Direction (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
सात व्यक्तिP, Q, R, S, T, U और W का साप्ताहिक अवकाश रविवार से शनिवार तक के एक सप्ताह के अलग-अलग दिनों में इस प्रकार होता है कि एक दिन केवल एक ही व्यक्ति का अवकाश होता है, लेकिन इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं है.
R का अवकाश ना तो P के ठीक बाद है और ना ही ठीक पहले. S का अवकाश ना तो सप्ताह के पहले दिन होता है और न ही आखिरी दिन. P के पहले और बाद में समान संख्या में व्यक्तियों का अवकाश होता है. T के पहले किसी का भी अवकाश नहीं है. T और R के बीच साप्ताहिक अवकाश लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, U और S के बीच साप्ताहिक अवकाश लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है. R का अवकाश Q से पहले नहीं है. W का साप्ताहिक अवकाश Q से पहले नहीं है.
Q1. R का अवकाश निम्नलिखित में से किस दिन होता है?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) बृहस्पतिवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. सोमवार को निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का अवकाश होता है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. U के ठीक बाद किसका साप्ताहिक अवकाश है?
(a) P
(b) Q
(c) किसी का नहीं
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. Q के बाद कितने व्यक्तियों का अवकाश हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. एक निश्चित तरीके से, T, मंगलवार से संबंधित है और P, शुक्रवार से संबंधित है, तो Q किससे संबंधित है?
(a) सोमवार
(b) बृहस्पतिवार
(c) शनिवार
(d) रविवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक ही वर्ष के अलग-अलग महीने अर्थात् जनवरी, अप्रैल, जुलाई और सितंबर की या तो 5 या 9 तारीख को कक्षाओं में इस प्रकार भाग लेते हैं, कि महीने की प्रत्येक तारीख को एक कक्षा में केवल एक व्यक्ति भाग लेता है लेकिन इसी क्रम में हो ये आवश्यक नहीं है.
E और B समान महीने में कक्षा में भाग लेते हैं. F और C की कक्षा के बीच तीन कक्षाओं में भाग लिया गया है. H, B के ठीक बाद अपनी कक्षा में भाग लेता है. D अपनी कक्षा में सितम्बर में भाग लेता है. क्रमश: G और H की कक्षाओं के बीच भाग लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, क्रमशः B और D की कक्षाओं के बीच भाग लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है. F जुलाई में कक्षा में भाग नहीं लेता है. B, E के बाद अपनी कक्षा में भाग लेता है. G सितंबर में कक्षा में भाग नही लेता है.
Q6. D निम्नलिखित में से किस तारीख को अपनी कक्षा में भाग लेता है?
(a) 5 जुलाई
(b) 9 सितम्बर
(c) 5 सितम्बर
(d) 5 जनवरी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति 5 सितंबर को अपनी कक्षा में भाग लेता है?
(a) E
(b) B
(c) A
(d) F
(e) इनमें से कोई नही
Q8. E के बाद कक्षा में कितने व्यक्ति भाग लेते हैं?
(a) 5
(b) 4
(c) 6
(d) 3
(e) इनमें से कोई नही
Q9. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन सा व्यक्ति 5 जुलाई को कक्षा में भाग लेता है?
(a) E
(b) A
(c) D
(d) H
(e) इनमें से कोई नही
Q10. G से पहले कितने व्यक्ति कक्षा में भाग लेते हैं?
(a) 5
(b) 4
(c) 7
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिये:
M, N, O, P, Q, R, J और K एक सीधी रेखा में बैठे हैं, लेकिन इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं है. उनमें से कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं, जबकि कुछ उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं.
M के दाईं ओर केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. N, M के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है. N और R के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. R, Q के ठीक दायें बैठा है. Q और K के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. N के दोनों निकटतम पड़ोसी सामान दिशा की ओर उन्मुख हैं. M उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है. O, R के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है. N, M के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. J पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. P, Q के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. J और O दोनों K के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं.
Q11. दी गयी व्यवस्था में कितने व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख हैं?
(a) चार से अधिक
(b) चार
(c) एक
(d) तीन
(e) दो
Q12. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं, और इसलिए एक समूह बनाते हैं. निम्नलिखित में से कौन समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q, R
(b) K, J
(c) N, M
(d) N, J
(e) P, O
Q13. K के संदर्भ में R का स्थान क्या है?
(a) बाएं से दूसरा
(b) दायें से तीसरा
(c) बाएं से तीसरा
(d) दायें से पांचवा
(e) दायें से दूसरा
Q14. निम्नलिखित में से कौन K और Q के ठीक मध्य बैठा है?
(a) N
(b) J
(c) R
(d) Q
(e) O
Q15. N के दाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) K
(b) P
(c) R
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं