Latest Hindi Banking jobs   »   Numerical Ability for SBI Clerk Exam:...

Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 10th April (In Hindi)

प्रिय छात्रों,

Numerical Ability for SBI Clerk Prelims Exam 2018
Numerical Ability for SBI Clerk Prelims 2018
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Q1.  एक दुकानदार एक वस्तु अंकित मूल्य पर 20% छूट देकर 750 रुपये में बेचता है और क्रय मूल्य पर 40% लाभ प्राप्त करता है। यदि वह छूट नहीं देता तो उसका लगभग लाभ प्रतिशत कितना होता?
(a) 77%
(b) 85%
(c) 60%
(d) 70%                 
(e) 75%

Q2. यदि वृत्त का क्षेत्रफल 616 वर्ग सेमी है, तो वृत्त के समान त्रिज्या वाले गोलार्ध का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। 
(a) 1848 वर्ग सेमी
(b) 1648 वर्ग सेमी
(c) 2218 वर्ग सेमी
(d) 1808 वर्ग सेमी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. नल A 10 घंटे में टंकी भरता है और B इसे 15 घंटे में भर सकता है। दोनों नल एक साथ खोले जाते हैं। कुछ समय बाद नल B बंद कर दिया जाता है और पूरी टंकी भरने में 8 घंटे का समय लगता है। नल B कितने घंटे बाद बंद किया जाता है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(e) 7

Q4. एक बैरल में वाइन और पानी का मिश्रण 3:1 के अनुपात में है। मिश्रण में से कितना अंश निकालकर पानी से प्रतिस्थापित किया जाए कि बैरल में वाइन और पानी का  परिणामी मिश्रण 1:1 के अनुपात में हो? 
(a) 1/4
(b) 1/3
(c) 2/3
(d) 3/2
(e) 3/5

Q5. आदित्य और अंशुमन एक व्यवसाय शुरू करते हैं और क्रमशः 52,500 रुपये और 75,000 रुपये का निवेश करते हैं। वर्ष के अंत वे निर्णय लेते हैं कि लाभ का 50% उनमें बराबर बंटा जाएगा और शेष को पूंजी के अनुपात में बांटा जाएगा। यदि वे सम्पूर्ण लाभ पूंजी अनुपात में बाँटते हैं, तो आदित्य को 2,250 रुपये कम प्राप्त होते हैं। कुल लाभ राशि ज्ञात कीजिए 
(a) 46,000 रूपये
(b) 51,000 रूपये
(c) 49,000 रूपये
(d) 51,650 रूपये
(e) 48,450 रूपये

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में दो समीकरण दिए गए हैं, आपको उन समीकरणों को हल करना है और उत्तर देना है.
(a). यदि x ≥ y 
(b). यदि x > y
(c). यदि x ≤ y
(d). यदि x < y
(e). यदि x = y या इन दोनों के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है

Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 10th April (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Directions (11-15): What will come in place of question mark (?) in the following number series? 
Q11. 12, 12, 18, 36, 90, 270, ?
(a)  853
(b)  820
(c)  945
(d)  980
(e)  720


Q12. 15, 30, ?, 40, 8, 48
(a) 10
(b) 12
(c) 18
(d) 20
(e) 30


Q13. 879, 536, ?, 195, 131, 104
(a) 250
(b) 296
(c) 315
(d) 385
(e) 320


Q14. 588, 563, 540, 519, ?, 483, 468
(a) 500
(b) 496
(c) 494
(d) 490
(e) 538


Q15. 33, 39, 57, 87, 129, ?
(a) 183
(b) 177
(c) 189
(d) 199
(e) 159




Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 10th April (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1     Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 10th April (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1    
Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 10th April (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_7.1
     You may also like to Read:
Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 10th April (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_8.1