दुनिया की सबसे बड़ी रेलवे व्यवस्था भारतीय रेल को भी कोरोना के इस संकट के चलते घुटने टेकने पड़े थे, लेकिन अब भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत 12 मई यानी आज से रेल सेवा को शुरू किया जा रहा है. अभी आंशिक रूप से बहाल करने का फैसला लिया गया है. जिसमें यह फैसला लिया गया है कि देश में 15 ट्रेनों को चलाया जायेगा. इसके लिए कल शाम 4 बजे से रिजर्वेशन भी शुरू हो गए थे, पर बहुत अधिक ट्राफिक की वजह से IRCTC की वेबसाइट भी ठप पड़ गई. 6 बजे फिर से बुकिंग ओपन की गई. प्लेटफॉर्म तक जाने की अनुमति सिर्फ उन्हीं यात्रियों को होगी, जिनका टिकट कंफर्म होगा. इसके साथ ही यात्रा के लिए कुछ गाइडलाइन्स भी जारी की गई हैं.
यह भी देखें –
रेल यात्रा के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किए निर्देश
- रेल मंत्रालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में रहेगा.
- ट्रेन का रूट, टाइमिंग का फैसला रेल मंत्रालय लेगा.
- स्टेशन पर आने की अनुमति होगी, जिनका ई-टिकट कन्फर्म हो चुकी है.
- ई-टिकट के आधार पर ही कैब के ड्राइवर व यात्री को एंट्री हो पाएगी.
- यात्रियों की स्क्रीनिंग हर रेलवे स्टेशन पर की जाएगी.
- रेलवे स्टेशन के एंट्री एग्जिट और हर कोच पर हैंड सैनिटाइज़र की सुविधा होगी.
- स्टेशन और रेल दोनों में मास्क पहनना जरुरी है.
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
- रेलवे कर्मचारियों को रेल मंत्रालय के द्वारा जारी एडवाइज़री का पालन करना होगा.
- यात्रियों को राज्य के नियमों का पालन करना होगा और अधिकारियों की सहायता करनी होगी.
यह भी पढ़ें –
15 ट्रेन की लिस्ट, कहाँ-कहाँ जायेंगी ट्रेन –
1. नई दिल्ली से जम्मूतवी
2. नई दिल्ली से पटना
3. नई दिल्ली से हावड़ा
4. नई दिल्ली से अगरतला
5. नई दिल्ली से बिलासपुर
6. नई दिल्ली से रांची
7. नई दिल्ली से भुवनेश्वर
8. नई दिल्ली से सिकंदराबाद
9. नई दिल्ली से बेंगलुरु
10. नई दिल्ली से चेन्नई
11. नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम
12. नई दिल्ली से मडगांव
13. नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल
14. नई दिल्ली से अहमदाबाद
15.नई दिल्ली से डिब्रूगढ़
इन 15 स्टेशनों और देश की राजधानी दिल्ली के बीच ट्रेनें चलेंगीं, जिसकी पूरी डिटेल जारी की गई है. आप नीचे दी गई इमेज के माध्यम से जान सकते हैं कि किन स्टेशन में ये ट्रेन रुकेंगी और कहाँ से हो कर जाएँगी –
Click Here to Register for Free Study Material and Regular Updates
अभ्यास करें :



SBI Clerk Score Card 2025: देखें Junior ...
SBI Clerk Prelims Cut Off 2025 जारी: राज...
SBI Clerk Prelims Result 2025 आउट: अब चे...


