Q1. A की वार्षिक आय B की तुलना में 10% कम है, B की वर्षिक आय C की तुलना में 20% अधिक है., यदि C की वर्षिक आय 200 रूपये है, तो A,B और C की कुल वार्षिक आय ज्ञात कीजिये?
(a) Rs. 7,046 रूपये
(b)Rs. 7,772 रूपये
(c)Rs. 6,872 रूपये
(d)Rs. 7,872 रूपये
(e)इनमें से कोई नहीं
Q2. एक राशि को A, B और C के बीच 2:3:7 के अनुपात में बांटा जाता है. यदि A और B का कुल शेयर C
के शेयर से 1,500 रूपये कम है, A का शेयर ज्ञात कीजिये?
के शेयर से 1,500 रूपये कम है, A का शेयर ज्ञात कीजिये?
(a) Rs. 1,000 रूपये
(b) Rs. 1,500 रूपये
(c) Rs. 2,000 रूपये
(d) अपर्याप्त डाटा
(e)इनमें से कोई नहीं
Q3.180 रुपये को 66 पुरुषों और महिलाओं के बीच बांटा जाता है. पुरुषों के शेयर
का योग और महिलाओं के शेयर का योग अनुपात 5:4 है. और उनके व्यक्तिगत शेयर का
अनुपात क्रमश: 3:2 है. पुरुषों की संख्या ज्ञात कीजिये?
का योग और महिलाओं के शेयर का योग अनुपात 5:4 है. और उनके व्यक्तिगत शेयर का
अनुपात क्रमश: 3:2 है. पुरुषों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 26
(b) 30
(c) 40
(d) 5
(e)10
Q4. A, B और C सहभागी हैं.A को लाभ का 2/3 प्राप्त होता है, और शेष राशी को B और C के बीच समान रूप से विभाजित किया जाता है. जब A की आय में 400 रुपये की वृद्धि होती है तो लाभ की दर 5 से 7 प्रतिशत तक बढ़ जाती है,B का लाभ ज्ञात कीजये?
(a) 30,000 रुपये
(b) 5,000 रुपये
(c) 6,000 रुपये
(d) 15,000 रुपये
(e)इनमें से कोई नहीं
Q5. A और B, 4:5 के पूंजी अनुपात के साथ एक साझेदारी में प्रवेश करते है. 3 माह
बाद,A अपनी अपनी पूंजी का ¼ और B अपनी पूंजी
का 1/5 निकाल लेता है. 10 माह के अंत में अर्जित लाभ 760 रूपये है. लाभ में उनका
हिस्सा ज्ञात कीजिये?
बाद,A अपनी अपनी पूंजी का ¼ और B अपनी पूंजी
का 1/5 निकाल लेता है. 10 माह के अंत में अर्जित लाभ 760 रूपये है. लाभ में उनका
हिस्सा ज्ञात कीजिये?
(a) A=330, B=430
(b) A=320, B=420
(c)A=310, B=410
(d) A=300, B=400
(e)इनमें से कोई नहीं
Q6. एक साझेदारी में A का हिस्सा B के हिस्से से 1,000 रूपये अधिक है,
लेकिन A द्वारा 8 माह के लिए राशी निवेश की गयी है जबकि B के द्वारा 12 माह के लिए
राशी निवेश की गयी है. यदि वार्षिक लाभ में A का हिस्सा B के हिस्से के समान है,
तो A द्वारा निवेश की गयी राशी ज्ञात कीजिये?
लेकिन A द्वारा 8 माह के लिए राशी निवेश की गयी है जबकि B के द्वारा 12 माह के लिए
राशी निवेश की गयी है. यदि वार्षिक लाभ में A का हिस्सा B के हिस्से के समान है,
तो A द्वारा निवेश की गयी राशी ज्ञात कीजिये?
(a) 3,000 रूपये
(b) 4,000 रूपये
(c) 5,000 रूपये
(d)
2,000 रूपये
2,000 रूपये
(e)इनमें से कोई नहीं
Q7. एक दूकानदार एक
विद्युत हीटर को 200 रूपये के अंकित मूल्य पर क्रमश: 10% और 15% की लगातार छूट पर खरीदता है. वह उसकी पैकिंग पर 7 रूपये खर्च करता है और हीटर को 200 रूपये के
मुल्य पर बेचता है. अर्जित लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
विद्युत हीटर को 200 रूपये के अंकित मूल्य पर क्रमश: 10% और 15% की लगातार छूट पर खरीदता है. वह उसकी पैकिंग पर 7 रूपये खर्च करता है और हीटर को 200 रूपये के
मुल्य पर बेचता है. अर्जित लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) ना लाभ ना हानि
(b) 25
(c) 30
(d) 40
(e)50
Q8. 20 पेंसिल का लागत मूल्य 25 पेंसिल के बिक्री मूल्य के बराबर है. व्यापार में हानि
प्रतिशत ज्ञात कितना है?
प्रतिशत ज्ञात कितना है?
(a) 5
(b) 20
(c) 25
(d) 30
(e)40
Q9. अनिमेष 1800 रुपये में एक घोड़ा और एक
गाड़ी खरीदता है. वह घोड़े को 20% के लाभ पर और गाड़ी को 30% के लाभ पर बेच देता है. उसका कुल लाभ 25 5/6%
था. घोड़े का लागत
मूल्य कितना है?
गाड़ी खरीदता है. वह घोड़े को 20% के लाभ पर और गाड़ी को 30% के लाभ पर बेच देता है. उसका कुल लाभ 25 5/6%
था. घोड़े का लागत
मूल्य कितना है?
(a) 1,050 रुपये
(b) 1,200 रुपये
(c) 750 रुपये
(d) 975 रुपये
(e) 1,125 रुपये
Q10. दो संगीत वाद्ययंत्रों को 8000 रुपए में खरीदा गया, पहले को 40% के लाभ पर
बेचा जाता है और दुसरे को 40% हानि पर बेचा जाता है. यदि दोनों का विक्रय मूल्य बराबर
था, तो सस्ते वाद्ययंत्र का मूल्य ज्ञात कीजिये?
बेचा जाता है और दुसरे को 40% हानि पर बेचा जाता है. यदि दोनों का विक्रय मूल्य बराबर
था, तो सस्ते वाद्ययंत्र का मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 3,600 रुपये
(b) 5,600 रुपये
(c) 2,400 रुपये
(d) 3,800 रुपये
(e) 3,500 रुपये
Q11. एक आदमी लागत मूल्य पर 25% के लाभ पर एक टीवी बेचता है. यदि वह विक्रय मूल्य के पर 25%
लाभ पर बेचता, तो अर्जित लाभ लागत मूल्य के 5% से 100 अधिक तक बढ़ जाता. टीवी का लागत
मूल्य ज्ञात कीजिये?
लाभ पर बेचता, तो अर्जित लाभ लागत मूल्य के 5% से 100 अधिक तक बढ़ जाता. टीवी का लागत
मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 11,500 रूपये
(b) 7,000 रूपये
(c) 9,600 रूपये
(d) 8,000 रूपये
(e) 12,000 रूपये
Q12. विशाल 2568 रूपये कीमत वाला एक रेडियो
खरीदने एक दुकान में जाता है. बिक्री कर की दर 7% है. उसने दुकानदार को रेडियो का
मूल्य इस प्रकार कम करने को कहा की सभी कर के साथ वह कुल 2568 रूपये का भुगतान
करें. रेडियो के कीमत में की गयी कमी ज्ञात कीजिये?
खरीदने एक दुकान में जाता है. बिक्री कर की दर 7% है. उसने दुकानदार को रेडियो का
मूल्य इस प्रकार कम करने को कहा की सभी कर के साथ वह कुल 2568 रूपये का भुगतान
करें. रेडियो के कीमत में की गयी कमी ज्ञात कीजिये?
(a) 179.76 रूपये
(b) 170 रूपये
(c) 168 रूपये
(d) 169 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. एक सेवा प्रदाता 54 रुपये में 10
कनेक्शन की दर से कनेक्शन
खरीदता है. और 38रुपये में 6 कनेक्शन की
दर पर बेच देता है. 1120 रूपये का लाभ अर्जित करने के लिए उसे कितने कनेक्शन बेचने
होंगे?
कनेक्शन की दर से कनेक्शन
खरीदता है. और 38रुपये में 6 कनेक्शन की
दर पर बेच देता है. 1120 रूपये का लाभ अर्जित करने के लिए उसे कितने कनेक्शन बेचने
होंगे?
(a) 1480
(b) 1060
(c) 1240
(d)1200
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. एक दुकानदार एक लेख के 450 रूपये के चिह्नित मूल्य पर दो लगातार छूट देता है. दी
गयी पहली छूट 10% है. यदि ग्राहक लेख के लिए 344.25 रुपये का भुगतान करता है. तो
दुसरी छुट ज्ञात कीजिये?
गयी पहली छूट 10% है. यदि ग्राहक लेख के लिए 344.25 रुपये का भुगतान करता है. तो
दुसरी छुट ज्ञात कीजिये?
(a) 12%
(b) 11%
(c) 15%
(d) 10%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. राम अपनी घड़ी को 20% लाभ पर बेचता है. यदि लागत मूल्य और विक्रय
मूल्य प्रत्येक 100 रुपये कम होता है तो लाभ प्रतिशत 5 प्रतिशत बढ़ जाता है. घड़ी का वास्तविक
मूल्य कितना है?
मूल्य प्रत्येक 100 रुपये कम होता है तो लाभ प्रतिशत 5 प्रतिशत बढ़ जाता है. घड़ी का वास्तविक
मूल्य कितना है?
(a) 600 रुपये
(b) 500 रुपये
(c) 550 रुपये
(d) 650 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं