प्रिय पाठक,
NICL AO Exam में अब कुछ ही शेष है. यह समय है NICL AO Mains Exam के लिए बीमा जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लेन का. ये बीमा प्रश्न आगामी बैंकिंग और बीमा भर्ती परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.
Q1. सन लाइफ फाइनैंशल इंक ने 1,664 करोड़ रुपए(244.14 मिलियन अमरीकी डॉलर) के मूल्य के शेयरों के माध्यम से आदित्य बिड़ला नूवो लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम, बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने की योजना बनाई है.सन लाइफ फाइनेंशियल इंक कहाँ की आधारित कंपनी है?
(a) अमेरीका
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) कनाडा
(e) फ्रांस
Q2. शब्द _______________ एक प्रकार की बीमा से संबंधित है जो अनिवार्य रूप से आपके चिकित्सा व्यय को शामिल करता है.
(a) स्वास्थ्य बीमा
(b) जीवन बीमा
(c) यात्रा बीमा
(d) सामूहिक बीमा
(e) मोटर बीमा
Q3. सामान्य बीमा उद्योग को _________ में राष्ट्रीयकृत किया गया था और 107 बीमा कंपनियों को समूहित किया गया था और चार कंपनियों में मिलाया गया था.
(a) 1949
(b) 1956
(c) 1972
(d) 1982
(e) 1988
Q4. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का मुख्य कार्यालय कहां है?
(a) पुणे
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
(e) चेन्नई
Q5. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के वर्तमान अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक कौन है?
(a) वी.के. शर्मा
(b) ए.वी. गिरिजा कुमार
(c) जी. श्रीनिवासन
(d) अलामेलू टी लक्ष्मणचारी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q6. निम्नलिखित में से किस वर्ष में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को निगमित किया गया था?
(a) 1919
(b) 1972
(c) 1956
(d) 1949
(e) 1938
Q7. बीमा फर्म AIA ग्रुप लिमिटेड ने टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का फैसला किया है, जिसकी टाटा संस लिमिटेड और AIA ग्रुप के एक संयुक्त उद्यम में 26 फीसदी से लेकर _________ प्रतिशत तक की हिस्सेदारी है.
(a) 51 प्रतिशत
(b) 100 प्रतिशत
(c) 74 प्रतिशत
(d) 49 प्रतिशत
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q8. ___________ का बीमा अर्थात् अग्नि और मित्र देशों के संकटों, चोरी के जोखिमों आदि के संबंध में भवनों, मशीनरी, स्टॉक आदि का बीमा है.
(a) माल
(b) मांग
(c) संपत्ति
(d) पूंजी
(e) सामान्य
Q9. जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसी री) किसकी एक पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है –
(a) वित्त मंत्रालय
(b) भारत सरकार
(c) IRDAI
(d) LIC
(e) RBI
Q10. भारतीय जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन(GIC) की अधिकृत पूंजी कितनी है?
(a) 1000 करोड़ रु.
(b) 500 करोड़ रु.
(c) 2000 करोड़ रु.
(d) 100 करोड़ रु.
(e) 5000 करोड़ रु.
Q11. निम्नलिखित में से किस वर्ष में न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) की स्थापना हुई थी?
(a) 1919
(b) 1973
(c) 1949
(d) 1956
(e) 1988
Q12. भारतीय जीवन बीमा निगम के मौजूदा अध्यक्ष कौन हैं (LIC)?
(a) उर्जित आर पटेल
(b) वीके शर्मा
(c) एमएस साहू
(d) ऐलिस जी. वैद्य
(e) ए. वी. गिरिजा कुमार
Q13.निम्नलिखित में से किस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने घोषणा की है कि BNP परिबास कार्डिफ अपनी हिस्सेदारी 26 फीसदी से बढ़ाकर 36 फीसदी करने का इच्छुक है?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) इंडियन बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा
Q14. __________ की सरकार ने अटल-अमृतअभियान स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है, जो कि गरीबी रेखा के नीचे (BPL) और गरीबी रेखा के ऊपर (APL) के परिवारों के लिए 500,000 रुपये (यूएस $ 7,500) से कम वार्षिक आय के साथछह बीमारी समूहों से व्यापक कवरेज प्रदान करेगा.
(a) उत्तर प्रदेश
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) बिहार
(e) उत्तराखंड
Q15. बीमा कंपनी का प्रतिनिधि जो बीमाकर्ता की ओर से पॉलिसी बेचता है, उसे क्या कहा जाता है?
(a) एजेंट
(b) ब्रोकर
(c) आवेदक
(d) अनिवार्य
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
यह भी देखें: