OICL अससिस्टेंट स्कोर कार्ड 2026 को ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने 28 जनवरी 2026 को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने OICL Assistant भर्ती परीक्षा 2025–26 में भाग लिया था, वे अब अपना सेक्शन-वाइज अंक, कुल स्कोर और क्वालिफाइंग स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 500 अससिस्टेंट पदों पर नियुक्ति की जानी है। स्कोर कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अपने प्रदर्शन की स्पष्ट जानकारी मिल गई है।
OICL अससिस्टेंट स्कोर कार्ड 2026 भर्ती प्रक्रिया का एक अहम चरण है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कोर कार्ड को ध्यानपूर्वक जांचें और भविष्य के लिए इसकी एक प्रति सुरक्षित रखें।
यह स्कोर कार्ड उम्मीदवारों को अपनी ताकत, कमजोरियां और क्वालिफाइंग स्थिति समझने में मदद करता है, जो आने वाली इंश्योरेंस और बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी है।
यहां OICL अससिस्टेंट स्कोर कार्ड 2026 में देखें सेक्शन-वाइज अंक, कुल स्कोर, क्वालिफाइंग स्टेटस और डायरेक्ट डाउनलोड लिंक
OICL अससिस्टेंट स्कोर कार्ड 2025–26 डाउनलोड लिंक (एक्टिव)
OICL अससिस्टेंट स्कोर कार्ड 2025–26 का डाउनलोड लिंक अब एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि की मदद से स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
OICL Assistant Score Card 2025-26: Click here to Download
OICL अससिस्टेंट स्कोर कार्ड 2026 कैसे चेक करें?
- OICL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- Recruitment / Careers सेक्शन खोलें
- “OICL अससिस्टेंट स्कोर कार्ड 2026” लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड / DOB दर्ज करें
- स्कोर कार्ड देखें, डाउनलोड करें और सेव करें
OICL अससिस्टेंट स्कोर कार्ड 2026 क्यों है जरूरी?
- यह पुष्टि करता है कि उम्मीदवार चयन के अगले चरण के लिए योग्य है या नहीं
- सेक्शन-वाइज परफॉर्मेंस एनालिसिस में मदद करता है
- कट ऑफ से तुलना कर वास्तविक स्थिति समझने में सहायक
OICL अससिस्टेंट स्कोर कार्ड 2025–26 में दी गई जानकारी
- उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
- सेक्शन-वाइज प्राप्त अंक
- कुल अंक (Overall Marks)
- क्वालिफाइंग स्टेटस
- कैटेगरी-वाइज कट ऑफ



आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स कट ऑफ 2...
IBPS RRB Clerk Score Card 2025 (Out) Soo...
IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड 2025-26 जारी, ऐ...



