Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning for SBI PO

Night Class Reasoning for SBI PO

Reasoning-qiuz-new-pattern-sbi-po
Directions (Q1-5) निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक
अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
दस व्यक्ति दो समानांतर रेखाओ में प्रत्येक में पांच व्यक्ति बैठे है. रेखा 1 में, A, B, C, D
और E बैठे है और उन सभी का मुख
दक्षिण की ओर है
. रेखा 2 में, P, Q, R, S
और T बैठे है और उन सभी का मुख
उत्तर की ओर है
.
दी गयी बैठने की व्यवस्था
में
, एक रेखा में बैठे हुए
व्यक्ति का मुख दूसरी रेखा में बैठे व्यक्ति के मुख की ओर है
.
इसके अतिरिक्त, इनमे से प्रत्येक अलग-अलग देशो से सम्बंधित है ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, बुल्गारिया, बेल्जियम, जापान, भारत, रोमानिया, इंडोनेशिया, ईरान और रूस
परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो
.
यहाँ केवल दो व्यक्ति ऑस्ट्रेलियाई, जोकि रेखा के अंत में बैठा है, और E के मध्य बैठे हुए है. P,जोकि रेखा के मध्य बैठा है, Q, का निकटतम पडोसी नहीं है,
जोकि रुसी नहीं है
. T रेखा के अंत में बैठा है. E, एक जापानी है, ब्राज़ील से सम्बंधित व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है और उसका मुख Q के निकटतम पडोसी की ओर है. B रेखा के बायें अंत पर नहीं
बैठा है
. P का संबंध ईरान से नहीं है. यहाँ केवल एक व्यक्ति C और D के मध्य बैठा है, जोकि
ऑस्ट्रेलिया से सम्बंधित है
. S, एक भारतीय है, रुसी का निकटतम पडोसी है है, और उसका मुख बुल्गारिया से सम्बंधित व्यक्ति की
ओर नहीं है
.
R,
जोकि बेल्जियम से है, ईरान से सम्बंधित व्यक्ति
का निकटतम पडोसी है
, जिसका मुख जापानी की ओर मुडा हुआ है. यहाँ दो व्यक्ति रोमानिया और बुल्गारिया से सम्बंधित
व्यक्ति के मध्य बैठे है
. B का संबंध रोमानिया से नहीं है. T का संबंध इण्डोनेशिया से नहीं है.

Q1. निम्नलिखित में देशो में से
A किस देश से संबंधित है?
(a) इंडोनेशिया
(b) रोमानिया
(c) बुल्गारिया
(d) इनमे से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q2. इंडोनेशिया से
कौन है
?
(a) R
(b) B
(c) T
(d) P
(e) निर्धारित नहीं किया जा
सकता
Q3. एक निश्चित आधार पर ऑस्ट्रेलिया का संबंधरोमानियासे है, उनके बैठने के स्थान
के आधार पर
.
तो समान आधार पर रूस का
संबंध किस से होगा
?
(a) इंडोनेशिया
(b) ईरान
(c) ब्राज़ील
(d) भारत
(e) बेल्जियम
Q4. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार
पर उनके बैठने की व्यवस्था के आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस
समूह से सम्बंधित नहीं है
?
(a) जापान
(b) रोमानिया
(c) रूस
(d) बेल्जियम
(e) भारत
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा
कथन निश्चित रूप से गलत है
?
(a) B का संबंध बुल्गारिया से है.
(b) यहाँ केवल दो व्यक्ति
भारतीय और ईरान से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य बैठे है
.
(c) ब्राजीलियाई व्यक्ति का मुख
इंडोनेशिया से सम्बंधित व्यक्ति की ओर है
.
(d) वह व्यक्ति जो ईरान से
सम्बंधित है, ऑस्ट्रेलिया से सम्बंधित व्यक्ति के विपरीत बैठा है
.
(e) उपरोत्क सभी सत्य है
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, केवल एक निष्कर्ष दिया गया है और पांच कथन (a), (b), (c), (d) और (e) दिए गए है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को
सत्य मानना है और निर्धारित कीजिये कि कौन सा कथन तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है
.
Q6. निष्कर्ष:
कुछ डेस्क के पेंसिल होने की संभावना है
कुछ माउंटेन जंगल है
कुछ माउंटेन डेस्क है
कुछ जंगल काइट्स है.
(a) कथन: सभी पेंसिल काइट्स है. कोई काइट्स डेस्क नहीं है. सभी डेस्क जंगल है. सभी जंगल माउंटेन है.
(b) कथन: कोई पेंसिल काइट्स नहीं है. कोई काइट्स डेस्क नहीं है. सभी डेस्क जंगल है. सभी जंगल माउंटेन है.
(c) कथन: कुछ पेंसिल काइट्स है. कुछ काइट्स डेस्क है. सभी डेस्क जंगल है.सभी जंगल माउंटेन है.
(d) कथन: कुछ पेंसिल काइट्स है. कुछ काइट्स डेस्क है. कोई डेस्क जंगल नहीं है. कोई जंगल माउंटेन नहीं है.
(e) कथन: कुछ पेंसिल काइट्स है. कुछ काइट्स डेस्क है. कुछ डेस्क जंगल है. कुछ जंगल माउंटेन है.
Q7. निष्कर्ष:
कुछ रोड बोर्ड है
कुछ बोर्ड के पेपर होने की संभावना है
कुछ रोड के क्लिप होने के संभावना है
कुछ रोड लेन है
(a) कथन: कोई पेपर क्लिप नहीं है. कुछ क्लिप बोर्ड है. कुछ बोर्ड लेन है. कोई लेन रोड नहीं है
(b) कथन: सभी पेपर क्लिप है. सभी क्लिप बोर्ड है. कोई बोर्ड लेन नहीं है. सभी लेन रोड है
(c) कथन: कुछ पेपर क्लिप है. कोई क्लिप बोर्ड नहीं है. कोई बोर्ड लेन नहीं है. कुछ लेन रोड है
(d) कथन: कोई पेपर क्लिप नहीं है. कुछ क्लिप बोर्ड नहीं है. कुछ बोर्ड लेन नहीं है. सभी लेन रोड है
(e) कथन: सभी पेपर क्लिप है. कुछ क्लिप बोर्ड है. सभी बोर्ड लेन है. सभी लेन रोड है.
Q8. निष्कर्ष:
कुछ बस टायर है
कुछ टायर के पेन होने की संभावना है
कुछ बस व्हील है
कुछ क्लॉक व्हील है
(a) कथन: सभी पेन क्लॉक है. कुछ क्लॉक टायर है. सभी टायर व्हील है. सभी व्हील बस है
(b) कथन: कुछ पेन क्लॉक है. कुछ क्लॉक टायर है. सभी टायर व्हील है. कोई व्हील बस नहीं है
(c)कथन: सभी पेन क्लॉक है. कुछ क्लॉक टायर है. सभी टायर व्हील नहीं है. कोई व्हील बस नहीं है.
(d) कथन: कोई पेन क्लॉक नहीं है. कुछ क्लॉक टायर है. कोई टायर व्हील नहीं है. सभी व्हील बस है
(e) कथन: सभी पेन क्लॉक है. सभी क्लॉक टायर है. कोई टायर व्हील नहीं
है
. कोई व्हील बस नहीं है
Q9. निष्कर्ष:
कुछ विंडोज रिंग है
कोई स्टोन रिंग नहीं है
कुछ विंडोज डोर है
कुछ डोर रिंग है
(a) कथन: कुछ स्टोन हैमर है. कुछ हैमर रिंग है. कुछ रिंग डोर है. सभी डोर विंडोज है
(b) कथन: सभी स्टोन हैमर है. कोई हैमर रिंग नहीं है. कुछ रिंग डोर है. सभी डोर विंडोज है
(c) कथन: सभी स्टोन हैमर है. कोई हैमर रिंग नहीं है. कोई रिंग डोर नहीं है. कोई डोर विंडोज नहीं है
(d) कथन: सभी स्टोन हैमर है. सभी हैमर रिंग है. कुछ रिंग डोर है. सभी डोर विंडोस है
(e) कथन: कुछ स्टोन हैमर है. कोई हैमर रिंग नहीं है. कुछ रिंग डोर है. सभी डोर विंडोज है
Q10. निष्कर्ष:
कुछ स्टिक के स्टोर होने की संभावना है
कुछ चैन बास्केट है
कुछ चैन स्टिक है
सभी स्टोर के स्टिक होने की
संभावना है
(a) कथन: कुछ स्टोर बास्केट है. कुछ बास्केट स्टिक है. कुछ स्टिक चैन है.
(b) कथन: सभी स्टोर बास्केट है. कुछ बास्केट स्टिक नहीं है. कुछ स्टिक चैन है
(c) कथन: कोई स्टोर बास्केट नहीं है. सभी बास्केट स्टिक है. सभी स्टिक चैन है
(d) कथन: सभी स्टोर बास्केट है. कुछ बास्केट स्टिक है. कुछ स्टिक चैन है
(e) कथन: सभी स्टोर बास्केट है. कोई बास्केट स्टिक नहीं है. सभी स्टिक चैन है
Directions
(11-15):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में
“The
World Bank report “
को “%R18,
&K05, #S16, !Q14
कोडित किया गया है.
“This
institution had founded “
को “$D04,
*Q19, %R21, @K09
कोडित किया गया है.
“From
just telling consumers “
को “#R14,
 !H12, &U15, %X19
कोडित किया गया है.
“His
good qualities include “
को “*Q03, $X01,
#R15, !L19
कोडित किया गया है.
Q11. दी गयी कूट भाषा में ‘telling’ के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) %X19
(b) &U15
(c) #R14
(d) *019
(e) !H12
Q12. दी गयी कूट भाषा में ‘good bank’ के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) #R15,
!Q14
(b)
&K05, #R15
(c) %R18,
*Q03
(d) !L19,
!Q14
(e) #S16,
$X01
Q13. दी गयी कूट भाषा में `*Q03, #E15, #R14′ के लिए क्या संभावित शब्द है?
(a) report
telling good
(b)
qualities from report
(c) include
consumers report
(d) the good
consumers
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. दी गयी कूट भाषा में ‘institution hiring’ के लिए क्या संभावित कोड है?
(a) %R21,
#012
(b) *Q19,
%L18
(c) @K09,
*N09
(d) $D04,
@K17
(e) %R21,
$J21
Q15. दी गयी कूट भाषा में ‘from
world’
के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) #R14,
%R18
(b) #S16,
%X19
(c) !Q14,
&U15
(d)
&U15, %R18

(e)
&K05, !H12




Night Class Reasoning for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Night Class Reasoning for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Night Class Reasoning for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_6.1