Directions (1-5): प्रश्न में एक निष्कर्ष के साथ पांच कथन दिए गए हैं. यद्यपि ये निष्कर्ष सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों, इन्हें सत्य मानना है. निष्कर्ष को पढ़ें और फिर निश्चय करें कि दिए गए निष्कर्ष के लिए कौन-सा कथन सत्य है.
Q1. निष्कर्ष: कुछ माउस स्टिक हो सकते है. कुछ बोतल का माउस होने की सम्भावना है.
कथन:
(a) सभी स्टिक डेस्कटॉप है. कुछ माउस डेस्कटॉप है. कोई बोतल माउस नहीं है.
(b) कुछ स्टिक डेस्कटॉप है. कुछ माउस डेस्कटॉप है. सभी बोतल स्टिक है.
(c) सभी स्टिक डेस्कटॉप है. कोई माउस डेस्कटॉप नहीं है. सभी बोतल स्टिक है.
(d) कुछ स्टिक डेस्कटॉप है. कुछ माउस डेस्कटॉप है.कोई बोतल माउस नहीं है.
(e) कुछ स्टिक डेस्कटॉप है. कुछ माउस डेस्कटॉप है.सभी बोतल माउस है.
Q2. निष्कर्ष: कुछ स्वेटर स्कार्फ हो सकते है. कम-से-कम कुछ स्टोल स्कार्फ हैं.
कथन:
(a) सभी स्कार्फ स्टोल है. कुछ स्टोल जैकेट है. कोई स्वेटर स्कार्फ नहीं है.
(b) कोई स्कार्फ स्टोल नहीं है. कुछ स्टोल स्वेटर है. कोई स्वेटर जैकेट नहीं है.
(c) सभी स्कार्फ स्टोल है. कुछ स्टोल स्वेटर है. कोई स्वेटर स्कार्फ नहीं है.
(d) सभी स्वेटर स्टोल है. कुछ स्कार्फ स्वेटर है. कोई स्वेटर जैकेट नहीं है.
(e) सभी स्कार्फ स्टोल है. कुछ स्टोल जैकेट है. कुछ स्वेटर जैकेट है.
Q3. निष्कर्ष: कोई टेबल मोबाइल नहीं है. सभी टेबल के बुक होने की संभावना है.
कथन:
(a) सभी टेबल रूम है. कोई रूम मोबाइल नहीं है. सभी मोबाइल बुक है. कुछ बुक चेयर है.
(b) सभी टेबल रूम है. कोई रूम बुक नहीं है. कुछ मोबाइल बुक है. कुछ बुक चेयर है.
(c) कोई टेबल बुक नहीं है. कोई रूम मोबाइल नहीं है. कुछ मोबाइल रूम है. कुछ बुक चेयर है.
(d) सभी टेबल रूम है. सभी रूम मोबाइल है. कुछ मोबाइल बुक है. कुछ बुक चेयर है.
(e) सभी टेबल रूम है. सभी रूम मोबाइल है. सभी मोबाइल बुक है. कुछ बुक चेयर है.
Q4. निष्कर्ष: कोई कार ग्लास नहीं है. सभी ग्लास के मिरर होने की संभावना है.
कथन:
(a) सभी मोबाइल ग्लास है. कोई ग्लास डोर नहीं है. सभी कार ग्लास है. सभी डोर मिरर है.
(b) कुछ मोबाइल ग्लास है. कोई ग्लास मिरर नहीं है. सभी कार डोर है. सभी डोर मिरर है.
(c) कुछ मोबाइल ग्लास है. कोई ग्लास डोर नहीं है. सभी कार ग्लास है. सभी डोर मिरर है.
(d) सभी मोबाइल ग्लास है. कोई ग्लास मिरर नहीं है. सभी कार डोर है. सभी डोर मिरर है.
(e) सभी मोबाइल ग्लास है. कोई ग्लास डोर नहीं है. सभी कार डोर है. सभी डोर मिरर है.
Q5. निष्कर्ष: कुछ सोसाइटी कॉलोनी नहीं है. कुछ हॉस्पिटल के फ्लैट होने की संभावना है.
कथन:
(a) सभी फ्लैट इंस्टिट्यूट हैं. सभी इंस्टिट्यूट सोसाइटी हैं. कोई इंस्टिट्यूट कॉलोनी नहीं है. कोई हॉस्पिटल सोसाइटी नहीं है.
(b) कुछ फ्लैट इंस्टिट्यूट हैं. सभी इंस्टिट्यूट सोसाइटी हैं. कुछ इंस्टिट्यूट कॉलोनी है. कोई हॉस्पिटल सोसाइटी नहीं है.
(c) सभी फ्लैट इंस्टिट्यूट हैं. सभी इंस्टिट्यूट सोसाइटी हैं. कोई इंस्टिट्यूट कॉलोनी नहीं है. सभी हॉस्पिटल सोसाइटी है.
(d) सभी फ्लैट इंस्टिट्यूट हैं. सभी इंस्टिट्यूट सोसाइटी हैं. कोई हॉस्पिटल फ्लैट नहीं है. कुछ हॉस्पिटल कॉलोनी है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F, G और H आठ बच्चे एक गोलाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं. उनमें से चार का मुख केंद्र के विपरीत है और चार का केन्द्र की ओर. उनमें से प्रत्येक को भिन्न कैंडीज जैसे-हजमोला, पोपपिंस, किस्मी, सतमोला, आम पाचन, रोचक, पान पसंद और चटमोला. उन सभी के पास अलग-अलग रंग के गुब्बारे है, जैसे सफेद, नीला, नारंगी, गुलाबी, हरा, बैंगनी, पीला और लाल परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. E का मुख केंद्र की ओर है और उसके पास सफेद रंग का गुब्बारा है. E के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र के विपरीत है और उनके पास या तो नारंगी या गुलाबी गुब्बारा हैं. D का मुख केंद्र के विपरीत है और उसकी पसंदीदा कैंडी हजमोला है. D के दोनों निकटतम पड़ोसीयों का मुख केंद्र के विपरीत नहीं है. E, F, जिसके पास हरा गुब्बारा है, के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है और उसका मुख केंद्र के विपरीत है. C, F के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. जिसके पास नारंगी रंग का गुब्बारा है वह F के विपरीत बैठा है. जिसके पास नीले रंग का गुब्बारा है वह F का निकटतम पड़ोसी नहीं है और उसका मुख केंद्र के विपरीत है. A, C के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और उसके पास न तो पीला और न ही लाल गुब्बारा है. जिसके पास पीले रंग का गुब्बारा है वह H और F के बीच बैठा है. B का मुख केंद्र के विपरीत है, पोपपिंस पसंद करते हैं और उसके पास नीले रंग का गुब्बारा नहीं है. E की पसंदीदा कैंडी पान पसंद है. जिस व्यक्ति को सतीमोला पसंद है, वह D के विपरीत है. जिस व्यक्ति के पास बैंगनी रंग का गुब्बारा है उसको किस्मी पसंद है. जिस व्यक्ति को चटमोला पसंद है वह ना तो G और न ही E के निकट है. C का मुख उस व्यक्ति की और है जिसे रोचक पसंद है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन बैंगनी रंग से संबंधित है?
(a) E
(b) F
(c) B
(d) D
(e) A
Q7. निम्नलिखित में से कौन नारंगी रंग से संबंधित है?
(a) B
(b) H
(c) F
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. गुलाबी रंग से संबंधित व्यक्ति और नारंगी रंग से संबंधित व्यक्ति के बीच कितने व्यक्ति बैठे है, जब गुलाबी रंग से संबंधित व्यक्ति से वामावर्त दिशा में गिना जाता है?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन गुलाबी रंग से संबंधित है?
(a) B
(b) H
(c) F
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से F के सम्बन्ध में B का क्या स्थान है?
(a) बाएं से चौथा
(b) दाएं से तीसरा
(c) बाएं से दूसरा
(d) दाएं से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये .
जब शब्दों और संख्याओं की व्यवस्था करने वाली मशीन में शब्दों और संख्याओं के वाक्य का इनपुट दिया जाता है, तो वह उनको एक निश्चित नियम से व्यवस्थित करती है. इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदाहरण निम्नलिखित है.
इनपुट: World 46 22 81 bee flower 36 honey 18 1 good candy
चरण I: 81 46 22 bee flower 36 honey 18 1 good candy world
चरण II: 1 81 46 22 bee flower 36 18 good candy world honey
चरण III: 46 1 81 22 bee flower 36 18 candy world honey good
चरण IV: 18 46 1 81 22 bee 36 candy world honey good flower
चरण V: 36 18 46 1 81 22 bee world honey good flower candy
चरण VI: 22 36 18 46 1 81 world honey good flower candy bee
और चरण VII इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में प्रयुक्त नियम के अनुसार, दिए गये इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए.
इनपुट: food 87 at the 28 16 brinjal chutney 35 53 here
Q11. चरण 2 में बाएं से छठे स्थान पर कौन-सा शब्द/संख्या होगा?
(a) 28
(b) Brinjal
(c) 35
(d) At
(e) food
Q12. दी गई श्रृंखला को पूरा करने के लिए कितने चरण की आवश्यकता है?
(a) V
(b) VI
(c) VII
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) VII
Q13. चरण IV में दाएं अंत से पांचवां तत्व क्या होगा?
(a) 35
(b) At
(c) Brinjal
(d) The
(e) 87
Q14. निम्नलिखित में से चरण II कौन-सा होगा?
(a) 35 53 28 68 16 87 the here food chutney brinjal at
(b) 53 28 68 16 87 35 the here food chutney brinjal at
(c) 16 87 food at 28 brinjal chutney 35 53 the here
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 53 28 68 16 87 35 the here chutney food brinjal at
Q15. निम्नलिखित आउटपुट कौन-सी चरण संख्या है?
35 28 53 16 87 at the here food chutney brinjal
(a) यहाँ ऐसा कोई चरण नहीं है
(b) II
(c) V
(d) VI
(e) IV