Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for Syndicate...

Night Class Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 2018(Hindi)

प्रिय पाठको,
Night Class Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 2018(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Night Class Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F, G और H आठ व्यक्ति एक वृताक्र मेज के चारो और बैठे है. इनमे से कुछ का मुख केंद्र की ओर है जबकि कुछ का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. इन सभी को अलग-अलग अभिनेत्रियाँ पसंद है अर्थात. W, L, O, N, Y, M, Z और T, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
E का मुख केंद्र की ओर है और उसे W पसंद है. E के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है और इन्हें O और N पसंद है. D का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है. D के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र की दिशा में है. E, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, F जोकि Y को पसंद करता है, का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. C, F के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
वह व्यक्ति जो O को पसंद करता है और F के विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जो L को पसंद करता है F का निकटतम पडोसी नहीं है और उसका मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. A, C के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. A को या तो Z या T पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जो Z को पसंद करता है, H और F के मध्य बैठा है. B का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है और उसे L पसंद नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) F
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(a) A – Y
(b) B – N
(c) G – Z
(d) F – O
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. यदि सभी व्यक्तियों को वर्णक्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, घडी की सुइयों की दिशा में, A से शुरू करते हुए, तो निम्न में किसका स्थान परिवर्तन नहीं होगा? (A को छोड़कर)
(a) D
(b) E
(c) G
(d) H
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में कौन M को पसंद करता है?
(a) H
(b) A
(c) C
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन H के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) वह F के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
(b) वह B के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
(c)वह या तो L या O को पसंद करता है
(d) G और F उसके निकटतम पडोसी है.
(e) उसके पडोसी W और Z को पसंद करते है.
Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रश्न निम्न जानकारी पर आधारित है.
‘harder makes us evil’ को – 8S  13N  2F  4V लिखा गया है
‘nature is best pill’ को – 6V  2R  2Y  16K लिखा गया है
‘comfort lead to relapse’ को – 3X  12O  2L  7V  लिखा गया है
Q6. ‘comfortable ’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 5V
(b) 12O
(c) 5A
(d) 11V
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. ‘8V’  को किस शब्द के लिए कोड दिया गया है?
(a) renounce
(b) Goov
(c) Ghost
(d) Gordona
(e)इनमे से कोई नहीं
Q8. ‘Bed Rock’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) 2F I18
(b) 2G R9
 (c) 2F R18
(d) 2M I18
(e)इनमे से कोई नहीं
Q9. दिए गए पैटर्न के अनुसार, ‘Bunny’ के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) 5V
(b) 5B
(c) 5Y
(d) 16V
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. दिए गए पैटर्न के अनुसार, ‘pure devil के लिए सही कोड क्या है’?
(a) 4W  4V 
(b) 4W  2G   
(c) 4W  H8 
(d) 5V 2F 
(e)इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन दिए गये है जिनका अनुसरण चार निष्कर्षो I, II, III और IV द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. कथन का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होने पर भी कथन का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है. 
Q11. कथन:
कुछ टेप वेल्स है. 
सभी वेल्स ट्यूब है. 
कुछ ट्यूब ड्रिंक है. 
सभी फाल्स ड्रिंक है. 
निष्कर्ष:
I. कुछ टेप ड्रिंक नहीं है. 
II. कम से कम कुछ फाल्स ट्यूब है. 
III. कुछ ट्यूब टेप है. 
IV. सभी ड्रिंक के फाल्स होने की संभावना है. 
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है 
(b) केवल II अनुसरण करता है 
(c) II और III अनुसरण करता है  
(d) III और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. कथन:
सभी फाइबर फैब्रिक है. 
सभी फैब्रिक सिल्क है. 
कुछ सिल्क डार्क है. 
सभी डार्क जेट है.  
निष्कर्ष:
I. सभी जेट फैब्रिक है. 
II. कम से कम कुछ सिल्क जेट है.  
III. सभी फैब्रिक फाइबर नही है.
IV. सभी फाइबर के सिल्क होने की संभावना नहीं है. 
(a) केवल II अनुसरण करता है 
(b) II और IV अनुसरण करता है
(c) III और IV अनुसरण करता है   
(d) I और III अनुसरण करता है  
(e) इनमे से कोई नहीं 
Q13. कथन:
कुछ वाटर कोको है. 
कुछ कोको टिस है. 
सभी टिस काफ्फिन है.
कोई काफ्फिन ग्रीन नहीं है. 
निष्कर्ष:
I. सभी काफ्फिन वाटर है 
II. कुछ टिस निश्चित रूप से ग्रीन है. 
III. कम से कम कुछ वाटर टिस है. 
IV. कोई ग्रीन टी नहीं है. 
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है 
(b) केवल I अनुसरण करता है 
(c) या तो II या IV अनुसरण करता है  
(d) केवल IV अनुसरण करता है 
(e) इनमे से कोई नहीं 
Q14. कथन:
कुछ निकोटिन नेवी है. 
सभी नेवी ब्लू है. 
सभी ब्लू फिश है. 
सभी फिश बॉक्स है. 
निष्कर्ष:
I. कम से कम कुछ नेवी बॉक्स है.  
II. सभी फिश निकोटिन है.
III. सभी बॉक्स ब्लू नहीं है.  
IV. सभी नेवी के फिश होने की संभावना है.  
(a) केवल IV अनुसरण करता है 
(b) या तो II या III अनुसरण करता है 
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल I अनुसरण करता है  
(e) इनमे से कोई नहीं 
Q15. कथन:
सभी प्लस माइनस है. 
सभी कण्ट्रोल माइनस है.  
सभी आउट माइनस है. 
कुछ आउट कण्ट्रोल है. 
निष्कर्ष:
I. कुछ आउट प्लस है. 
II. केवल माइनस कण्ट्रोल है.  
III. सभी माइनस आउट नहीं है.  
IV. कुक कण्ट्रोल के प्लस होने की संभावना है. 
(a) कोई अनुसरण करता है 
(b) केवल I अनुसरण करता है 
(c) केवल II अनुसरण करता है  
(d) II और IV अनुसरण करता है  
(e) इनमे से कोई नहीं 
Night Class Reasoning Questions for Syndicate and Canara Bank PO Exam 2018(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1