Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए...

NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स: 27 जून 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions-for-NICL-AO-Mains

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि  NICL AO Mains Exam की परीक्षा पास है, NICL AO Mains Exam  के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें

Q1. ओडिशा में, रथ यात्रा या रथ महोत्सव का सबसे बड़ा वार्षिक त्योहार 25 जून को निम्नलिखित में से कहाँ शुरू किया गया था?
(a) भुवनेश्वर
(b) पुरी
(c) कटक
(d) राउरकेला
(e) संबलपुर



Q2. भारत और पुर्तगाल ने दोहरे कराधान से बचने, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, व्यापार और निवेश, नैनो प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष अनुसंधान, प्रशासनिक सुधार और संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों में सहयोग के लिए ग्यारह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं. पुर्तगाल की राजधानी क्या है?
(a) लिस्बन
(b) पोर्टो
(c) कोइम्ब्रा
(d) फंचल
(e) सुवा

Q3. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदंबी श्रीकांत ने सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरीज ट्रॉफी जीत ली है. इस ट्राफी को जीतने के लिए उन्होंने फाइनल में किसे हाराया है?
(a) डैन लिन
(b) तौफिक हिदायत
(c) चेन लांग
(d) सुंग हवन पार्क
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4.हरियाणा के _____________ ने जर्मनी के सुहल में जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में विश्व जूनियर रिकॉर्ड के साथ 25 मीटर की मानक पिस्टल में स्वर्ण जीतकर भारतीय चुनौती के लिए एक मजबूत शुरूआत की.
(a) फैसल नईम खान
(b) जगदीश दुआ
(c) मेहता जयकुमार
(d) अनीश भंवला
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q5. किस तारीख को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) 23 जून
(b) 24 जून
(c) 25 जून
(d) 27 जून
(e) 26 जून


Q6. नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस 2017 का विषय क्या था?
(a) Stand Together Against Drug Abuse
(b) Listen First-Listening to children and youth is the first step to help them grow healthy and safe
(c) Children and youth- say No to drugs
(d) World Stands against Drug Abuse
(e) दिए गए विषय में से कोई भी सही नहीं है


Q7. निम्नलिखित में से कौन सी टीम, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे क्रिकेट) में सबसे अधिक बार 300 से अधिक कुल स्कोर बनाने वाली टीम बन गयी है?
(a) ऑस्ट्रेलियाई
(b)इंग्लैंड
(c) भारतीय
(d) श्रीलंकाई
(e) पाकिस्तानी

Q8. हरियाणा की युवती का नाम जिसने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 का ख़िताब जीता हैं.
(a) पूजा धनोआ
(b) अरुशी ढिल्लों
(c) मानसी सिंह
(d) मनुसी चिहिर
(e)मलाईकाहुडा

Q9. यह फ़ेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ___________ संस्करण था.
(a) 34 वां
(b) 54वां
(c) 45वां
(d) 55वां
(e) 44वां


Q10. इटली के वेनिस में, आयोजित बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में मिस वर्ल्ड बनने वाली भारतीय युवतीका क्या नाम है.
(a) भूमिक शर्मा
(b) भावना सिंह
(c) हंसिका मोइत्रा
(d) मीरा भवानी
(e) अरुणिमा संघमित्रा

Q11. भारतीयों द्वारा निम्नलिखित में से किस भारतीय पड़ोसी देश में यात्रा करने के लिए आधार एक उपयुक्त पहचान दस्तावेज नहीं है?
(a) नेपाल
(b) म्यांमार
(c) भूटान
(d) दोनों (a) और (b)
(e) दोनों (a) और (c)

Q12. निम्नलिखित में सेकिस ऋणदाता ने अपने सीएफओ सुनील ककर को कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदोन्नत करने की घोषणा किया है?
(a) आईडीबीआई बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) आईडीएफसी बैंक
(d) फेडरल बैंक
(e) कर्नाटक बैंक

Q13. वेंकैया नायडू ने किसके द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘The Emergency – Indian Democracy’s Darkest Hour’का लोकार्पण किया है.
(a) वीरप्पा मोइली
(b) शशि थरूर
(c) कुमार विश्वास
(d) सूर्य प्रकाश
(e) यशवंत सिंह

Q14. किस भारतीय मुक्केबाज ने मंगोलिया में उलानबाटार कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अंतिम स्वर्ण पदक जीता है?
(a)इंद्रो धनुष
(b) अरुण मोरे
(c) अंकुश दहिया
(d) देवेंद्रो सिंघल
(e) सचिन कुमार

Q15. आईडीएफसी बैंक का मुख्यालय ______________ में है.
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) बेंगलुरु
(d) नई दिल्ली
(e) कोलकाता

यह भी देखें :

NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स: 27 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स: 27 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1