Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for RRB...

Night Class Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों, 
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
I, J, K, L, W, Y, M और N एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके एक दूसरे से समान दूरी पर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
W, K के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. M, J के पुत्र के ठीक दायें बैठा है. J के पति और M के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं. J के पति और I के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. W और J के पुत्र के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. J, K के ठीक बाएं बैठा है. J का पिता L के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. केवल तीन व्यक्ति J के पिता और J के भाई के मध्य बैठे हैं. J की पुत्री N के दायें से दूसरे स्थान पर बैठी है. J की बहन J की माँ के दायें से तीसरे स्थान पर बैठी है. L, Y के ठीक दायें बैठी है.
1. दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है? 
(a) N, M का भाई है.
(b) Y और N के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं.
(c) K, J की पुत्री के दायें से तीसरे स्थान पर है
(d) उपरोक्त सभी विकल्प सही हैं.
(e) M, J का निकटतम पडोसी है.


2. निम्नलिखित में से कौन J का भाई है? 
(a) Y (b) K
(c) L (d) I
(e) M

3. दी गई जानकारी के आधार पर, Y, W से संबंधित है M, K से संबंधित है. तो उसी प्रकार J किस से संबंधित है?
(a) M (b) N
(c) Y (d) I
(e) L

4. J के पुत्र के ठीक बाएं कौन बैठा है?
(a) J का पिता (b) M
(c) Y (d) N
(e) J की माँ

5. Y, W से किस प्रकार संबंधित है? 
(a) बहन (b) सिस्टर-इन-लॉ
(c) भांजी (d) ब्रदर-इन-लॉ
(e) आंटी

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
सात मित्र अरुण, अमन, ओमनाथ, पिंटू, देव, रिकी और शनि विभिन्न भाषा कक्षा में भाग लेते हैं, अर्थात फ्रेंच, अंग्रेजी, स्पैनिश, संस्कृत, चीनी, जर्मन और जापानी, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों, सोमवार से रविवार. 
अरुण शुक्रवार को कक्षा में जाता है. देव जापानी नहीं सीख रहा है. अरुण और संस्कृत सीखने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति कक्षा में जाते हैं. रिक्की पिंटू के ठीक पहले कक्षा जाता है. न तो रिक्की न ही पिंटू संस्कृत सीख रहा है. केवल एक व्यक्ति रिक्की और स्पेनिश सीखने वाले व्यक्ति के मध्य कक्षा में भाग लेता है. वह जो स्पेनिश सीख रहा है वह सोमवार को कक्षा नहीं जाता है. अमान फ्रेंच सीखने वाले एक व्यक्ति के ठीक पहले कक्षा में भाग लेता है. अरुण फ्रेंच नहीं सीखता है. रिक्की और देव के मध्य केवल एक व्यक्ति कक्षा में भाग लेता है. ओमनाथ जर्मन सीख रहा है. ओमनाथ और चीनी सीखने वाले के मध्य दो व्यक्ति कक्षा में भाग लेते हैं.

6. निम्नलिखित में से कौन सा उनको दर्शाता है जो अमन के ठीक पहले और ठीक बाद कक्षा में भाग लेते हैं?
(a) पिंटू, अरुण
(b) देव, अरुण
(c) देव, रिकी
(d) दिए गए विकल्पों से अन्य
(e) रिकी, पिंटू

7. देव निम्नलिखित में से कौन सी भाषा सीख रहा है?
(a) दिए गए विकल्पों से अन्य
(b) चीनी
(c) अंग्रेजी
(d) स्पेनिश
(e) संस्कृत

8. उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार, देव चीनी से संबंधित है और रिकी जापानी से संबंधित है. उसी प्रकार पिंटू किस से संबंधित है?
(a) संस्कृत
(b) दिए गए विकल्पों से अन्य
(c) स्पेनिश
(d) अंग्रेजी
(e) फ्रेंच

9. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है? 
(a) देव-मंगलवार (b) अमन-गुरुवार
(c) शनि -रविवार (d) अरुण-शनिवार
(e) पिंटू-शुक्रवार

10. पिंटू की कक्षा किस दिन है?
(a) सोमवार (b) गुरूवार
(c) बुधवार (d) मंगलवार
(e) रविवार

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में, ‘committee to analysis exams’ को ‘es fr re pt’, ‘analysis gathering in evening’ को ‘ch ba mo fr’, ‘gathering to nominate persons’ को ‘re dv ch gi’ और ‘nominate chairman in analysis’ को ‘mo gi fr yu’ लिखा जाता है.
11. दी गई कूट भाषा में ‘evening’ का कूट क्या है?
(a) mo (b) yu
(c) ch (d) दिए गए विकल्पों से अन्य
(e) ba

12. दी गई कूट भाषा में, ‘pt’ का कूट क्या है? 
(a) nominate
(b) या तो ‘exams’ या ‘committee’
(c) evening
(d) analysis
(e) या तो ‘for’ या ‘persons’

13. दी गई कूट भाषा में ‘analysis call’ का कूट क्या होगा?
(a) dv iq (b) iq gi
(c) iq fr (d) gi es
(e) fr dv

14. दी गई कूट भाषा में ‘to’ का कूट क्या है?
(a) mo (b) fr
(c) gi (d) dv
(e) re

15. यदि दी गई कूट भाषा में ‘nominate new persons’ को ‘dv wz gi’ लिखा जाता है, तो उस कूट भाषा में ‘new chairman gathering’ को क्या लिखा जाएगा? 
(a) wz ch es (b) ch wz yu
(c) yu mo wz (d) fr es wz
(e) ch yu fr

यहाँ भी देखें: