Latest Hindi Banking jobs   »   NIACL Assistant Exam Date 2025 Out

NIACL Assistant Exam Date 2025 Out: NIACL असिस्टेंट 2025 परीक्षा तिथि जारी, देखें कब होगा प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम

द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने NIACL असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए परीक्षा तिथियां (NIACL Assistant Exam Date 2025) जारी कर दी है. NIACL भर्ती की 500 रिक्तियों के लिए हाल ही में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और हम जानते  है कि उम्मीदवार अब भर्ती प्रक्रिया के आगामी चरणों की तैयारी में जुट गए हैं. NIACL असिस्टेंट परीक्षा 2025 दो चरणों में आयोजित की जाएगी: प्रीलिम्स और मेन्स. वे उम्मीदवार जिन्होंने NIACL असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन किए उन्हें इन महत्वपूर्ण तिथियों का ध्यान रखें और अपनी तैयारी को तेज कर देना चाहिए.

NIACL असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य भारत की प्रमुख बीमा कंपनियों में क्लेरिकल स्तर के पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन करना है. इस वर्ष 500 रिक्तियों की घोषणा ने देशभर के उम्मीदवारों का ध्यान आकर्षित किया है. प्रतियोगिता बेहद कड़ी होने की उम्मीद है, इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा के पाठ्यक्रम और पैटर्न पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है.

NIACL Assistant 2025 Exam Dates

NIACL असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया में दो चरणों की ऑनलाइन परीक्षाएं और उसके बाद भाषा दक्षता परीक्षण शामिल हैं। परीक्षा तिथियां निम्नलिखित हैं:-

  • प्रीलिम्स परीक्षा: 27 जनवरी 2025
  • मेन्स परीक्षा: 02 मार्च 2025

NIACL असिस्टेंट प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए आगे बढ़ेंगे, जो चयन प्रक्रिया का निर्णायक चरण है.

NIACL असिस्टेंट 2025 भर्ती

NIACL असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा पहले चरण के रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें तीन सेक्शन यानि – अंग्रेजी भाषा, तार्किक क्षमता और संख्यात्मक अभियोग्यता से प्रश्न  पूछे जाएँगे. इस चरण में सफल उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें सामान्य जागरूकता, कंप्यूटर ज्ञान, और तार्किक क्षमता और संख्यात्मक अभियोग्यता पर अधिक विस्तृत ध्यान दिया जाएगा.

NIACL असिस्टेंट 2025 के लिए प्रमुख तैयारी टिप्स

  • परीक्षा पैटर्न समझें: प्रीलिम्स और मेन्स के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझें और उसी के अनुसार अपनी तैयारी को व्यवस्थित करें।
  • समय प्रबंधन: गति और सटीकता सुधारने के लिए मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें।
  • सामान्य जागरूकता पर ध्यान दें: मेन्स के लिए, समसामयिक घटनाओं और बीमा से संबंधित ज्ञान को अपडेट रखें।
  • भाषा दक्षता परीक्षण: मेन्स के बाद, अपनी स्थानीय भाषा के कौशल पर ध्यान दें, क्योंकि अंतिम चयन प्रक्रिया में इसका महत्वपूर्ण योगदान होता है।

NIACL Assistant Exam Date 2025 Out: NIACL असिस्टेंट 2025 परीक्षा तिथि जारी, देखें कब होगा प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 

NIACL Assistant Related Post
NIACL Assistant Recruitment 2024-25
NIACL Assistant Syllabus
NIACL Assistant Salary Detail

 

NIACL Assistant Exam Date 2025 Out: NIACL असिस्टेंट 2025 परीक्षा तिथि जारी, देखें कब होगा प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

NIACL असिस्टेंट 2025 की प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा की तिथियां क्या हैं?

NIACL असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 27 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी और मेन्स परीक्षा की तिथि: 02 मार्च 2025 है.

NIACL असिस्टेंट 2025 भर्ती प्रक्रिया में कुल कितनी रिक्तियां जारी की गई हैं?

NIACL असिस्टेंट 2025 भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 500 रिक्तियां जारी की गई हैं.

NIACL असिस्टेंट मेन्स परीक्षा के प्रमुख खंड कौन-कौन से हैं?

NIACL असिस्टेंट मेन्स परीक्षा में निम्नलिखित सेक्शन सामान्य जागरूकता (General Awareness), कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge), तार्किक क्षमता (Reasoning Ability) और संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude) से प्रश्न पूछे जाएँगे.