Dear IBPS Clerk Aspirants,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning question for bank exams के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में, चिन्ह ©, @, $, % और * का प्रयोग विभिन्न अर्थो में किया गया है:
‘P @ Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
‘P % Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
‘P * Q’ का अर्थ ‘P, Q से न तो छोटा है न ही बराबर है’.
‘P © Q’ का अर्थ ‘P, Q से न तो बड़ा है न ही बराबर है’.
‘P $ Q’ का अर्थ ‘P, Q से न तो बड़ा है न ही छोटा है’.
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन संबंध दर्शाते है, जोकि चार निष्कर्षो I, II, III और IV द्वारा अनुसरण किये जाते है. सभी कथन को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है.
Q1. कथन: M © D, D * K, K @ R, R * F
निष्कर्ष: I. F © K
II. D * F
III. M © R
IV. D * R
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) केवल IV सत्य है
Q2. कथन: B % K, K $ T, T * F, H © F
निष्कर्ष: I. B $ T
II. T © B
III. H © K
IV. F © B
(a) केवल या तो I या II सत्य है
(b) केवल III सत्य है
(c) केवल IV सत्य है
(d) केवल III और IV सत्य है
(e) केवल या तो I या II और III और IV सत्य है
Q3. कथन: W * B, B @ F, F © R, R $ M
निष्कर्ष: I. W * F
II. M * B
III. R * B
IV. M * W
(a) केवल I और IV सत्य है
(b) केवल II और III सत्य है
(c) केवल I और III सत्य है
(d) केवल II और IV सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. कथन: E @ K, K $ T, T © N, B % N
निष्कर्ष: I. T % E
II. K © N
III. B * T
IV. B * E
(a) केवल I, II and III सत्य है
(b) केवल II, III and IV सत्य है
(c) केवल I, III and IV सत्य है
(d) सभी सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. कथन: Z $ B, B % M, M © F, F @ R
निष्कर्ष: I. Z * M
II. F * B
III. R * M
IV. M @ Z
(a) केवल I और II सत्य है
(b) केवल I, III और IV सत्य है
(c) केवल III और IV सत्य है
(d) या तो I या IV और II सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी गई सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों को पढ़कर उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q6. ‘S’ किस प्रकार ‘N’ से सम्बंधित है?
I. ‘P’, ‘M’ की पुत्री है और ‘S’ की माता है?
II. ‘T’, ‘P’ का पुत्र है और ‘N’ का पति है.
Q7. निम्नलिखित नविन, मोहन, प्रकाश और किशोर में से कौन सबसे पहले ऑफिस पहुंचेगा?
I. मोहन ऑफिस नविन और किशोर से पहले पहुँचता है परन्तु सबसे पहले नहीं पहुँचता है.
II. किशोर ऑफिस मोहन के बाद परन्तु नविन से पहले पहुंचता है.
Q8. निम्न M, T, R, D, B में, प्रत्येक का अलग-अलग भार है, जब इन्हें भार के आधार पर अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो निम्न में से कौन शीर्ष से तीसरे स्थान पर होगा?
I. R का भार M और T से अधिक है परन्तु B से कम है.
II. M का भार R से कम है परन्तु T से अधिक है.
Q9. एक निश्चित कूट भाषा में ‘those’ को किस प्रकार कोडित किया गया है जिसमे ‘those lovely red roses’ को ‘pe so la ti’ लिखा गया है?
I. ‘ni jo ke pe’ का आर्थ ‘stopped at red right’ है.
II. ‘ba di ti ga’ का अर्थ ‘roses are very pretty’ और ‘fo hi la’ का अर्थ ‘lovely day outside.’ है.
Q10. एक रेखा में बायें अंत से R का स्थान कौन सा है?
I. M रेखा के बायें अंत से दसवें स्थान पर है.
II. M और R के मध्य सोलह बच्चे है.
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक आयताकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे है कि इनमे से चार मेज के कोनो पर बैठे है जबकि अन्य चार मेज के मध्य भाग पर बैठे है. वह छात्र जो मेज के कोनो पर बैठे है, का मुख केंद्र की ओर है जबकि जो छात्र मेज के मध्य भाग पर बैठे है, का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग कॉमिक पसंद है अर्थात इंद्रजाल, मनोज, चंपक, नूतन, दुर्गा, गोयल, फ़िनिल और टिंकल परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
F, मनोज पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो मनोज पसंद करता है, का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है. केवल दो मित्र F और A के मध्य बैठे है. वह व्यक्ति जो इंद्रजाल पसंद करता है, A के ठीक दायें बैठा है. वह व्यक्ति जो दुर्गा पसंद करता है, B के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है, जोकि A या F का निकटतम पडोसी नहीं है. B को मनोज पसंद नहीं है. केवल एक मित्र H और दुर्गा पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठा है. E, नूतन पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है. B को नूतन पसंद नहीं है. D को चंपक पसंद है परन्तु वह Hका निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जिसे टिंकल पसंद है, D का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जिसे गोयल पसंद है, C का निकटतम पडोसी है. C, दोनों E और टिंकल पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है.
Q11. निम्नलिखित में से किसे गोयल कॉमिक पसंद है?
(a) E
(b) A
(c) H
(d) G
(e) F
Q12. निम्न में से कौन D के विपरीत बैठा है ?
(a) G
(b) F
(c) C
(d) B
(e) A
Q13. निम्नलिखित में से कौन D के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) E
(c) C
(d) B
(e) G
Q14. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) A
(b) H
(c) B
(d) E
(e) F
Q15. निम्नलिखित में से कौन H का तिरछा विपरीत बैठा है?
(a) E
(b) B
(c) F
(d) A
(e) इनमे से कोई नहीं
You May also like to Read:
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”