प्रिय पाठकों,
NICL AO की परीक्षा कल आयोजित की जायेगी. यह बीमा क्षेत्र में सबसे आकर्षक और वांछित कैरियर के अवसरों में से एक है. इस परीक्षा के लिए आपको अपने दिल और आत्मा से तैयार होना चाहिए. यह अपने सपनो को कागज से वास्तविकता में लाने का समय है.
यह परीक्षा अन्य प्राथमिक परीक्षाओं की तरह ही है जो की आप पहले भी दे चुके हैं. आपको 60 मिनट के भीतर 100 प्रश्न करने हैं. तो अपने मजबूत विषयों और कमजोर विषयों के अनुसार प्रत्येक अनुभाग के लिए समय स्लॉट को विभाजित करें, जिसे आपको अवगत होना चाहिए. पहले आसान प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें फिर कठिन प्रश्नों को करें. किसी एक प्रश्न पर अधिक समय नष्ट ना करें उस समय को आसान प्रश्न को हल करने में लगायें. इसमें वर्गानुसार कट ऑफ भी है तो किसी एक वर्ग में ज्यादा समय नष्ट ना करें. परीक्षा में अपने अहंकार के लिए एक चुनौती के रूप में किसी भी मुश्किल सवाल को मत लो. उन प्रश्नों को छोड़ दें ओर अपने दिमाग को ठंडा रखें. अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें और सटीकता को दिमाग में रखें.
इस बिंदु पर, यदि आप चीजों को रटने या नए अवधारणाओं को सीखने के बारे में सोच रहे हैं तो कृपया तुरंत अपनी योजना को रोक दें. किसी भी नई अवधारणा को आप रातों रात नहीं सीख सकते हैं. तो यही बेहतर होगा की आप उन्ही अवधारणाओ को याद रखें जिन्हें आप शुरू से सीख रहे हैं. परेशान ना हों और आराम से अपनी नींद पूरी कीजिये.
अब अपने प्रवेश पत्र और आईडी प्रमाण के साथ मूल और इसकी फोटोकॉपी में तैयार रहें, ताकि कल किसी परेशानी से बच सकें. एक शांत दिमाग के साथ आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. और सबसे बड़ी बात यही की शांत रहिये आपने अच्छी तैयारी की है और यह अब उसे दिखाने का समय है.
Don’t Panic. Just give your Best in exam.
You may also like to read: