पंजाब एंड सिंध बैंक ने हाल ही में जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल I (JMGS I) में लोकल बैंकिंग ऑफिसर (LBO) भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत कुल 750 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. पंजाब एंड सिंध बैंक LBO भर्ती 2025 स्नातकों (Graduates) के लिए बैंकिंग क्षेत्र में एक शानदार करियर बनाने का मौका है.
नोटिफिकेशन के साथ ही पंजाब एंड सिंध बैंक LBO परीक्षा तिथि 2025 की जानकारी भी साझा कर दी गई है., जो उन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो पंजाब एंड सिंध बैंक में LBO के 750 रिक्तियों पर आवेदन करेंगे. इस पोस्ट में आप पंजाब एंड सिंध बैंक LBO भर्ती परीक्षा तिथि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी चेक कर सकते है.
Check This Now:-
Punjab and Sind Bank LBO Exam Date 2025 Out:
पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा इस भर्ती के तहत 750 रिक्तियों को भरा जाएगा. यह भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में करियर बनाने का सुनहरा अवसर है, नीचे दी टेबल में आप पंजाब एंड सिंध बैंक LBO परीक्षा तिथि 2025 देख सकते है-
कार्यक्रम | तिथि |
---|---|
आवेदन शुरू होने की तिथि | 20 अगस्त 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 04 सितंबर 2025 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | सितंबर 2025 (संभावित) |
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि | अक्टूबर 2025 (संभावित) |
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- ऑनलाइन परीक्षा
- स्क्रीनिंग
- पर्सनल इंटरव्यू
- लोकल लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट
- फाइनल मेरिट लिस्ट
पंजाब और सिंध बैंक LBO परीक्षा पैटर्न 2025
LBO परीक्षा में चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार और स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा के तीन चरणों में होगी।
1. ऑनलाइन परीक्षा (लिखित परीक्षा)
Punjab and Sind Bank LBO Exam Pattern 2025 | |||
Section | No. of Qs. | Max. Marks | Duration |
English Language | 30 | 30 | 30 minutes |
Banking Knowledge | 40 | 40 | 30 minutes |
General/ Economy Awareness | 30 | 30 | 30 minutes |
Computer Aptitude | 20 | 20 | 30 minutes |
Total | 120 | 120 | 120 minutes |
2. व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview)
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जो 50 अंकों का होगा। इसमें उम्मीदवारों की संचार कौशल, बैंकिंग ज्ञान और पद के लिए उपयुक्तता का मूल्यांकन किया जाएगा।
Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025 – Related Post |
Punjab and Sind LBO Previous Year Paper in Hindi |
Punjab and Sind Bank LBO Syllabus & Exam Pattern 2025 |