Latest Hindi Banking jobs   »   Puzzles and Seating Arrangement for SBI...

Puzzles and Seating Arrangement for SBI Clerk Prelims: 24th April 2018 in Hindi

प्रिय पाठकों,

Puzzles and Seating Arrangement for SBI Clerk Prelims: 24th April 2018
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

निर्देश (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
आठ मित्र J, K, L, M, N, O, P और Q, एक वृत्ताकार मेज के इर्दगिर्द एक मीटिंग के लिए बैठे हैं। इनमें से प्रत्येक व्यक्ति मीटिंग में पहुचने के लिए विभिन्न प्रकार के वाहनों का प्रयोग करते हैं अर्थात- साइकिल, ट्रक, कार, ट्रेन, स्कूटर, बस, जहाज और हवाई-जहाज लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हों। इनमें से चार व्यक्तियों का मुख मेज के केंद्र की ओर है तथा अन्य चार व्यक्तियों का मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर है। N के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर है तथा इनमें से एक कार का प्रयोग करता है तथा अन्य व्यक्ति ट्रेन का प्रयोग करता है। N, O के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है, जो स्कूटर का प्रयोग करता है। L, O के बायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। जो व्यक्ति कार का प्रयोग करता है वह O के विपरीत बैठा है। जो व्यक्ति ट्रक का प्रयोग करता है, वह O का निकटतम पड़ोसी नहीं है तथा उसका मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर है। J, L के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। J मीटिंग में पहुँचने के लिए न तो जहाज न ही हवाई-जहाज का प्रयोग करता है। जो व्यक्ति जहाज का प्रयोग करता है, वह Q और O का निकटतम पड़ोसी है। K जो ट्रक का प्रयोग नहीं करता है, उसका मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर है। N का मुख मेज के केंद्र की ओर है तथा वह साइकिल का प्रयोग करता है। M का मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर है। M के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख मेज के केंद्र की ओर है। 

Q1. निम्नलिखित में से कौन बस का प्रयोग करता है? 
 (a) Q
(b) J
(c) L
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. निम्नलिखित में से कौन ट्रक का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के दाएँ से चौथे स्थान पर बैठा है? 
 (a) Q
(b) N
(c) P
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. निम्नलिखित में से कौन L के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है? 
 (a) J
(b) K
(c) L
(d) Q
(e) O

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है? 
 (a) J – स्कूटर
(b) K – ट्रेन
(c) P – जहाज
(d) O – कार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन P और J दोनों का एक निकटतम पड़ोसी है? 
 (a) Q
(b) N
(c) M
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।


सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V, एक इमारत में रहते हैं, जिसमें सात तल हैं। वे इमारत के सात विभिन्न तलों पर रहते हैं, लेकिन यह आवशयक नहीं है कि इसी क्रम में हों। इमारत के सबसे निचले तल की संख्या 1 है, उससे ऊपर के तल की संख्या 2 है और इसी प्रकार शीर्ष तल की संख्या 7 है। इन सात व्यक्तियों में से प्रत्येक की अलग-अलग एक भाग्यशाली संख्या है जो 1 से 7 तक है, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हों। P, U के ठीक ऊपर रहता है लेकिन 4 उसकी भाग्यशाली संख्या नहीं है। Q और जिस व्यक्ति की भाग्यशाली संख्या 4 है, इनके बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। जिस व्यक्ति की भाग्यशाली संख्या 6 है, वह उस व्यक्ति के ऊपर एक सम संख्या वाले तल पर रहता है, जिसकी भाग्यशाली संख्या 4 है।  जिस व्यक्ति की भाग्यशाली संख्या 1 है वह V के ठीक ऊपर रहता है।  S, R से ऊपर एक तल पर रहता है। V के लिए 3 भाग्यशाली संख्या नहीं है। T, Q के नीचे एक तल पर रहता है, लेकिन वह सबसे निचले तल पर नहीं रहता है। V उस तल के ठीक नीचे रहता है जिस तल पर T रहता है। जो व्यक्ति तल संख्या-7 पर रहता है उसकी भाग्यशाली संख्या 7 है। जिस व्यक्ति की भाग्यशाली संख्या 2 है और जिस व्यक्ति की भाग्यशाली संख्या 5 है, उनके बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। S के लिए 2 भाग्यशाली संख्या नहीं है। जिन तलों पर Q और T रहते हैं, इनके बीच के तलों पर तीन व्यक्ति रहते हैं। जिस व्यक्ति की भाग्यशाली संख्या 3 है वह U के नीचे एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है।  

Q6. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति की भाग्यशाली संख्या 4 है? 
 (a) R                               
(b) P                 
(c) U 
(d) T                         
(e) Q

Q7. यदि दिया है कि सात व्यक्तियों में से एक महिला है, तो निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति वह नहीं हो सकता है?  
 (a) P
(b) R                   
(c) S
(d) Q                                                     
(e) T
Q8. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति की भाग्यशाली संख्या 1 है? 
 (a) Q                                                   
(b) P                                               
(c) V 
(d) T                                                       
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q9. जिस व्यक्ति की भाग्यशाली संख्या 3 है और जिस व्यक्ति की भाग्यशाली संख्या 5 है, इनके बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?  
 (a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) दो
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q10. कितने व्यक्ति विषम संख्या वाले तलों पर रहते हैं, जिनकी भाग्यशाली संख्या, 2 से विभाजित होती है? 
 (a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d)चार
(e) कोई नहीं 

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए 
P, A, C, H, R, E और T मशहूर मुक्केबाज हैं, जो सात अलग-अलग पहलवानों अर्थात- Q, G, B, S, F, U और D से मुकाबला करते हैं, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हों। कोई भी दो मुक्केबाज समान पहलवानों से मुकाबला नहीं करते हैं। इनमे से प्रत्येक मुक्केबाज सात अलग-अलग स्थानों पर मुकाबले में भाग लेता है अर्थात इंदौर, वडोदरा, जोधपुर, दिल्ली, वाराणसी, आगरा और शिमला लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हों। A का मुकाबला Q के साथ आगरा में है। R, S के साथ मुकाबला करता है लेकिन जोधपुर या वाराणसी में नहीं। F इंदौर में मुकाबला करता है। E वडोदरा में मुकाबला करता है, लेकिन न तो G के साथ न ही D के साथ मुकाबला करता है। P, B के साथ दिल्ली में मुकाबला करता है। D वाराणसी में मुकाबला नहीं करता है। C जोधपुर में मुकाबला करता है तथा T, F के साथ मुकाबला करता है। 

Q11. निम्नलिखित में से कौन शिमला में मुकाबला करता है? 
 (a) H                          
(b) P
(c) R
(d) H or R
(e) इनमें से कोई नहीं  

Q12.निम्नलिखित में से किस पहलवान के साथ H मुकाबला करता है? 
(a) G
(b) S
(c)  F
(d)  B
(e)  इनमें से कोई नहीं 
Q13. निम्नलिखित में से पहलवान-मुक्केबाज-स्थान का कौन सा संयोजन निश्चित रूप से सही है?
 (a) B – A – दिल्ली
(b) G – R – शिमला
(c) D – H – वाराणसी
(d) G – C – वाराणसी
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q14. निम्नलिखित में से कौन वडोदरा में मुकाबला करता है? 
 (a) C
(b) F
(c) T और F दोनों
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. निम्नलिखित में से किस मुक्केबाज के साथ G मुकाबला करता है?  
(a) C              
(b) E
(c) H
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं 



Puzzles and Seating Arrangement for SBI Clerk Prelims: 24th April 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Puzzles and Seating Arrangement for SBI Clerk Prelims: 24th April 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Puzzles and Seating Arrangement for SBI Clerk Prelims: 24th April 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Puzzles and Seating Arrangement for SBI Clerk Prelims: 24th April 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1