यदि आपका लक्ष्य बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी का हैं, तो क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करना चाहिए. जैसे कि IBPS RRB PO Prelims के लिए सिर्फ 5 दिन शेष है, इन 15 प्रश्नों की मदद से आप क्वांट सेक्शन-Number Series, Arithmetic and Data Interpretation. के दो महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास कर सकते हैं.
(a) 9 : 2
(b) 9 : 4
(c) 18 : 5
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. अरुण ने 15 चपाती, 4 प्लेट चावल के, 6 प्लेट मिक्स सब्जी और 5 आइसक्रीम कप का ऑर्डर दिया. एक चपाती का मूल्य 5 रुपये, एक प्लेट चावल का मूल्य 50 रुपये है, एक प्लेट मिक्स सब्जी का मूल्य 75 रुपये है और एक आइसक्रीम कप का मूल्य 20 रुपये है. अरुण ने कैशियर को कितनी राशि दी थी?
(a) 850 रुपये
(b) 795 रुपये
(c) 825 रुपये
(d) 750 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. अलग अलग त्रिज्या वाले दो वृत हिया. एक वर्ग का क्षेत्रफल 196 वर्ग मीटर है, जिसकी भुजा की लम्बाई बड़े वृत्त की त्रिज्या के आधे के बराबर है. छोटे वृत्त की त्रिज्या बड़े वृत्त की त्रिज्या की 3/7 है. छोटे वृत्त की परिधि कितनी है?
(a) 12π से.मी
(b) 16π से.मी
(c) 24π से.मी
(d) 32π से.मी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. एक परीक्षा में ऋतिज ने 52% अंक, सुनील ने 64 प्रतिशत अंक और रवि ने 74 प्रतिशत अंक अर्जित किए. परीक्षा के अधिकतम अंक 750 हैं. सभी तीन लड़कों को प्राप्त औसत अंक कितने हैं?
(a) 475
(b) 485
(c) 450
(d) 490
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. एक चतुर्भुज के कोणों के बीच का अनुपात 3:4:6:7 है. चतुर्भुज के दूसरा सबसे बड़े कोण का आधा समान्तर चतुर्भुज के सबसे छोटे कोण के बराबर है. समान्तर चतुर्भुज के सबसे छोटे कोण के आसन्न कोण का माँ कितना है
(a) 136°
(b) 126°
(c) 94°
(d) 96°
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पाई चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें.
कारखाने में उत्पादित अच्छी और खराब कारों का अनुपात
|
||
कार
|
अच्छी
|
खराब
|
फरारी
|
7
|
3
|
आल्टो
|
7
|
2
|
मर्सिडीज
|
5
|
1
|
स्विफ्ट
|
11
|
4
|
सिडान
|
12
|
5
|
सुजुकी
|
17
|
7
|
Q11. ऑल्टो, स्विफ्ट और सेडान कंपनियों की अच्छी कारों की कुल संख्या का फरारी, मर्सिडीज और सुजुकी कंपनियों की खराब कारों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 1152/653
(b) 1250/353
(c) 1266/971
(d) 961/251
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. सुजुकी, स्विफ्ट और सिडान कंपनियों की खराब कारों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 80000
(b) 85500
(c) 90000
(d) 75000
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. सभी छह कंपनियों की अच्छी कारों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 65,500
(b) 70,000
(c) 73,900
(d) 71,500
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. मेर्सेडिज़, स्विफ्ट और ऑल्टो कंपनियों की अच्छी कारों की कुल संख्या समान कंपनियों की खराब कारों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 345.45%
(b) 255.65%
(c) 340%
(d) 335.55%
(e) 295.75%
Q15. सुजूकी, फरारी, ऑल्टो कंपनियों की अच्छी कारों की कुल संख्या और मर्सिडीज़, स्विफ्ट और सिडान कंपनियों की कारों की कुल संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 2,00,000
(b) 2,51,500
(c) 1,91,400
(d) 1,50,000
(e) इनमे से कोई नहीं