Latest Hindi Banking jobs   »   Problems on Ages in Hindi for...

Problems on Ages in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,
Problems on Ages in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Problems on Ages for IBPS Clerk Mains 2017

यदि आप बैंक या बीमा क्षेत्र में किसी नौकरी के इच्छुक हैं, तो Quantitative Aptitude (समय और दुरी)एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करनी चाहिए. इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है.
Q1. 14 व्यक्तियों के समूह की औसत आयु 27 वर्ष और 9 महीने है. 42 वर्षीय आयु वाले दो व्यक्ति, समूह छोड़ देते है. समूह में शेष व्यक्तियों की औसत आयु कितनी होगी?
(a) 26.875 वर्ष
(b) 26.25 वर्ष
(c) 25.375 वर्ष
(d) 25 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. कुछ पुरुषों और 15 महिलाओं की औसत आयु 18 वर्ष है. 15 महिलाओं की आयु का योग 240 वर्ष है और पुरुषों की औसत आयु 20 वर्ष है. पुरुषों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 8
(b) 7
(c) 10
(d) 15
(e) इनमे से कोई नहीं

Q3. अरुण और दीपक की वर्तमान आयु के बीच का अंतर 14 वर्ष है. सात वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात क्रमशः 5: 7 था. दीपक की वर्तमान आयु कितनी है?  
(a) 49 वर्ष
(b) 42 वर्ष
(c) 63 वर्ष
(d) 35 वर्ष
(e) 56 वर्ष

Q4. रिया और एबी की वर्तमान आयु का योग 48 वर्ष है. आज एबी श्वेता से 4 वर्ष बड़ा है. रिया और श्वेता की वर्तमान आयु का संबंधित अनुपात 4: 7 है. दो साल पहले एबी की आयु कितनी थी?
(a) 32 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 34 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं

Q5. मां और बेटी की वर्तमान आयु का संबंधित अनुपात 7: 1 है. चार वर्ष पहले उनकी आयु का संबंधित अनुपात 19: 1 था. चार वर्ष बाद माँ की आयु कितनी होगी?
(a) 42 वर्ष
(b) 38 वर्ष
(c) 46 वर्ष
(d) 36 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं

Q6. रंजना और राखी की वर्तमान आयु का क्रमशः अनुपात 15: 17 हैं. 6 वर्ष बाद, रंजना और राखी की आयु के बीच का अनुपात 9: 10 होगा. 6 वर्ष बाद रंजना की आयु कितनी होगी? 
(a) दिए गये विकल्पों में से अन्य
(b) 40 वर्ष
(c) 34 वर्ष
(d) 30 वर्ष
(e) 36 वर्ष

Q7. सुलेखा और अरुनीमा की आयु का क्रमशः अनुपात 9: 8 है. 5 वर्षों के बाद उनकी आयु का अनुपात 10: 9 होगा. उनकी आयु के बीच का अंतर (वर्षों में) कितना है?  
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 7 वर्ष
(e) 8 वर्ष

Q8. एक लड़के से उसके दोस्त ने उसकी आयु पूछी तो लडके ने कहा, ‘जब आप मेरी आयु के 25 गुना में से मेरी आयु के वर्ग के दोगुने को घटाते हैं तो प्राप्त संख्या तुम्हारी आयु की तीन गुणा होगी’यदि दोस्त की आयु 14 है, तो लड़के की आयु कितनी है?
(a) 28 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 25 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. यदि P और R की आयु को Q की आयु की के दोगुने में जोड़ा जाता है तो उनकी आयु का कुल योग 59 हो जाता हैं. यदि Q और R की आयु को P की आयु के तीगुने में जोड़ा जाता है, तो कुल आयु 68 वर्ष हो जाती हैं और यदि P की आयु को Q की आयु के तीगुने और R की आयु के तीगुने में जोड़ा जाता है तो, कुल 108 प्राप्त होता है.P की आयु कितनी है?
(a) 19 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 17 वर्ष
(d) 12 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं

Q10. यदि श्याम की वर्तमान आयु से 6 वर्ष घटाये जाते हैं और शेष को 18 से विभाजित किया जाता है, तो उसके पोते अनुप की वर्तमान आयु प्राप्त होती है. यदि अनूप की आयु 5 वर्षीय महेश की आयु से 2 वर्ष कम है, तो श्याम की आयु कितनी है?
(a) 48 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 84 वर्ष
(d) 96 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं

Q11.आठ लोगों के संयुक्त परिवार के सदस्यों की आयु का योग 231 वर्ष है. तीन वर्ष बाद, एक सदस्य का 60 वर्ष की आयु में निधन हो जाता है और उसी समय एक बच्चे का जन्म होता है. और तीन वर्ष बाद, एक और सदस्य का निधन 60 वर्ष की आयु में होता है, और उसी समय एक बच्चे का जन्म होता है . अब इस आठ सदस्यीय संयुक्त परिवार की वर्तमान औसत आयु लगभग कितनी है?
(a) 22 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 23 वर्ष
(e) 24 वर्ष

Q12. पिता की आयु मां से 5 वर्ष अधिक है और मां की आयु बेटी की आयु की तीगुनी है. बेटी की आयु 10 वर्ष है. बेटी का जन्म होने पर पिता की आयु कितनी थी?
(a) 20 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष
(e) 36 वर्ष

Q13. मां और उसके 6 बच्चों की औसत आयु 12 वर्ष है, यह 5 वर्ष कम हो जाती है यदि उसकी मां की आयु को शामिल नही किया जाता है . माँ की आयु कितनी है?
(a) 42 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 48 वर्ष
(d) 50 वर्ष
(e) 55 वर्ष

Q14. एक पिता की वर्तमान आयु का तिगुना उसके बेटे की वर्तमान आयु के आठ गुना के बराबर है. आठ वर्ष बाद पिता की आयु उसके बेटे की आयु की दोगुनी होगी. उनकी वर्तमान आयु कितनी हैं?
(a) 35, 15
(b) 32, 12
(c) 40, 15
(d) 27, 8
(e) इनमे से कोई नहीं

Q15. सरीता और गौरी की वर्तमान आयु का गुणनफल 320 है. अब से आठ वर्ष बाद, सरिता की आयु गौरी की आयु की तीन गुणा होगी जब गौरी के जन्म के समय सरिता की आयु कितनी थी?
(a) 40 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 48 वर्ष
(d) 36 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं



 Problems on Ages in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1    Problems on Ages in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
You may also like to Read: