यदि आपका लक्ष्य बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी का हैं, तो क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करना चाहिए. जैसे कि IBPS RRB PO Prelims के लिए सिर्फ 5 दिन शेष है, इन 15 प्रश्नों की मदद से आप क्वांट सेक्शन-Number Series, Arithmetic and Data Interpretation. के दो महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास कर सकते हैं.
Q1. 824, 408, 396, 96, 44, 18, 5
(a) 408
(b) 44
(c) 396
(d) 18
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. 5, 7, 13, 25, 45, 87, 117
(a) 87
(b) 117
(c) 45
(d) 13
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. 1, 7, 30, 79, 241, 727, 2185
(a) 2185
(b) 30
(c) 241
(d) 79
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. 2, 3, 10, 15, 25, 35, 50, 63
(a) 25
(b) 35
(c) 63
(d) 10
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. 2, 7, 28, 60, 126, 215, 344
(a) 28
(b) 215
(c) 60
(d) 344
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. दूध विक्रेता के पास 100 रुपये प्रति लीटर के मूल्य का दूध है, उस दूध में पानी को किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए कि दूध को 80 रुपये प्रति लीटर पर बेचने के बाद, उसे 50% का लाभ प्राप्त हो?
(a) 7 : 8
(b) 7 : 9
(c) 9 : 7
(d) 7 : 5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. एक व्यक्ति के पास 8400 रुपये हैं. वह इसका एक हिस्सा 4% और शेष को 10/3% के साधारण ब्याज दर पर उधार देता है. उसकी कुल वार्षिक आय 294 रुपये थी. 4% की ब्याज दर पर दी गयी राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 2310 रुपये
(b) 2110 रुपये
(c) 2500 रुपये
(d) 2100 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. 600 ग्राम चीनी के घोल में 40% चीनी है. घोल में इसकी मात्रा को 50% बनाने के लिए कितनी चीनी मिलानी जानी चाहिए?
(a) 160 ग्राम
(b) 120 ग्राम
(c) 130 ग्राम
(d) 140 ग्राम
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. एक नौकर ने शेरी के पीपे से वाइन चुराता है जिसमें 15% शराब शामिल है और वह चोरी की गयी वाइन में 6% शराब वाली वाइन मिलाता है. फिर पीपे में केवल 9% शराब बचती है.उसने कितनी वाइन चोरी की थी?
(a) 2/3
(b) 1/3
(c) 2/5
(d) 3/5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. गीता एक भूखंड की जमीन 36000 रुपये में खरीदता है. वह 2/5 को 6% की हानि पर बेचती है. शेष भूमि बेचकर वह संपूर्ण लेनदेन पर 10% का लाभ अर्जित करना चाहता है. शेष भूमि पर लाभ% कितना है?
(a) 20
(b) 20 2/3
(c) 14
(d) 7
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित तालिका चार्ट में, क्रमश: पांच अलग-अलग छात्रों द्वारा प्राप्त पांच अलग-अलग विषयों में अंकों का प्रतिशत प्रत्येक विषय में उनके अधिकतम अंक के साथ दिया गया है. चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके बाद दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें.
छात्र
|
हिंदी (80)
|
अंग्रेज़ी (60)
|
इतिहास (50)
|
विज्ञान (100)
|
गणित (150)
|
राम
|
80
|
75
|
–
|
75
|
80
|
श्याम
|
70
|
80
|
60
|
65
|
–
|
राजू
|
–
|
70
|
70
|
60
|
85
|
रिंकू
|
55
|
–
|
80
|
–
|
90
|
रेखा
|
–
|
60
|
90
|
80
|
70
|
दिए गए प्रश्नों को हल करें.
Q11. यदि अंग्रेजी में सभी पांच छात्रों द्वारा प्राप्त औसत अंक 70 प्रतिशत हैं तो अंग्रेजी में लुप्त डेटा ज्ञात करें?
(a) 70%
(b) 65%
(c) 75%
(d) 80%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. यदि इतिहास में राम द्वारा प्राप्त अंक समान विषय में श्याम द्वारा प्राप्त अंक की तुलना में 20% कम है तो इतिहास में राम को प्राप्त अंक ज्ञात करें.
(a) 25
(b) 35
(c) 30
(d) 28
(e) 24
Q13. यदि रेखा ने हिंदी में श्याम की तुलना में 10% कम अंक प्राप्त किये है, तो सभी विषयों में रेखा को प्राप्त अंक ज्ञात करें (लगभग)?
(a) 57
(b) 63
(c) 71
(d) 75
(e) 52
Q14. यदि सभी पांच विषयों में रिंकू द्वारा प्राप्त कुल अंक 338 हैं तो विज्ञान में रिंकू द्वारा प्राप्त अंक ज्ञात करें. (इस प्रश्न को हल करने के लिए प्रश्न 1 में प्राप्त अंग्रेजी के डेटा का उपयोग करें)
(a) 75
(b) 80
(c) 85
(d) 70
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. गणित के श्याम द्वारा प्राप्त कुल अंक कितने हैं यदि विज्ञान में राम को प्राप्त अंक गणित में श्याम को प्राप्त अंकों की तुलना में 20% कम है?
(a) 93.75
(b) 95.7
(c) 105
(d) 102.75
(e) इनमे से कोई नहीं