Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए पांच तीन अंकीय संख्याओं पर आधारित हैं:
583 659 427 361 416
Q1. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी तीन अंकीय संख्याओं को संख्या के भीतर ही आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्न में से चौथी सबसे छोटी संख्या कौन सी होगी?
(a) 583
(b) 659
(c) 427
(d) 361
(e) 416
Q2. यदि प्रत्येक संख्या में पहले अंक को तीसरे अंक के साथ प्रतिस्थापित कर दिया जाए, दूसरे को पहले अंक एक साथ और तीसरे अंक को दूसरे अंक के साथ प्रतिस्थापित कर दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 583
(b) 659
(c) 427
(d) 361
(e) 416
Q3. यदि प्रत्येक संख्या के पहले और तीसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए तो इस प्रकार निर्मित कितनी संख्याएं 2 से पूर्णत: विभाज्य होंगी?
(a) कोई नही
(b) तीन
(c) तीन से अधिक
(d) एक
(e) दो
Q4. यदि दूसरी सबसे बड़ी संख्या का पहला अंक दूसरी सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से विभाजित किया गया है तो परिणाम क्या होगा?
(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 2
(e) 1
Q5. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और दूसरे दोनों अंक जोड़े गए हैं और फिर तीसरे अंक को उस योग से घटाया जाए तो निम्न में से कौन सी सबसे बड़ी परिणामी संख्या होगी?
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 8
(e) 10
Q6. निम्न में से कौन सा अंक बाईं छोर से 12 वें के दायें 9 वें स्थान पर है?
(a) 4
(b) 7
(c) 5
(d) 6
(e) इनमे से कोई नही
Q7. निम्न में से कौन सा अंक बाएं छोर से 22वें और दायें छोर से 10वें के ठीक मध्य में है?
(a) 9
(b) 4
(c) 5
(d) 6
(e) इनमे से कोई नही
Q8. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक सम संख्या है:
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q9. बाएं छोर से और दाएं छोर से 3, 9वें, 15वें अंकों के योग के मध्य कितना क्या अंतर है?
(a) 16
(b) 14
(c) 15
(d) 13
(e) इनमे से कोई नही
Q10. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी सम संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक सम संख्या और ठीक बाद एक विषम संख्या है?
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) चार से अधिक
(i) यदि पहला अंक विषम है और अंतिम अंक सम है, तो पहले और अंतिम अंक के कोडों को आपस में बदला जाएगा
(ii) यदि पहला और अंतिम अंक दोनों सम संख्या है, तो दोनों को अंतिम अंक के निर्धारित कोड के रूप में कूटित किया जाएगा
(iii) यदि पहला और अंतिम अंक विषम हैं, तो दोनों को पहले अंक के निर्धारित कोड के रूप में कूटित किया जाएगा