Directions (1-7): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H और I है जोकि एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे है. इनमे से कुछ का मुख केंद्र की ओर है और कुछ का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की
ओर है. इन्हें अलग-अलग ऋतुएँ पसंद है गर्मी, सर्दी, बरसात, वसंत और शरद ऋतु. कोई भी दो से अधिक व्यक्तियों को समान ऋतू पसंद
नहीं है. निम्नलिखित जानकारी उनके सन्दर्भ में दी गयी है.
ओर है. इन्हें अलग-अलग ऋतुएँ पसंद है गर्मी, सर्दी, बरसात, वसंत और शरद ऋतु. कोई भी दो से अधिक व्यक्तियों को समान ऋतू पसंद
नहीं है. निम्नलिखित जानकारी उनके सन्दर्भ में दी गयी है.
C और G एकलौते युग्म है जो साथ में बैठे है और समान ऋतू
पसंद करते है. इनका मुख एक-दूसरे की विपरीत दिशा में है. वह व्यक्ति जिसे वर्षा ऋतू पसंद है, B के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है परन्तु C और F के नहीं.
A, F के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जिसे शरद
ऋतू पसंद है. वह व्यक्ति जिसे गर्मियों का मौसम पसंद है, वह H और E का निकटतम पडोसी है परन्तु इनमे से कोई भी C या G का निकटतम पडोसी नहीं है. A और H का मुख E की समान दिशा में है. I, D के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है,
जिसका मुख केंद्र की विपरीत
दिशा में है और उसे वसंत ऋतू पसंद है. E, C
के बायें से दूसरे स्थान पर
बैठा है. वह व्यक्ति जिसे शरद ऋतू पसंद है वह केंद्र की
ओर मुख करके बैठा है. A को या तो गर्मी या बसंत ऋतू पसंद है. वह व्यक्ति जो I के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है उसे बसंत
ऋतू पसंद है और उसका मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है.
पसंद करते है. इनका मुख एक-दूसरे की विपरीत दिशा में है. वह व्यक्ति जिसे वर्षा ऋतू पसंद है, B के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है परन्तु C और F के नहीं.
A, F के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जिसे शरद
ऋतू पसंद है. वह व्यक्ति जिसे गर्मियों का मौसम पसंद है, वह H और E का निकटतम पडोसी है परन्तु इनमे से कोई भी C या G का निकटतम पडोसी नहीं है. A और H का मुख E की समान दिशा में है. I, D के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है,
जिसका मुख केंद्र की विपरीत
दिशा में है और उसे वसंत ऋतू पसंद है. E, C
के बायें से दूसरे स्थान पर
बैठा है. वह व्यक्ति जिसे शरद ऋतू पसंद है वह केंद्र की
ओर मुख करके बैठा है. A को या तो गर्मी या बसंत ऋतू पसंद है. वह व्यक्ति जो I के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है उसे बसंत
ऋतू पसंद है और उसका मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) H
(c) D
(d) I
(e) G
Q2. निम्नलिखित में से किसे गर्मी पसंद है?
(a) C और I
(b) F और G
(c) I और A
(d) E और I
(e) A और G
Q3. B को कौन सा मौसम पसंद है?
(a) सर्दी
(b) बरसात
(c) वसंत
(d) पतझड़
(e) या तो वसंत या बरसात
Q4. कितने व्यक्तियों का मुख केंद्र की ओर है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. निम्न में से G और A का मुख किस दिशा में है?
(a) दोनों का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है.
(b) दोनों का मुख केंद्र की दिशा में है.
(c) G का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है और A का मुख केंद्र की दिशा में है.
(d) G का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है और A का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है.
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता.
Q6. F को कौन सा मौसम पसंद है?
(a) सर्दी
(b) बरसात
(c) वसंत
(d) पतझड़
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. H के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) A
(b) H
(c) D
(d) I
(e) B
Directions (8-15): निम्नलिखित प्रत्येक
प्रश्नों में दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. समस्या, नीति के संबंध में सुधार, फॉलोअप या आगे की
कार्यवाही के लिए लिया गया प्रशासनिक निर्णय,
कार्यवाही का एक
कदम है. कथन में दी गई सूचना के
आधार पर आपको सभी कथनों को सत्य मानना है, तब निर्णय करें की दिए गए
सुझावों में कौन सा तर्क सहित कार्यवाही का अनुसरण कर रहा है.
प्रश्नों में दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. समस्या, नीति के संबंध में सुधार, फॉलोअप या आगे की
कार्यवाही के लिए लिया गया प्रशासनिक निर्णय,
कार्यवाही का एक
कदम है. कथन में दी गई सूचना के
आधार पर आपको सभी कथनों को सत्य मानना है, तब निर्णय करें की दिए गए
सुझावों में कौन सा तर्क सहित कार्यवाही का अनुसरण कर रहा है.
उत्तर दीजिये–
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो
I या II अनुसरण करता है
I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो I
न ही II अनुसरण करता है
न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि I और II दोनों अनुसरण करता है
Q8. कथन: यदि सभी खिलाडी अपनी पूरी क्षमता से खेलते हैं, तो हम मैच जीत सकते
है. हमने मैच जीत लिया है.
है. हमने मैच जीत लिया है.
निष्कर्ष:
I. सभी खिलाडी अपनी पूरी
क्षमता से खेले.
क्षमता से खेले.
II. कुछ खिलाडी उनकी पूरी
क्षमता से नहीं खेल पाए थे.
क्षमता से नहीं खेल पाए थे.
Q9. कथन: फैशन कुरूपता का एक रूप
है, यह इतना असहनीय है कि हम हर छह महीने में इसे बदल देते है.
है, यह इतना असहनीय है कि हम हर छह महीने में इसे बदल देते है.
निष्कर्ष:
I. फैशन डिजाइनर को जनता का
मन बहुत अच्छी तरह से समझ में नहीं आता.
मन बहुत अच्छी तरह से समझ में नहीं आता.
II. जनता को अत्यधिक नवीनता की संभावना है.
Q10. कथन: ‘हम विश्व के अग्रणी
संस्थानों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले सबसे अच्छा और प्रभावी शिक्षण अधिगम अभ्यासों
का अनुसरण करते है’. – एम एन संस्थान के एक प्रोफेसर का कथन.
संस्थानों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले सबसे अच्छा और प्रभावी शिक्षण अधिगम अभ्यासों
का अनुसरण करते है’. – एम एन संस्थान के एक प्रोफेसर का कथन.
निष्कर्ष:
I. एम.एन. संस्थान दुनिया के
अग्रणी संस्थानों में से एक है.
अग्रणी संस्थानों में से एक है.
II. जो भी दुनिया के अग्रणी
संस्थानों द्वारा अनुसरण किया जाता है वह निश्चित रूप अच्छा और उपयोगी है.
संस्थानों द्वारा अनुसरण किया जाता है वह निश्चित रूप अच्छा और उपयोगी है.
Q11. कथन: केवल अच्छे गायक को सम्मेलन
में आमंत्रित किया जाता है. मीठी आवाज के बिना कोई भी
एक अच्छा गायक नहीं हो सकता.
में आमंत्रित किया जाता है. मीठी आवाज के बिना कोई भी
एक अच्छा गायक नहीं हो सकता.
निष्कर्ष:
I. सम्मेलन में आमंत्रित सभी
गायकों की आवाज मीठी है.
गायकों की आवाज मीठी है.
II. वह गायक जिनकी मीठी आवाज
नहीं है उन्हें सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया हैं.
नहीं है उन्हें सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया हैं.
Q12. कथन: इन दिनों कोई भी देश पूरी
तरह से आत्म-निर्भर नहीं है.
तरह से आत्म-निर्भर नहीं है.
निष्कर्ष:
I. देश में, देश के लिए आवश्यक सभी वस्तुओं का
उत्पादन असंभव है.
उत्पादन असंभव है.
II. देशवासी आम तौर पर आलसी हो
गए हैं.
गए हैं.
Q13. कथन: एक समस्या से बचने का
सबसे अच्छा तरीका उसे हल करना है.
सबसे अच्छा तरीका उसे हल करना है.
निष्कर्ष:
I. आपका जीवन नीरस है, यदि
आपने एक भी समस्या का सामना नहीं किया.
आपने एक भी समस्या का सामना नहीं किया.
II. समस्याओं से बचने के लिए, आपके पास हमेशा कोई न कोई समाधान होना चाहिए.
Q14. कथन: अत्यधिक केंद्रीकृत
सत्ता संरचना में, जिसमें एक वरिष्ठ कैबिनेट
मंत्री को दयनीय देशों के अनुसार स्वयं को कम करने के लिए तैयार करना पड़ता है या
एक हाँ में हाँ मिलाने वाला व्यक्ति प्राथमिक रूप से अपने विचारों का प्रसारण
पूर्वानुमान रूप में करता है या प्रधानमंत्री के स्वयं के प्रदर्शन को प्रतिबिंबित
करता है, यहाँ किसी भी आम सहमति के
लिए कोई जगह नहीं हो सकती जो असली या काल्पनिक सर्वसम्मति से काफी अलग है, नेता की कार्रवाई को अच्छी तरह गुप्त रूप से समर्थन के
माध्यम से व्यक्त करता है
सत्ता संरचना में, जिसमें एक वरिष्ठ कैबिनेट
मंत्री को दयनीय देशों के अनुसार स्वयं को कम करने के लिए तैयार करना पड़ता है या
एक हाँ में हाँ मिलाने वाला व्यक्ति प्राथमिक रूप से अपने विचारों का प्रसारण
पूर्वानुमान रूप में करता है या प्रधानमंत्री के स्वयं के प्रदर्शन को प्रतिबिंबित
करता है, यहाँ किसी भी आम सहमति के
लिए कोई जगह नहीं हो सकती जो असली या काल्पनिक सर्वसम्मति से काफी अलग है, नेता की कार्रवाई को अच्छी तरह गुप्त रूप से समर्थन के
माध्यम से व्यक्त करता है
निष्कर्ष:
I. मंत्री सरकार विरोधी
विचारों को प्रकट न करके अपने आप को रखते है.
विचारों को प्रकट न करके अपने आप को रखते है.
II. प्रधानमंत्री, अपने
सहयोगियों के विचारो को प्रस्तुत करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित नहीं करते है.
सहयोगियों के विचारो को प्रस्तुत करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित नहीं करते है.
Q15. कथन: यह दुनिया न तो अच्छा है
और न ही बुरा है; हर आदमी खुद के लिए एक
दुनिया का विनिर्माण करता है.
और न ही बुरा है; हर आदमी खुद के लिए एक
दुनिया का विनिर्माण करता है.
निष्कर्ष:
I. कुछ लोगों को इस दुनिया
में काफी अच्छा लगता है.
में काफी अच्छा लगता है.
II. कुछ लोगों को इस दुनिया
काफी खराब लगाता है.
काफी खराब लगाता है.