Latest Hindi Banking jobs   »   Professional Knowledge Quiz for IBPS SO...

Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017

Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
निर्देश (1-5) : नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक शब्द या वाक्यांश दिया गया है
और उसके नीचे चार विकल्प
(a), (b),  (c) और (d) दिए गए हैं जो
उस शब्द या वाक्यांश के लिए एक शब्द है। आपको उस शब्द या वाक्यांश के लिए एक सर्वाधिक
उपयुक्त शब्द का चयन करना है। यदि चारों विकल्पों में से कोई भी उपयुक्त नहीं है
तो उत्तर
(e) अर्थात उपरोक्त में से कोई नहीं’,
दीजिए।
 
Q1. जो धन का
दुरूपयोग करता हो
(a) ऐय्याश
(b) धनी
(c) अपव्ययी
(d) रईस
(e) उपरोक्त में से
कोई नहीं

Q2. जिसे जाना न जा
सके
(a) अनजाना
(b) अज्ञेय
(c) रहस्य
(d) अपौरुषेय
(e) उपरोक्त में से
कोई नहीं
Q3. जो कुछ न जानता
हो
(a) अज्ञ
(b) अंजान
(c) नासमझ
(d) अनपढ़
(e) उपरोक्त में से
कोई नहीं
Q4. जो सबसे आगे
रहता हो
(a) अग्रगण्य
(b) अग्रणी
(c) दोनों (a) और (b)
(d) नायक
(e) उपरोक्त में से
कोई नहीं
Q5. जिसका इलाज न हो
सके
(a) बेइलाज
(b) दुरूह
(c) अप्राप्य
(d) असाध्य
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

निर्देश (06-10) : प्रत्येक
प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें।

Q6. भाषा के आधार पर भारतीय
राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष में किया गया 
?
(a) 1952
(b) 1953
(c) 1954
(d) 1956
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. भारत के संविधान में किस भाषा
को राजभाषा माना गया है 
?
(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(c) अवधी
(d) देवनागरी
(e) 1 और 2
Q8. हिंदी को संविधान के किस
अनुच्छेद में राजभाषा माना गया है 
?
(a) 343 (1)
(b) 343 (2)
(c) 343 (3)
(d) 344
(e) 345
Q9. हिंदी की लिपि हैः
(a) सिंधी
(b) देवनागरी
(c) मराठी
(d) गुरुमुखी
(e) अरबी
Q10. भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस
राज्य का गठन हुआ
?
(a) पंजाब
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश
निर्देश (11-15) : नीचे दिए गए
प्रत्येक प्रश्न में अंग्रेजी का एक वाक्य या वाक्य खण्ड दिया गया है और उसके नीचे
(a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा उस
अंग्रेजी वाक्य के चार हिन्दी अनुवाद दिए गए हैं जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और
उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में
दिखलाना है; अगर कोई भी रूपांतर सही नहीं है तो उत्तर
(e) अर्थात
इनमें से कोई नहीं होगा।
Q11. For the vacant post of engineer in the
company, the last date of application has been extended by 15 days.
(a) कम्पनी में इंजीनियर के रिक्त
पद हेतु आवेदन की अंतिम तिथि
15 दिन बढ़ा दी गई है।
(b) कम्पनी में इंजीनियर के रिक्त
पद हेतु निवेदन की अंतिम तिथि
15 दिन बढ़ा दी गई है।
(c) कम्पनी में इंजीनियर के रिक्त
पद हेतु आवेदन की अंतिम तिथि
15 दिन तय की गई है।
(d) कंपनी में इंजीनियर के पद
हेतु आवेदन की अंतिम तिथि
15 दिन बढ़ा दी गई है।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. In India every person loves his or her
mother tongue.
(a) भारत में प्रत्येक व्यक्ति
अपनी माता की भाषा को प्यार करता है।
(b) भारत में प्रत्येक व्यक्ति
अपनी मातृभाषा को प्यार करता है।
(c) भारत में प्रत्यके भारतीय
अपनी मातृभाषा को प्यार करता है।
(d) भारत में सभी व्यक्ति अपनी
मातृभाषा को प्यार करते हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. For the post of teachers the information
of interview was sent by the office to candidates through registry.
(a) कार्यालय द्वारा अध्यापकों के
पद हेतु साक्षात्कार की सूचना अभ्यर्थियों को रजिस्ट्री के द्वारा भेजी गई।
(b) कार्यालय द्वारा अध्यापकों के
पद हेतु साक्षात्कार की सूचना अभ्यर्थियों को रजिस्ट्री के द्वारा भेजी जा सकती
है।
(c) कार्यालय से अध्यापकों के पद
हेतु साक्षात्कार की सूचना उम्मीदवारों को रजिस्ट्री से भेजी गई।
(d) कार्यालय से अध्यापकों के पद
हेतु साक्षात्कार की सूचना उम्मीदवारों को रजिस्ट्री की गई।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. On 26th January a cultural programme was organised
at India Gate.
 
(a) 26 जनवरी के दिन इंडिया गेट पर एक सामूहिक
कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
(b) 26 जनवरी के दिन इंडिया गेट पर एक सांस्कृतिक
कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
(c) 26 जनवरी के दिन इंडिया गेट पर एक सांस्कृतिक
कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
(d) 26 जनवरी के दिन इंडिया गेट पर एक सांस्कृतिक
कार्यक्रम का नियोजन किया गया।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. Only those students who have completed 6
months training course can apply for this post.
(a) जिन छात्रों ने अपना 6 माह का
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है वे ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
(b) जिन छात्रों ने अपना 6 माह का
निरीक्षण पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है वे ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
(c) जिन छात्रों ने अपना 6 माह का
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है वे ही इस पद के लिए निवेदन कर सकते हैं।
(d) जिन छात्रों ने अपना 6 माह का
प्रशिक्षण किया है वे ही इस पद के लिए प्रतिवेदन कर सकते हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं
हल
S1 Ans. (c)
S2 Ans. (b)
S3 Ans. (a)
S4 Ans. (c)
S5 Ans. (d)
S6 Ans. (d)
S7 Ans. (a)
S8 Ans. (a)
S9 Ans. (b)
S10 Ans. (d)
S11 Ans. (a)
S12 Ans. (b)
S13 Ans. (a)
S14 Ans. (c)

S15 Ans. (a)

Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1