Latest Hindi Banking jobs   »   NHB Recruitment 2020 : NHB असिस्टेंट...

NHB Recruitment 2020 : NHB असिस्टेंट मैनेजर के लिए 18 सितंबर से पहले करें आवेदन, जानें vacancy, Eligibility, apply online, Exam pattern.

NHB Recruitment 2020 : NHB असिस्टेंट मैनेजर के लिए 18 सितंबर से पहले करें आवेदन, जानें vacancy, Eligibility, apply online, Exam pattern. | Latest Hindi Banking jobs_2.1

NHB Recruitment 2020: NHB Assistant Manager Notification

NHB Assistant Manager 2020: National Housing Bank (राष्ट्रीय आवास बैंक) ने NHB Recruitment Notification 2020 जारी की है. इस NHB Assistant Manager  Recruitment 2020 के तहत 16 रिक्तियां जारी की गई है. NHB online registration process 2020 आज यानी  29 अगस्त 2020 से शुरू हो गया हैं. उम्मीदवार 18 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. इस लेख में NHB भर्ती 2020 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण जैसे vacancy, Eligibility, apply online, Exam pattern आदि उपलब्ध करा रहे हैं. उम्मीदवार पात्रता की जाँच करके आवेदन कर सकते हैं. नीचे दिए गए लिंक की मदद  से आप NHB Official Notification 2020 देख सकते हैं. 

Download NHB Assistant Manager Official Notification


Official website of NHB: Direct link 

NHB Recruitment 2020 : NHB असिस्टेंट मैनेजर के लिए 18 सितंबर से पहले करें आवेदन, जानें vacancy, Eligibility, apply online, Exam pattern. | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Newspaper Snippet

NHB Assistant Manager 2020 Important Dates : महत्वपूर्ण तिथियाँ 

Sno Events Dates
1 Official notification 26 August 2020
2 Online registration begin 29 August 2020
3 Last date of registration 18 September 2020
4 Admit Card release Not yet disclosed
5 Exam Date Not yet disclosed

NHB Recruitment 2020 : NHB online apply के लिए स्टेप्स 

हम यहाँ आपकी मदद के लिए NHB notification 2020 के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समझा रहें हैं, जिससे आपको किसी भी तहर की समस्या का सामना न करना पड़े. आप नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आवेदन कर सकते हैं. 

Step-1:- एनएचबी भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे क्लिक करें.

Step-2:– सभी अनिवार्य विवरण दर्ज करें. 

Step-3:- एक provisional registration number और पासवर्ड आपके पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

Step-4:- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त करने के बाद, आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लॉग इन करें

Step-5:- व्यक्तिगत विवरण(personal details), शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण सही ढंग से भरें

Step-6:- फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान अपलोड करें. सभी विवरण भरने के बाद payment करने से पहले एक बार फिर से जाँच करें.

Step-7:-ऑनलाइन मोड के माध्यम से भुगतान करें. 

Step-8:- एनएचबी सहायक प्रबंधक पद के लिए आपका आवेदन, आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फाइनल रूप से स्वीकार किया जाएगा.


Apply online for NHB Assistant Manager Post

नेशनल हाउसिंग बैंक ने NHB Assistant Manager notification 2020 जारी की थी, जिसके लिए NHB Assistant Manager online apply प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार पात्रता मापदंड की जांच  करके नीचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं. NHB Assistant Manager post के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2020 है. पद के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Apply Online for NHB Assistant Manager Post

NHB Eligibility Criteria 2020- Assistant Manager : पात्रता मापदंड

अगर आप NHB 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पात्रता मापदंड की जाँच कर लेनी चाहिए. 

आयु सीमा –

उम्मीदवार की आयु 01.08.2020 को 21 से कम और  30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. अर्थात उम्मीदवार का जन्म न तो 02.08.1990 पहले हुआ हो और न ही 01.08.1999 के बाद(दोनों दिन सम्मिलित हैं). इसके साथ ही अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान हैं, जिसकी जाँच ऑफिसियल नोटिफिकेशन की मदद से कर सकते हैं. 

शैक्षणिक योग्यता – 

Academic qualification Post Qualification
Experience
Broad skill sets
required
A full time Bachelor’s Degree in any discipline with
minimum of 60% marks (55% in case of SC/ST/PwBD)
or a full time Master’s Degree in any discipline with
aggregate minimum of 55% marks (50% in case of
SC/ST/PwBD) from a recognized University or any
equivalent qualification recognized as such by the
Central Government.
Candidates possessing qualification of Chartered
Accountant/CMA/Company Secretary may also
apply.
The candidate must possess valid Mark-sheet / Degree
Certificate/ Professional qualification certificate that
he/ she is a graduate/post-graduate/Chartered
Accountant/CMA/ Company Secretary (wherever
applicable) as on 01.08.2020 and indicate the percentage
of marks obtained in Graduation/Postgraduation/professional qualifications while
registering online
While no prior

experience is required,

any relevant experience

would be given

weightage.

Communication
skills written and
oral, analytical
ability and general
understanding of
economic scenario.

NHB Assistant Manager Exam Pattern : परीक्षा पैटर्न

हालांकि पिछले परीक्षा पैटर्न में किसी भी बदलाव या संशोधन के बारे में आधिकारिक अधिसूचना में कोई जिक्र नहीं है. यदि परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव होगा, तो हम आपको इसके साथ अपडेट करेंगे. यहाँ हम पिछली परीक्षा का परीक्षा  पैटर्न आपके साथ साझा कर रहे हैं. 

  1. NHB सहायक प्रबंधक परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी यानी ऑनलाइन परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू.
  2. पिछली ऑनलाइन परीक्षा में कुल 4 सेक्शन थे जिनमें लेटर / निबंध लेखन के 2 प्रश्न थे.
  3. ऑनलाइन परीक्षा के लिए कुल समय सीमा 3 घंटे 30 मिनट थी.
Section Number  of Questions Maximum Marks Duration
Reasoning & Computer Aptitude 45 60 60 minutes
General Awareness & Computer Knowledge 50 50 40 minutes
English language 25 30 35 minutes
Quantitative Aptitude  35 60 45 minutes
Letter writing & Essay (English language compulsory) 2 25 30 minutes

Say No to Exam Preparation Worries!! Just focus on your career with Bank Maha Pack

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

NHB Recruitment 2020 : NHB असिस्टेंट मैनेजर के लिए 18 सितंबर से पहले करें आवेदन, जानें vacancy, Eligibility, apply online, Exam pattern. | Latest Hindi Banking jobs_4.1

NHB Recruitment 2020 : NHB असिस्टेंट मैनेजर के लिए 18 सितंबर से पहले करें आवेदन, जानें vacancy, Eligibility, apply online, Exam pattern. | Latest Hindi Banking jobs_5.1