प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में एक-दुसरे से समान दूरी पर बैठे है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इन सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है. इन सभी को अलग-अलग मोबाइल पसंद है अर्थात लावा, ऐप्पल, नोकिया, रेडमी, सैमसंग, सोनी, ऑनर और लेनोवो परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
B को लेनोवो और हॉनर मोबाइल पसंद नहीं है. E को हॉनर मोबाइल पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे नोकिया मोबाइल पसंद है A के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. यहाँ केवल एक व्यक्ति A और C के मध्य बैठा है. यहाँ तीन से अधिक व्यक्ति, नोकिया मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति और लावा मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे है. H, A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, A जोकि एप्पल मोबाइल पसंद करता है. C, G के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, G जोकि सोनी का मोबाइल पसंद करता है. वह व्यक्ति जो रेड्मी मोबाइल पसंद करता है, हॉनर मोबाइल पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है. C को नोकिया मोबाइल पसंद नहीं है. यहाँ दो व्यक्ति G और F के मध्य बैठे है, F जोकि सैमसंग मोबाइल पसंद करता है.
Q1. H को निम्न में से कौन सा मोबाइल पसंद है?
(a) हॉनर
(b) नोकिया
(c) लावा
(d) लेनोवो
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किसे लेनोवो पसंद है?
(a) A
(b) G
(c) B
(d) E
(e) F
Q3. निम्नलिखित में से कौन रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) H,E
(b) F,C
(c) F,D
(d) H,F
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन B के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) C
(c) D
(d) A
(e) F
Q5. E को निम्न में से कौन सा मोबाइल पसंद है?
(a) लावा
(b) रेड्मी
(c) सैमसंग
(d) हॉनर
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“despite the sentiment with” को “ 2*F 7%L 1%R 5%F” कोडित किया गया है
“electronic media and others” को “4*H 1%L 3%Q 8*Q” कोडित किया गया है
“should taken next level” को “3%U 2*B 3%U 4*N” कोडित किया गया है
Q6. ‘engagement’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 18*L
(b) 8%L
(c) 8*X
(d) 8*L
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q7. ‘intention’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 7*K
(b) 7%J
(c) 8%K
(d) 7%K
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q8. ‘science’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 5*W
(b) 5%X
(c) 5%W
(d) 15%W
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q9. ‘militant’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 16*L
(b) 6%L
(c) 6*L
(d) 6*M
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q10. ‘divide’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 14*C
(b) 4*B
(c) 4*C
(d) 4%C
(e) इनमे से कोई नहीं.
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम्न व्यवस्था पर आधारित है. व्यवस्था का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
1 H # U J 9 B $ R 2 K * E L 8 G P A % T 3 C M V @ 7 D O S = 6 Z
Q11. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने चिन्ह है, जिनके प्रत्येक के ठीक बाद एक स्वर है परन्तु ठीक पहले एक अंक नहीं है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) 5
Q12. उपरोक्त व्यवस्था में दायें अंत से सातवें तत्व और बायें अंत से आठवें तत्व के ठीक मध्य कौन स्थित है?
(a) 8
(b) P
(c) T
(d) 3
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने चिन्ह है, जिनके प्रत्येक के ठीक पहले अंक है और ठीक बाद व्यंजन भी है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q14. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर है, जिनके ठीक बाद एक अंक है और ठीक पहले व्यंजन भी है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. उपरोक्त व्यवस्था पर आधारित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह(?) के स्थान पर क्या प्रयुक्त होगा?
# 1 U B J $ K R * ?
(a) 8EP
(b) EKL
(c) GLP
(d) 8EG
(e) इनमे से कोई नहीं