Dear IBPS Clerk Aspirants,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning question for bank exams के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं.आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी गई सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं.
दोनों कथनों को पढ़कर उत्तर दीजिये.
(a)यदि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b)यदि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c)यदि या तो कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d)यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है
Q1. S कि कितनी बहने हैं?
I. M और T, K कि बहने हैं.
II. D, B का पति है, जो कि K की माँ है और S, D का बच्चा है.
Q2. P, Q, R, S, T और V में से, सबसे लंबा कौन है?
I. P और S, Q, T और V से लंबे हैं लेकिन उनमें से कोई भी सबसे लंबा नहीं है.
II. P, S से लंबा है लेकिन R से छोटा है.
Q3. जनवरी के किस दिन पिंकू अपना जन्मदिन मनाता है?
I. पिंकू कि बहन को अच्छी तरह याद है कि पिंकू का जन्मदिन जनवरी के दूसरे सप्ताह में आता है.
II. पिंकू कि बहन को अच्छी तरह याद है कि उसका जन्मदिन जनवरी के दूसरे हफ्ते के अंतिम दिन पर आता है.
Q4. दी गई कूट भाषा में ‘iron’ किस प्रकार लिखा जाएगा?
I. ‘iron metal more costly’ को ‘ho na pa da’ लिखा जाता है.
II. ‘buy more iron things’ को ‘na ka ta da’ लिखा जाता है..
Q5. बच्चों कि एक पंक्ति में दायें छोर से दीपू का स्थान क्या है?
I. दीपू और रोहन के मध्य दस विद्यार्थी हैं
II. रोहन का स्थान बाएं छोर से सातवाँ है.
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“party said this might” को ” B#6 H@5 G@5 G#6 ” लिखा जाता है
“bill has been passed” को ” O@5 H#4 M@5 H@7 ” लिखा जाता है
“more and six girl” को ” I@5 M#4 C#4 I@5 ” लिखा जाता है
Q6. ‘supported’ का कूट क्या है?
(a) G#10
(b) H#10
(c) G#1
(d) G#11
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘asking’ का कूट क्या है?
(a) H@17
(b) K@7
(c) H#7
(d) H@7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘select’ का कूट क्या है?
(a) G@17
(b) L@7
(c) G@7
(d) G#7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘certain’ का कूट क्या है?
(a) G#18
(b) G@8
(c) H#8
(d) G#8
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘remain’ का कूट क्या है?
(a) I#7
(b) I@7
(c) I@17
(d) H@7
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक आयातकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. उनमें से चार आयातकार मेज के मध्य में बैठे हैं और अन्य चार मेज के कोनो पर बैठे हैं. उन सभी का मुख केंद्र कि ओर है. उनमें से सभी को 2-9 तक विभिन्न चाबी संख्या प्रदान कि गई है.
A उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसकी चाबी संख्या दी गई किन्ही अन्य दो चाबियों कि संख्या का गुणक है. A और H जिसकी चाबी संख्या एक अभाज्य संख्या है उनके मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. H मेज कि किसी भी ओर मध्य में नहीं बैठा है. H के विकर्णत: विपरीत बैठे व्यक्ति कि चाबी संख्या H कि चाबी संख्या का गुणक है. कोई भी दो व्यक्ति जिनकी चाबी संख्या सम संख्या है वे एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठे हैं. B, G के विपरीत बैठा है और उनमें से कोई भी A के आसन्न नहीं बैठा है. F, C के बाएं से तीसरे स्थान पर है. F, A के आसन्न नहीं बैठा है. F कि चाबी संख्या एक अभाज्य संख्या है. H कि चाबी संख्या 3 नहीं है. G कि चाबी संख्या H कि चाबी संख्या से एक अधिक है और वे एक दूसरे के निकटतम पडोसी हैं. C कि चाबी संख्या सटीक वर्ग है. B कि चाबी संख्या C कि चाबी संख्या से एक अधिक है. D, E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसकी चाबी संख्या F कि चाबी संख्या से एक कम है.
11. निम्नलिखित में से किसकी चाबी स्नाख्या 6 है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) या तो (b) या (c)
(e) या तो (b) या (a)
12. निम्नलिखित में से कौन D के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) B
(b) C
(c) A
(d) E
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
13. किसकी चाबी संख्या 9 है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) E
(e) F
14. H कि चाबी संख्या क्या है?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 7
(e) 9
15. B के बाएं से गिनने पर B और F के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) पांच
(e) छ:
You May also like to Read:
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”