1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   Quant Questions For NABARD Mains Exam...

Quant Questions For NABARD Mains Exam 2016

Quant Questions For NABARD Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

निर्देश(1-5): श्रृंखला में गलत नंबर का पता लगाइए:

Q1. 32, 36, 41, 61, 86, 122, 171, 235
(a) 41
(b)61
(c)86
(d)122
(e) 171
Q2.3, 4, 9, 22.5, 67.5, 202.5, 810
(a) 4
(b) 9
(c) 22.5
(d) 67.5
(e) 202.5
Q3.1, 2, 8, 33, 148, 760, 4626
(a) 2
(b) 8
(c) 33
(d) 148
(e) 760

Q4.3, 8, 18, 46, 100, 210, 432
(a) 8
(b) 18
(c) 46
(d) 100
(e) 210
Q5.789, 645, 545, 481, 440, 429, 425
(a) 645
(b) 545
(c) 481
(d) 440
(e) 429
 निर्देश (6-10): दिया गया वृत्तीय-ग्राफ एक
विशेष वर्ष के दौरान विभिन्न खेल पर एक देश का खर्च दर्शाता है.
ग्राफ को ध्यानपूर्वक
पढ़े और नीचे दिए गये प्रश्नों का उत्तर दें .

Quant Questions For NABARD Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1






















Q6. टेनिस के लिए खर्च कुल खर्च का प्रतिशत कितना है?
(a) 12 (1/2)%
(b) 22 (1/2)%
(c) 25%
(d) 45%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. हॉकी पर किया गया कुल खर्च गोल्फ़ पर किये गये कुल खर्च से कितना प्रतिशत अधिक
है?
(a) 27%
(b) 35%
(c) 37.5%
(d) 75%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. फ़ुटबॉल पर किया गया कुल खर्च फ़ु क्रिकेट पर किये गये कुल खर्च से कितना प्रतिशत
कम है?
(a) 22 (2/9)%
(b) 27%
(c) 33 (1/3)%
(d) 37 (1/2)%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि वर्ष के दौरान खेल पर खर्च कुल राशि 2 करोड़ रुपये थी, तो क्रिकेट और हॉकी पर खर्च
कुल राशि कितनी थी
:
(a) 8,00,000 रुपये
(b) 80,00,000 रुपये
(c) 1,20,00,000 रुपये
(d)1,60,00,000 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं
                                                                                                                                                                                               
Q10. दि वर्ष के दौरान खेल पर खर्च कुल राशि 1,80,00,000 रुपये हो, तो बास्केटबॉल
पर खर्च राशि टेनिस पर खर्च राशि से कितनी अधिक :
(a) 2,50,000 रुपये
(b) 3,60,000 रुपये
(c) 3,75,000 रुपये
(d) 4,10,000 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (11-15): निम्नलिखित बार-ग्राफ,
वर्ष 2001 में पांच कंपनियों की आय और व्यय (मिलियन अमरीकी $) दर्शाता है. एक कंपनी के द्वारा प्रतिशत लाभ या हानि:
(लाभ / हानि)% (आय – व्यय) / व्यय × 100
ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़े और इस पर आधारित प्रश्नों का उत्तर
दें
.
Quant Questions For NABARD Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1




Q11. वर्ष 2001 में किस कंपनी ने अधिकतम लाभ प्रतिशत अर्जित किया
(a) M
(b) N
(c) P
(d) Q
(e) R
Q12. कंपनियों M और N का एक साथ लाभ/हानि प्रतिशत कितना था?
(a) 12% हानि
(b) 10% हानि
(c) 10% लाभ
(d) 12% लाभ
(e) कोई हानि या लाभ नहीं
Q13. 2001 में,सभी पांच कंपनियों का अनुमानित लाभ/हानि प्रतिशत कितना था?
(a) 5% लाभ
(b) 6.5% लाभ
(c) 4% हानि
(d) 7% हानि
(e) 10% लाभ
Q14. यदि वर्ष 2001 में कंपनी Q की आय वर्ष 2000 में उसकी आय से 10% अधिक थी और वर्ष 2000 में कंपनी ने 20% का मुनाफा
अर्जित किया था,
तो वर्ष 2000 में उसका व्यय (दस लाख यूएस $ में) कितना था ?
(a) 28.28
(b) 30.30
(c) 32.32
(d) 34.34
(e) 36.36
Q15. कंपनी R के लिए, यदि वर्ष 2000
से वर्ष 2001 के व्यय 20% की वृद्धि होती है और वर्ष 2000 में कंपनी 10% का मुनाफा अर्जित करती
है,
2000 में कंपनी
की आय(मिलियन अमरीकी
$) कितनी होगी?
(a) 35.75
(b) 37.25
(c) 38.5
(d) 41.25
(e) 42.75
Quant Questions For NABARD Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Quant Questions For NABARD Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Quant Questions For NABARD Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Quant Questions For NABARD Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Quant Questions For NABARD Mains Exam 2016 | Latest Hindi Banking jobs_11.1