Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS...

Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam

Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Directions(1-5)
दी गयी जानकारी का सावधानीपूर्वक
अध्ययन कीजिये तथा दिए हुए प्रश्नों का उत्तर दीजिये
:

एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली
एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे
निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित
, इनपुट और पुनर्व्यवस्था
चरणों का एक उदाहरण हैं
Input:
 96 gain 63 forest 38 78 deep house
Step I:
deep 96 gain 63 forest 38 78 house
Step II:
deep 38 96 gain 63 forest 78 house
Step III:
deep 38 forest gain 96 63 78 house
Step IV:
deep 38 forest 63 gain 96 78 house
Step V:
deep 38 forest 63 gain 78 96 house
Step VI:
deep 38 forest 63 gain 78 house 96
चरण VI उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है. उपरोक्त चरणों
में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार
, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये
गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
1. Input:
train 59 47 25 over burden 63 sky.
निम्नलिखित में से
कौन सा चरण अंतिम है
 (a) VI
(b) V
(c) IV
(d) VII
(e) इनमे से कोई नहीं
2. Input:
service 46 58 96 over there desk 15
इनमे से कौन सा चरण
VI है?
(a) desk
15 over service 46 58 96 there
(b) desk
15 over 46 service there 58 96
(c) desk 15
over 46 service there 58 96
(d) desk
15 over 46 service 58 96 there
(e) इनमे से कोई चरण नहीं है
3. Step II
of an input is:
below  12 93 house floor 69 57 task
निम्नलिखित में से
कौन सटीक इनपुट है
?
(a) 93
house 69 57 below task floor 12
(b) 93
house below 69 57 task floor 12
(c) 93
house floor 69 57 task below 12
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)  इनमे से कोई नहीं
4. Step
III of an input is : 
art 24 day
83 71 54 star power 
निम्नलिखित में से
कौन सा चरण अंतिम है
?
(a) V
(b) VIII
(c) IX
(d) VII
(e) इनमे से कोई नहीं
5. Step II
of an input is :
cold 17
wave 69 never desk 52 43
व्यवस्था को पूर्ण
करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है
?
(a) छ:
(b) पांच
(c) चार 
(d)तीन
(e)इनमे से कोई नहीं
6. यदि 35 से 70 के मध्य वे संख्याएं जो 5 से विभाज्य हैं और जिन संख्याओं में एक अंक 5 है उन्हें 35 से 70 के मध्य से हटा दिया जाये तो कितनी संख्याएं शेष बचेंगी?
(a)
 23
(b) 21
(c) 20
(d) 24
(e) इनमे से कोई नहीं
7. यदि ‘÷’ का अर्थ ‘+’, ‘-’ का अर्थ ‘×’, ‘×’ का अर्थ ‘÷’ तथा ‘+’ का अर्थ ‘-’,तो 30-16×12÷24+8= ?
(a) 57
(b) 56
(c) 81/7
(d) 22/3
(e)इनमे से कोई नहीं
Directions(8-13): दी गयी जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए हुए प्रश्नों
का उत्तर दीजिये
.
छ: व्यक्ति—A,
B, C, D, E तथा F—एक छ: मंजिला ईमारत में अलग-अलगमंजिल पर रहते है( इनमे पहला ताल पहली मंजिल है तथा सबसे उपर की
मजिल छठी मंजिल है
). उनमें
से प्रत्येक अलग- अलग व्यवसाय से सम्बंधित है अर्थात
, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आर्किटेक्ट, पत्रकार और शिक्षक. D एक वकील है तथा न तो वह दूसरी मंजिल पर रहता है
और न ही पांचवी मंजिल पर रहता है
. B न तो आर्किटेक्ट है और न ही पत्रकार है परन्तु
वह छठी मंजिल पर रहता है
. पत्रकार, आर्किटेक्ट के नीचे तल पर नहीं
रहता है परन्तु इंजिनियर के तल के नीचे रहता है
.  अध्यापक
या तो पहले तल पर रहता है या चौथे तल पर रहता है
. E , विषम संख्या वाले ताल पर नहीं रहता हैवह व्यक्ति जो चौथे तल पर रहता है वो या तो पत्रकार है या आर्किटेक्ट है. या तो C या F इंजिनियर है.
डॉक्टर सबसे उपर की मंजिल पर रहता है.
Q8. यदि F ,पहली मंजिल पर रहता है,  तो C
 किस व्यवसाय से सम्बंधित है?
(a) वकील
(b) इंजिनियर
(c) अध्यापक
(d) आर्किटेक्ट
(e) निर्धारित नहीं किया
जा सकता
Q9. तीसरे तल पर कौन
रहता है
?
(a) इंजिनियर
(b) वकील
(c) डॉक्टर
(d) आर्किटेक्ट
(e) अध्यापक
Q10. इनमे से कौन सा
युग्म सत्य है
?
(a) C–अध्यापकतल 1
(b) D–वकीलतल 5
(c) E– आर्किटेक्ट तल 2
(d) F– इंजिनियर तल 5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. इनमे से कौन सा
युग्म असत्य है
?
(a) A–पत्रकारतल 2
(b) B–डॉक्टरतल 6
(c) E– आर्किटेक्ट तल 2
(d) D–वकील तल 3
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. यदि पत्रकार दुसरे
ताल पर रहता है
,  तो इंजिनियर किस तल पर रहेगा?
(a) 1
(b) 5
(c) 4
(d) 6
(e) सटीक उत्तर नहीं
दिया जा सकता
Q13. B किस व्यवसाय से
सम्बंधित है
?
(a) इंजिनियर
(b) आर्किटेक्ट
(c) पत्रकार
(d) डॉक्टर
(e) डाटा अपर्याप्त
Q14. मेरा मुख दक्षिण की ओर है. मैं दायें मुड़ता हु तथा 20मीटर चलता हूँ.
 मैं फिर
 से दायें मुड़ता हूँ तथा 10मीटर चलता हूँ.  इसके बाद
मैं बायें मुड़ता हूँ तथा
10 मीटर चलता हूँ तथा फिर मैं दायें मुड़ता हूँ तथा 20मीटर चलता हूँ. इसके बाद में फिर से दायें मुड़ता हूँ तथा 60 मीटर चलता हूँ.  मैं अपनी
शुरुआती बिंदु से किस दिशा में हूँ
?
(a) उतर
(b) उतरपश्चिम
(c) पूर्व
(d) उतरपूर्व
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15.  राम 3 किमी पूर्व की ओर चलता है तथा बायें मुड़ता है तथा
एक किमी चलने के बाद बायें मुड़ने से पहले
2 किमी चलता है तथा
एक बार फिर से वह बायें ओर मुड़ता है और एक किमी चलता है
. वह अपने आरंभिक बिंदु से कितने किमी दूर है?
(a) 1km
(b) 2kms
(c) 3kms
(d) 4kms
(e) इनमे से कोई नहीं
                                                                              Solution
1. Ans.(a)
2. Ans.(e)
3. Ans.(d)
4. Ans.(d)
5. Ans.(c)
6. Ans.(c)
7. Ans.(b)
8. Ans.(b)
9. Ans.(b)
10. Ans.(c)
11. Ans.(a)
12. Ans.(d)
13. Ans.(d)
14. Ans.(d)
15. Ans.(a)


Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Night Class: Reasoning Quiz for BOM/IBPS Exam | Latest Hindi Banking jobs_8.1