(a) न तो हानि न ही लाभ
(b) 4% लाभ
(c) 4% हानि
(d) 40% लाभ
(e) 40% हानि
Q2. एक वस्तु को 240रु. में बेचने पर एक व्यक्ति को 10% की हानि होती है। उसे इस वस्तु को किस कीमत पर बेचना चाहिए, ताकि इस पर 20% का लाभ प्राप्त हो सके?
(a) 264रु.
(b) 288रु.
(c) 300रु.
(d) 320रु.
(e) 420रु.
Q3. एक वस्तु के विक्रय मूल्य और क्रय मूल्य के बीच अंतर 210रु. है। यदि लाभ प्रतिशत 25 है, तो इस वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?
(a) 950रु.
(b) 1050रु.
(c) 1150रु.
(d) 1250रु.
(e) 1500रु.
Q4. रिचा एक वस्तु को उसके सूचि मूल्य के 4/5 मूल्य में खरीदती है तथा इसे सूचि मूल्य से 20% अधिक पर बेच देती है। रिचा का लाभ प्रतिशत कितना था?
(a) 50%
(b) 40%
(c) 30%
(d) 25%
(e) 35%
Q5. X ने दो वस्तुओं को 4,000रु. प्रत्येक के रूप में बेचा, इस लेन-देन पर उसे न तो हानि न ही लाभ हुआ। यदि एक वस्तु को 25% लाभ पर बेचा गया, तो अन्य वस्तु को कितने प्रतिशत हानि पर बेचा गया?
(a) 25%
(b) 18%
(c) 16.66%
(d) 20%
(e) 22.22%
Q6. एक घर और एक दुकान को प्रत्येक 1 लाख रु. में बेचा गया। इस लेनदेन में, घर की बिक्री के परिमाण स्वरूप 20% की हानि हुई, जबकि दुकान को बेचने के परिणामस्वरूप 20% का लाभ हुआ। इस पूरे लेन-देन के परिणाम स्वरूप क्या हुआ?
(a) न हानि न लाभ
(b) 1/24 लाख रु. का लाभ
(c) 1/12 लाख रु. की हानि
(d) 1/18 लाख रु. की हानि
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. 120 वस्तुओं को बेचने के बाद, एक व्यक्ति को कुल मिलाकर 20 वस्तुओं के विक्रय मूल्य तथा 10 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर लाभ हुआ। इस व्यक्ति का लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(a) 25%
(b) 20%
(c) 40%
(d) 30%
(e) 45%
Q8. 19 वस्तुओं का क्रय मूल्य, 29 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के समान है। हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(a) 35%
(b) 34.48%
(c) 52.63%
(d) 40%
(e) 26.66%
Q9. एक निर्माता को 10% लाभ होता है, थोक-विक्रेता को 15% लाभ होता है तथा फुटकर-विक्रेता को 25% लाभ होता है, तो एक मेज के उत्पादन की लागत ज्ञात कीजिए, जिसका खुदरा मूल्य 1265रु. है?
(a) 1400रु.
(b) 800रु.
(c) 1000रु.
(d) 1200रु.
(e) 900रु.
Q10. एक मशीन को 10% लाभ पर बेचा गया। यदि इसे 80रु. कम मूल्य पर बेचा गया होता, तो इस पर 10% की हानि होती। मशीन का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?
(a) 350रु.
(b) 450रु.
(c) 400रु.
(d) 520 र.
(e) 540रु.
Q11. निकिता 30 कि.ग्रा. चावलों को 9.50रु. प्रति कि.ग्रा. की दर से खरीदती है तथा अन्य 40कि.ग्रा. चावलों को 8.50रु. प्रति कि.ग्रा. की दर से खरीदती है तथा वह चावलों के इन दोनों प्रकारों को मिश्रित करती है। वह इस मिश्रण को प्रति कि.ग्रा. 8.90रु. की दर से बेचती है। इस पूरे लेनदेन में उसका कुल लाभ या हानि ज्ञात कीजिए?
(a) 2रु. की हानि
(b) 5रु. का लाभ
(c) 7रु. की हानि
(d) 7रु. का लाभ
(e) 9रु. की हानि
Q12. एक दूधवाला 630रु. में 70 लीटर दूध खरीदता है तथा इसमें 5 लीटर पानी मिलाता है। यदि वह इस मिश्रण को 9रु. प्रति लीटर की दर से बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(a) 8 1/5%
(b) 7%
(c) 8 2/5%
(d) 7 1/7%
(e) 9%
Q13.एक व्यापारी अपनी वस्तुओं पर 60% अधिक मूल्य अंकित करता है। इसके अतिरिक्त वह अपनी वस्तुओं को बेचते समय 20% कम वजन का प्रयोग करता है। व्यापारी का शुद्ध लाभ कितना है?
(a) 50%
(b) 35%
(c) 45%
(d) 55%
(e) 60%
Q14. एक घड़ी का अंकित मूल्य 1600रु. है। दुकानदार अपने ग्राहक को 10% और x% की दो क्रमागत छूट देता है। यदि ग्राहक घड़ी के लिए 1224रु. का भुगतान करता है, तो x का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
(e) 30
Q15. एक इलेक्ट्रिक इस्त्री का अंकित मूल्य 690रु. है। दुकानदार 10% की छूट देता है और 8% लाभ अर्जित करता है। यदि वह कोई छूट नहीं देता, तो उसका लाभ प्रतिशत कितना होता?
(a) 20%
(b) 24%
(c) 25%
(d) 28%
(e) 36%