Directions
(1-5): दिए गये पाई-चार्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गये प्रश्नों का उत्तर दें.
(1-5): दिए गये पाई-चार्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गये प्रश्नों का उत्तर दें.
अपने घर के नवीकरण में एक परिवार द्वारा अनुमानित लागत।
Q1. यदि पर्दे और कुशन के
लिए अनुमानित लागत में से केवल 87.5% खर्च की गयी थी,
पर्दे और कुशन के लिए अनुमानित लागत में से बचत ज्ञात कीजिये?
लिए अनुमानित लागत में से केवल 87.5% खर्च की गयी थी,
पर्दे और कुशन के लिए अनुमानित लागत में से बचत ज्ञात कीजिये?
(a) 3000
(b) 2000
(c) 2500
(d) 2750
(e) 3250
Q2. यदि परिवार को
ग्रिल्स और विंडोज पर 25% की छूट दी जाती है. तो पेंटिंग पर खर्च की गयी
राशि पेंटिंग की अनुमानित लागत से कितनी प्रतिशत अधिक है?
ग्रिल्स और विंडोज पर 25% की छूट दी जाती है. तो पेंटिंग पर खर्च की गयी
राशि पेंटिंग की अनुमानित लागत से कितनी प्रतिशत अधिक है?
(a) 13.33%
(b) 15.66%
(c) 16.66%
(d) 20.33%
(e) 8.88%
Q3. वास्तुकार फीस पर अनुमानित लागत फर्श की
अनुमानित लागत से कितनी कम है?
अनुमानित लागत से कितनी कम है?
(a) 2400
(b) 3600
(c) 4800
(d) 9600
(e) 7200
Q4. फर्नीचर पर खर्च वास्तविक लागत 33600 है, यह विविध की अनुमानित लागत को कम कर समायोजित
की जाती है. विविध की
अनुमानित लागत को इसकी पूर्व अनुमानित लागत से कितना प्रतिशत कम करना चाहिए?
की जाती है. विविध की
अनुमानित लागत को इसकी पूर्व अनुमानित लागत से कितना प्रतिशत कम करना चाहिए?
(a) 25%
(b) 11.25%
(c) 16.66%
(d) 12.5%
(e) 20%
Q5. पेंटिंग और फ्लोरिंग की औसत अनुमानित लागत कितनी
है?
है?
(a) 28800
(b) 34800
(c) 38400
(d) 72000
(e) 48000
Directions
(6–10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा?
(6–10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा?
Q6. 1108,
1117, 1142, 1191,
?, 1393
1117, 1142, 1191,
?, 1393
(a) 1312
(b) 1300
(c) 1272
(d) 1204
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. 8484,
4248, 2112, 1074,
513, ?
4248, 2112, 1074,
513, ?
(a) 201
(b) 280.5
(c) 256.5
(d) 171
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. 154,
162, 226, ?,
954, 1954
162, 226, ?,
954, 1954
(a) 242
(b) 554
(c) 442
(d) 642
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. 96,
94, 373, 3353,
?, 1341069
94, 373, 3353,
?, 1341069
(a) 83819
(b) 53483
(c) 63813
(d) 53643
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. 1,
16, 81, 256,
?, 1296
16, 81, 256,
?, 1296
(a) 400
(b) 625
(c) 875
(d) 1125
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण (I) और (II) दिए गये है. इन समीकरणों के आधार पर , आपको x और y के बीच
संबंध समझ कर उत्तर देना है.
संबंध समझ कर उत्तर देना है.
(a) x > y
(b) x < y
(c) x ≥ y
(d) x ≤ y
(e) x = y, या x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया
जा सकता.
जा सकता.
Q11. I. 5x2 – 87x + 378 = 0
II. 3y2 – 49y + 200 = 0
Q12. I. 14x2 – 37x + 24 = 0
II. 28y2 – 53y + 24 = 0
Q13. I. 2x2 – 3x –35 = 0
II. y2 – 7y + 6 = 0
Q14. I. 6x2 – 29x + 35 = 0
II. 2y2 – 19y + 35 = 0
Q15. I. 12x2 – 47x + 40 = 0
II. 4y2 + 3y – 10 = 0