Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. क्यूंकि RBI Grade-B Phase-1 Exam होने वाली है, RBI Grade-B Phase-1 Exam के लिए Current Affairs on a daily basis के
सभी पहलु को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. जिससे अप परीक्षा में
अच्छा कर सकें. ये करेंट अफेयर्स करंट न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास
करें.
Q1. चीन के नेतृत्व वाली एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने दक्षिण कोरिया के गवर्नर्स की अपनी दूसरी वार्षिक बैठक में कुछ देशों की सदस्यता को मंजूरी दी है. निम्न में से कौन-सा देश उनमे से नहीं है?
1. अर्जेंटीना
2. मेडागास्कर
3. टोंगा
4. ओमान
5. अज़रबैजान
(a) केवल 4
(b) 1 और 3 दोनों
(c) 4 और 5 दोनों
(d) 2 और 4 दोनों
(e) केवल 5
Q2. एआईआईबी का वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) पीटर थॉमसन
(b) जिन लिक्यून
(c) सों की मंग
(d) औंग सु बान
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं
Q3. गुड्स एंड सर्विस टैक्स के रोलआउट की सुविधा के लिए सरकार ने औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) में जीएसटी सुविधा सेल स्थापित किया है. सेल के अध्यक्ष _______________ है.
(a) ज़ीशान सिद्दीकी
(b) सुशील शिंदे
(c) अरिंगम चक्रवर्ती
(d) सुधांशु शेखर दास
(e) कपिल मनोहर
Q4. औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) भारत के किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?
(a) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(b) उद्योग, व्यापार एवं सहकारिता मंत्रालय
(c) व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय
(d) वाणिज्य मंत्रालय
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q5. हाल ही में इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन का ख़िताब जितने वाले खिलाडी का नाम बताइए.
(a) साइना नेहवाल
(b) कज़ुमासा सकाई
(c) प्रणय कुमार
(d) पुलेला गोपीचंद
(e) किदम्बी श्रीकांत
Q6. संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले, भारत के बाद विश्व में योग दिवस समारोह का दूसरा भव्य आयोजन करने वाला देश कौन-सा है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) कनाडा
(d) श्री लंका
(e) बांग्लादेश
Q7. एआईआईबी के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स ने यह घोषणा की कि बैंक के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स की तीसरी वार्षिक बैठक जून 2018 में _______________ में होगी.
(a) नई दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) बेंगलुरु
(d) मुंबई
(e) पुणे
Q8. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की बैंकिंग गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाकर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) शुरू की है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक और सीईओ कौन हैं?
(a) आर.पी. मराठे
(b) जतिन्दर बीर सिंह
(c) अरुण तिवारी
(d) सी.वी.आर. राजेंद्रन
(e) आदित्य पुरी
Q9. युएस-आधारित सीबीआरई के द्विवार्षिक ग्लोबल प्राइम ऑफिस ऑक्यूपेंसी कॉस्ट सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में निम्न में से कौन सा स्थान सबसे महंगा प्राइम ऑफिस बाजार और विश्व में नौवां सबसे महंगा प्राइम ऑफिस बाजार है?
(a) एनआरएम बन्द्रकुर्ला
(b) जुहू
(c) कनॉट प्लेस
(d) सीआईडीसीओ नवी मुंबई
(e) चेम्बूर
Q10. हाल ही में अभिनेता सैम बेज़ली का निधन हो गया. उन्होंने निम्न प्रसिद्ध फिल्मों में से किसमें काम किया था?
(a) एवेंगेर्स
(b) हैरी पॉटर
(c) टाइटैनिक
(d) अवतार
(e) नार्निया