नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने NICL AO 2024-25 भर्ती के तहत 274 प्रशासनिक अधिकारियों (जनरलिस्ट और विशेषज्ञ) (स्केल – I) के लिए NICL AO Mains परीक्षा और इंटरव्यू का स्कोरकार्ड (NICL AO Mains Scorecard) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने दोनों चरणों (Mains और Interview) में भाग लिया था, वे अब स्कोरकार्ड में अपने व्यक्तिगत NICL AO Mains Scorecard और NICL AO Interview Marks को चेक कर सकते हैं. NICL AO स्कोरकार्ड उम्मीदवारों को उनकी समग्र प्रदर्शन को समझने और आगे की रणनीति तय करने में मदद करेगा।
NICL AO Mains Scorecard 2024-25 जारी, अब देखें मेंस और इंटरव्यू में कितने आए अंक

FAQs
NICL AO 2025 स्कोरकार्ड कब जारी हुआ?
NICL AO स्कोर कार्ड 2025 16 जुलाई 2025 को NICL की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है/
NICL AO 2025 स्कोर कार्ड में कौन-कौन सी जानकारी होती है?
NICL AO 2025 स्कोर कार्ड में Mains परीक्षा और इंटरव्यू के अलग-अलग अंकों के साथ कुल स्कोर और कटऑफ मार्क दी होंगे.
क्या NICL AO 2025 स्कोर कार्ड PDF में डाउनलोड कर सकते हैं?
हां, उम्मीदवार NICL AO 2025 स्कोर कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड और भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं।