
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q6. एक कंपनी में, 75% कुशल श्रमिक हैं और शेष अकुशल हैं. कुशल श्रमिकों के 80% और अकुशल श्रमिकों के 20% स्थायी हैं. यदि अस्थायी श्रमिकों की संख्या 126 है, तो कुल श्रमिकों की संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 480
(b) 510
(c) 360
(d) 377
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. एक पानी के टैंक में छ: पाइप फिट हैं. इनमें से कुछ इनलेट पाइप और अन्य आउटलेट पाइप हैं. प्रत्येक इनलेट पाइप 9 घंटे में टैंक भर सकता है और प्रत्येक आउटलेट पाइप टैंक को 6 घंटे में खाली कर सकता है. सभी पाइप खोलने पर, एक खाली टैंक 9 घंटे में भर जाता है. कितने इनलेट पाइप हैं?
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. A और B दो व्यक्तियों के मासिक वेतन का अनुपात 8: 7 है. यदि A के वेतन में 20% से वृद्धि होती है और B की 11% से, तो नया अनुपात 96: 77 हो जाता है. A का वेतन ज्ञात कीजिये.
(a) 800 रुपये
(b) 775 रुपये
(c) 750 रुपये
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. 8 इंच लम्बी, 11 इंच चौड़ी और 2 इंच मोटी बर्फ की एक स्लैब को पिघलाकर 8 इंच व्यास की छड़ी के रूप दुबारा जमाया जाता है. छड़ी की लंबाई, इंच में ज्ञात कीजिये.
(a) 3
(b) 3.5
(c) 4
(d) 4.5
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. अमित ने कुछ निश्चित दिनों के लिए दिहाड़ी पर एक श्रमिक नियुक्त किया, जिसे कुल मिलाकर 2150 रुपये का भुगतान करना है. लेकिन उसे केवल 1850 रुपये का भुगतान किया गया था. उन दिनों की संख्या ज्ञात कीजिए जब वह अनुपस्थित था.
(a) 4 दिन
(b) 8 दिन
(c) 6 दिन
(d) 10 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11- 15): निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न(?) के स्थान पर क्या प्रयुक्त होगा?


Q11. 2,3,8,?,112,565
(a) 36
(b) 14
(c) 27
(d) 45
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. 6,4,8,23,?,385.25
(a) 84.5
(b) 73
(c) 78.5
(d) 82
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. 400, ?, 320, 192, 76.8, 15.36
(a) 360
(b) 380
(c) 375
(d) 390
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. 85, 43, 15, 4.5, ?
(a) 1.5
(b) 1.6
(c) 1.7
(d) 1.8
(e) 1.9

Q15. 12, 30, 60, 108, 180, 282, ?
(a) 366
(b) 420
(c) 444
(d) 496
(e) 504


यह भी देखें:


NICL AO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक योग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1
NICL AO Exam 2017 के लिए संख्यात्मक योग्यता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1