Latest Hindi Banking jobs   »   Professional Knowledge Quiz for IBPS SO...

Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017


Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

निर्देश (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में
एक हिन्दी का वाक्य या वाक्य खण्ड दिया गया है और उसके नीचे
(a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा उस हिन्दी वाक्य के चार
अंग्रेजी अनुवाद जिनमें से कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे
पहचानना है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दिखलाना है अगर कोई भी
रूपांतर सही नहीं है तो उत्तर
(e) अर्थात् इनमें से कोई नहीं होगा

Q1. गरीबी उन्मूलन की कई योजनाएँ
शुरू की गई हैं।
(a) Several schemes of poverty eradication has been initiated
(b) Several scheme of poverty eradication had been initiated
(c) Several schemes of poverty eradication have been initiated
(d) Several schemes of poverty eradication are initiated
(e) None of these
Q2. भारत की तरक्की में बैंकों का
महत्वपूर्ण योगदान है।
(a) There is significant contribution of banks in the development
of India
(b) There are significant contributions of a bank in India’s
development
(c) There are significantly contributions of banks in India
(d) India has contributed greatly in the development of banks
(e) None of these
Q3. हमें भारतीय बैंकिग व्यवस्था
पर गर्व होना चाहिए।
(a) We should pride of Indian banking system
(b) Indian banking system gives us pride
(c) We should be proud of Indian banking system
(d) We should proud of Indian banking system
(e) None of these 
Q4. भारतीय स्टेट बैंक की भारत
में हजारों शाखाएँ हैं।
(a) State Bank of India has a thousand branches in India
(b) State Bank of India have thousand branches all over India
(c) There are thousands of branches of State Bank of India all over
India
(d) There are thousands of branches of State Bank of India all out
in India
(e) None of these
Q5. भारत सरकार बैंकिग व्यवस्था
को सुदृढ़ करने के लिए कई कदम उठाती है।
(a) The government of India takes several steps to strengthen the
banking system 
(b) The India Government takes several steps to strengthen the
banking system
(c) The Indian Government take step to make strong the banking
system
(d) The Indian Governments take steps of strengthening the banking
system
(e) None of these
निर्देश (6-10): नीचे दिए गए प्रत्यके प्रश्न में
एक अंग्रेजी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे
(a), (b), (c) और (d) क्रमांकों द्वारा हिन्दी वाक्य जो उस
अंग्रेजी वाक्य का हिन्दी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में
दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो उत्तर
(e) दीजिए
, अर्थात् इनमें से
कोई नहीं
।  

Q6. The cleaner was instructed that sanitary
inspector will come for inspection on Monday.
(a) सफाईकर्मी को कहा गया था कि स्वास्थ्य प्रशिक्षक
प्रशिक्षण हेतु सोमवार तक आएंगे।
(b) सफाई कर्मी को कहा गया था कि स्वास्थ्य निरीक्षक
निरीक्षण हेतु सोमवार को आएंगे। 
(c) सफाई कर्मी को कहा गया था कि सफाई निरीक्षक
निरीक्षण करने के लिए सोमवार को आयेंगे।
(d) सर्वेक्षण कर्मी को कहा गया था कि सफाई निरीक्षक
निरीक्षण के लिए सोवार तक आंएगे।
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q7. There are the local institutions like Gram
Panchayats or Municipal Corporation who normally conduct the Balwari or
Anganwari kendras.
(a) ग्राम पंचायतों या नगर समितियों जैसी स्थायी
संस्थाएं ही प्रायः बालवाड़ी एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन करती हैं।
(b) ग्राम पंचायतों या नगर पालिकाओं जैसी स्थानीय
संस्थाएँ ही प्रायः बालवाड़ी एवं आगंनवाड़ी केन्द्रों का संचालन करती हैं।
(c) ग्राम पंचायतों या नगर समितियों जैसी स्थायीय
संस्थाएं ही मुख्यतः बालवाड़ी एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन करती हैं।
(d) ग्राम पंचायतों या नगर पालिकाओं जैसी स्थायी
संस्थाएं ही मुख्यतः बालवाड़ी एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्वहन करती हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं 
 Q8. The landlords were involved in recovery of
‘Lagan from the villagers.
(a) जमींदार गांववासियों से लगान वापिस लिया करते थे।
(b) जमींदार किसानों को लगान वापसी किया करते थे।
(c) जमींदार गांवों के लोगों से लगान वसूली किया करते थे।
(d) जमींदार किसानों से लगान वसूला करते थे।
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q9. Fourth class Government Employee receives
both uniform allowance and stiching allowance annually.
(a) चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी को वर्दी भत्ता
और सिलाई भत्ता दोनों सालाना मिलता है।
(b) चतुर्थ कक्षा पास सरकारी कर्मचारी को वर्दी
भत्ता तथा सिलाई भत्ता साल भर मिलता है।
(c) चतुर्थ श्रेणी सरकारी अधिकारी को वर्दी भत्ता
तथा सिलाई भत्ता सालाना मिलता है।
(d) चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारियों को सालाना
वर्दी भत्ता तथा सिलाई भत्ता दिया जाता है।
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q10. Many educated people in our country are
unemployed.
(a) हमारे देश के अधिकतर शिक्षित युवा बेरोजगार हैं।
(b) हमारे देश के अधिकतम शिक्षित लोग कामगार हैं।
(c) हमारे देश के बहुत से युवा बेरोजगार हैं।
(d) हमारे देश में बहुत सारे पढ़ेलिखे लोग बेरोजगार हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं 
निर्देश (11-15): नीचे
प्रत्येक प्रश्न में
(a), (b), (c) और (d)  क्रमांक में चार शब्द दिए गए हैं
जिनमें से एक में वर्तनी संबंधी त्रुटि हो सकती है। उस त्रुटियुक्त शब्द का
क्रमांक ही आपका उत्तर होगा यदि चारों शब्दों की वर्तनी सही है तो दीजिए
(e)
अर्थात् सभी सही हैं। 
Q11.
(a) अर्धांगीनी
(b) अलंबुषा
(c) अलगौझा
(d) अलवाँती
(e) अर्धित
Q12.
(a) गोस्वामी
(b) चोलकि
(c) खासियत
(d) जीरी
(e) जीवंतिका
Q13.
(a) विभूषित
(b) सीमंतिनी
(c) हरीतिमा
(d) झिरझीरा
(e) कंचिका
Q14.
(a) हाजिरी
(b) सौरिक
(c) श्रयन
(d) शौनिक
(e) लालुका
Q15.
(a) यवनिका
(b) मुलेठी
(c) भूतायन
(d) वारींद्र
(e) प्राविण्य
Solution

Ans1(c)
Ans2(a)
Ans3(c)
Ans4(c)
Ans5(a)
Ans6(c)
Ans7(b)
Ans8(c)
Ans9(a)
Ans10(d)
Ans11(a)
Ans12(b)
Ans13(d)
Ans14(c)
Ans15(e)
                      Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1  Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1