Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए...

NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,
new-pattern-reasoning-questions-for-sbi-po-mains-exam-2017
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam के लिए इन ट्विस्टेड वन रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये।  
दस लड़कियाँ कॉलेज का कुछ काम करने के लिए,बेंच की दो समानांतर पंक्तियों में, जिनमें से प्रत्येक में पांच लड़कियां हैं, इस प्रकार बैठी हैं कि निकटतम लड़कियों के बीच बराबर दूरी है और उन्हें भिन्न मोबाइल फ़ोन पसंद हैं अर्थात एलजी, रेडमी नोट 4, रेडमी, मोटो एक्स, लेनोवो, सैमसंग, नोकिया, एमआई 5, आई फोन 6 और विवो। पहली पंक्ति में- C, D, E, F और G बैठे हैं तथा उनमें से कुछ का मुख दक्षिण की ओर है और कुछ का मुख उत्तर की ओर है। पंक्ति 2 में- M, N, O, P और Q बैठे हैं तथा उनमें से कुछ का मुख दक्षिण की ओर है और कुछ का मुख उत्तर की ओर है। इस प्रकार दी गई बैठने की व्यवस्था में, प्रत्येक पंक्ति में बैठे व्यक्ति का मुख या तो अन्य पंक्ति में बैठे व्यक्ति की ओर है या एक दूसरे के पीछे बैठे हैं।   
जिस लड़की को मोटो एक्स पसंद है वह N के ठीक दायीं ओर बैठी है, जो पंक्ति के ठीक मध्य में बैठी है। लेनोवो को पसंद करने वाली लड़की के निकटतम पड़ोसियों में से एक, रेडमी को पसंद करने वाली लड़की के पीछे बैठी है। P रेडमी को पसंद नहीं करती। F न तो लेनोवो न ही सैमसंग पसंद करती है। M उस लड़की के ठीक दाएं ओर बैठी है जिसे आई फोन 6 पसंद है। E उस लड़की के दायीं ओर से तीसरे स्थान पर बैठी है जिसे रेडमी नोट 4 पसंद है। M का मुख C की ओर नहीं है और दक्षिण दिशा की ओर मुख किये हुए है। एलजी को पसंद करने वाली लड़की, विवो और लेनोवो को पसंद करने वाली लड़कियों के ठीक बीच में बैठी है। C को लेनोवो पसंद है और पंक्ति 1 के मध्य में बैठी है। Q का मुख उत्तर दिशा की ओर है और N के ठीक बायीं ओर बैठी है। केवल एक लड़की, रेडमी और मोटो एक्स को पसंद करने वाली लड़कियों के बीच में बैठी है। M का मुख रेडमी नोट 4 को पसंद करने वाली लड़की के निकटतम पड़ोसियों में से एक की ओर है। F का मुख रेडमी को पसंद करने वाली लड़की के निकटतम पड़ोसियों में से एक की ओर है। आई फ़ोन 6 और N, जिसे नोकिया पसंद हैं, उनके बीच में केवल एक लड़की बैठी है। E उस लड़की के ठीक दाएं ओर बैठी है जिसका मुख P की ओर है। E और G के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। P को न तो एलजी न ही एमआई 5 पसंद है। जिस लड़की को लेनोवो पसंद है वह उत्तर दिशा की ओर मुख करने वाले के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठी है। O पंक्ति के अंतिम छोरों में से एक पर बैठी है और आई फ़ोन 6 पसंद करती है। C का मुख उस लड़की की विपरीत दिशा में है जिसे नोकिया पसंद है। F का मुख उत्तर दिशा की ओर है तथा जिसका मुख F की ओर है, उसका मुख दक्षिण की ओर है। D का मुख उत्तर दिशा की ओर है।  


Q1. निम्नलिखित में से किसका मुख लड़की D की ओर है?
(a) जिस लड़की को एलजी पसंद है
(b) F
(c) जिस लड़की को लेनोवो पसंद है
(d) जिस लड़की को मोटो एक्स पसंद है
(e) D


Q2. निम्नलिखित में से O को कौन-सा मोबाइल फ़ोन पसंद है? 
(a) एलजी
(b) नोकिया
(c) आई फोन 6
(d) सैमसंग
(e) रेडमी

Q3. निम्नलिखित में से Q के सन्दर्भ में कौन सा सत्य है?
(a) Q का मुख दक्षिण दिशा की ओर है।
(b) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है।
(c) Q को रेडमी पसंद है।
(d) जिस लड़की को एमआई 5 पसंद है उसका मुख Q की ओर है
(e)  Q, E का निकटतम पड़ोसी है

Q4. निम्नलिखित में से कौन F का निकटतम पड़ोसी है?
(a) O
(b) P
(c) जो रेडमी को पसंद करता है
(d) जो एलजी को पसंद करता है
(e) जो सैमसंग को पसंद करता है

Q5. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति 1 के मध्य में बैठा है?
(a) G
(b) D  
(c) E
(d) लेनोवो पसंद करने वाली लड़की
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की इनपुट पंक्ति दी जाती है, प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित एक इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदहारण है।
इनपुट: Error 88 Toy 67 rose 23 tears 65 rat 80
चरण 1: rose 67 Error 88 Toy 23 tears 65 rat 80
चरण 2: rose 67 Error 23 88 Toy tears 65 rat 80
चरण 3: rose 67 Error 23 tears 88 Toy 65 rat 80
चरण 4: rose 67 Error 23 tears 88 rat 80 Toy 65
और चरण 4  उपरोक्त इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है। 
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: Paper 2 arise 24 ankita 19 pen 88 bed 13

Q6. चरण 2 में 24 और 88 के बीच क्या आएगा?
(a) pen
(b) Ankita
(c) bed
(d) 2
(e) 13

Q7. चरण 4 में बाएँ ओर से दूसरे तत्व और दाएं ओर से अंतिम तत्व का योग क्या है? 
(a) 46
(b) 34
(c) 54
(d) 43
(e) 58

Q8. इस इनपुट का अंतिम चरण क्या है?
(a) II
(b) III
(c) V
(d) IV
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. इस इनपुट का “ankita 19 bed 13 arise 2 Paper 24 pen 88” कौन सा चरण है?
(a) IV
(b) II
(c) III
(d) V
(e) VI

Q10. चरण 3 में बाएँ ओर से चौथा तत्व क्या है?
(a)  24
(b) 19
(c) ankita
(d) 2
(e) 13

Q11. एक कक्षा में, पूजा पंक्ति के बाईं ओर से 15 वीं है और स्नेहा पंक्ति के दाएं अंत से 19वीं है। यदि वे अपने स्थानों को आपस में बदल लेती हैं, तो पूजा बाएं से 29वीं हो जाती है, स्थान में परिवर्तन के बाद कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 42
(b) 35
(c) 43
(d) 47
(e) 38

Q12. एक कक्षा में, अमन आगे से 11वां है और स्वाति आखिरी छोर से 17वीं है, यदि वे अपने स्थानों को आपस में बदल लेते हैं, तो स्वाति आगे से 11वीं हो जाती है,  स्थानों में परिवर्तन के बाद कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 28
(b) 26
(c) 39
(d) 41
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13. यदि D, E की पुत्री है जो F का पति है। D का विवाह B से हुआ है जिसका पिता A है। H, G की पुत्री है, जो कि C का मामा है, जो कि F की पुत्री है। तो H, B से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) ब्रदर-इन-लॉ
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) कजिन

Q14. एक तस्वीर की ओर इंगित करते हुए, एक पुरुष कहता है कि ” मेरा कोई भाई और बहन नहीं है लेकिन उस पुरुष के पिता मेरे पिता के पुत्र हैं।” किसकी तस्वीर थी?
(a) वह स्वयं
(b) उसका पुत्र
(c) उसके पिता
(d) उसके दादा
(e)उसका कजिन

Q15. एक तस्वीर की ओर इंगित करते हुए एक महिला प्रकाश से कहती है कि इस  महिला की में इकलौती पुत्री हूँ और उसका पुत्र तुम्हारा मामा है। वक्ता प्रकाश के पिता से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) पत्नी
(b) पुत्री
(c) सिस्टर-इन-लॉ
(d) सास
(e) इनमें से कोई नहीं