Pradhan Mantri TB Mukt Bharat Abhiyan in Hindi: भारत को टीबी मुक्त करने के लिए आज से पूरे देश में विशेष अभियान ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (Pradhan Mantri TB Mukt Bharat Abhiyan)’ की शुरुआत की जाएगी। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Droupadi Murmu) और प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) इस अभियान की शुरुआत करेंगे। ‘टीबी मुक्त राष्ट्र’ (TB Free Nation) बनाने की दिशा में भारत सरकार की ये बड़ी पहल है।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (Pradhan Mantri TB Mukt Bharat Abhiyan)
भारत को टीबी मुक्त करने के लिए आज से पूरे देश में विशेष अभियान टीबी फ्री इंडिया कैम्पेन ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (Pradhan Mantri TB Mukt Bharat Abhiyan)’ की शुरुआत होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President of India Draupadi Murmu) और पीएम मोदी (PM Modi) इस अभियान की शुरुआत करेंगे। ‘टीबी मुक्त राष्ट्र (TB Free Nation)’ बनाने की दिशा में भारत सरकार की ये बड़ी पहल है। इसके लिए सरकार अब राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के राज्यपालों और उपराज्यपालों (Governors and Lieutenant Governors) को भी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी देने का फैसला किया है। टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए राज्यपाल और उपराज्यपाल को ‘निक्षय दूत/मित्र’ बनाया जाएगा। इस अभियान के तहत टीबी के नियंत्रण में सामुदायिक भागादारी बढ़ाने के लिए 9 लाख रोगियों को आम लोगों, ग़ैरसरकारी संगठनों, कंपनियों सहित कई अन्य समूहों से गोद लेने का अह्वान किया जाएगा।
लक्ष्य
टीबी मरीजों की देखभाल के लिए आगे आने वाले लोगों और संस्थानों को ‘निक्षय मित्र’ कहा जाएगा। वे जिलों, प्रखंडों या यहां तक कि एक रोगी को भी गोद ले सकते हैं और उन्हें ठीक होने में मदद करने के लिए पोषण और इलाज में सहायता प्रदान कर सकते हैं। वर्ष 2030 के SDG (सतत विकास लक्ष्य) लक्ष्य से 5 साल पहले देश से बीमारी को ख़त्म करने के लिए मार्च 2018 में दिल्ली एंड टीबी समिट में दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्पष्ट आह्वान के अनुरूप, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को वर्चुअली इस अभियान का शुभारंभ करेंगी।
More Links:
Startup India Seed Fund Scheme