Q1. हाल ही में सम्पूर्ण भारत में पंचायती राज दिवस(24 अप्रैल) मनाया गया. निम्नलिखित ग्राम पंचायत में से कौन सी देश में खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनने वाली पहली थी.
(a) मंडेर ग्राम पंचायत
(b) अकोडारा ग्राम पंचायत
(c) कुथेर ग्राम पंचायत
(d) ज्ञानवथ ग्राम पंचायत
(e) शाकुल ग्राम पंचायत
Q2. उस बॉलीवुड फिल्म का नाम बताइए जिसने हाल ही में हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म सम्मान जीता है.
(a) न्यूटन
(b) मशाल
(c) लंच बॉक्स
(d) अलीगढ़
(e) बाहुबली
Q3. वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट दिवस (डब्ल्यूबीसीडी) विश्व स्तर पर __________ को मनाया जाता है.
(a) 24 अप्रैल
(b) 23 अप्रैल
(c) 21 अप्रैल
(d) 21 मार्च
(e) 20 मार्च
Q4. उस खिलाड़ी का नाम बताइए जिसने हाल ही में मोंटी कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2017 का पुरुष एकल खिताब जीता है.
(a) एंडी मरे
(b) रोजर फेडरर
(c) नोवाक डजोकोविक
(d) स्टेन वावरिंका
(e) राफेल नडाल
Q5. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) क्या है?
(a) यह देश में बनाए गए सभी तैयार माल और सेवाओं का बाजार मूल्य है.
(b) यह देश में बनाए गए सभी तैयार माल और सेवाओं का मूल्य उत्पादन है.
(c) यह देश में बनाए गए सभी तैयार माल और सेवाओं की लागत सेवाएं है.
(d) यह एक वर्ष में किसी देश की सीमाओं के भीतर बनाए गए सभी तैयार माल और सेवाओं का बाजार मूल्य है.
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है.
Q6. सिक्योरिटी पेपर मिल (एसपीएम) कहाँ स्थित है?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) बेंगलुरु
(d) होशंगाबाद
(e) नई दिल्ली
Q7. मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है?
(a) छोटे और बड़े उद्योगों का सह-अस्तित्व
(b) सार्वजनिक और निजी उद्योगों का सह-अस्तित्व
(c) अमीर और गरीबों का सह-अस्तित्व
(d) अर्थव्यवस्था में कृषि और उद्योग दोनों को बढ़ावा देना
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है.
Q8. 2018 एशियाई खेलों के आयोजकों का भार कम करने के लिए क्रिकेट और साम्बो को शामिल करते हुए कई खेलों को कार्यक्रम की सूची से हटा दिया गया है. एशियाई खेल 2018 को _________ में आयोजित किया जाएगा.
(a) जकार्ता
(b) पडांग
(c) पालम्बांग
(d) दोनों (a) और (c)
(e) दोनों (a) और (b)
Q9.द्वितीय गोल्फ इंडस्ट्री एसोसिएशन (जीआईए) अवार्ड्स 2017 में विजेताओं में शामिल होने वाला खिलाड़ी कौन हैं?
(a) एसएसपी चौरसिया
(b) अदिति अशोक
(c) अली शेर
(d) उपरोक्त सभी
(e) केवल (a) और (b)
Q10. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने भारत के किस राज्य में गर्भवती महिलाओं में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘किलकारी’ नामक एक मोबाइल आधारित एप्लिकेशन लॉन्च की है.
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
(e) बिहार
Q11. 80 वें बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (बीएफजेए) पुरस्कार 2017 में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त करने वाली अनुभवी अभिनेत्री का नाम बताइए.
(a) सुचित्रा सेन
(b) ऋतुपर्ण सेनगुप्ता
(c) शहाना गोस्वामी
(d) नंदिता दास
(e) मुशुमी चटर्जी
Q12. पश्चिम बंगाल का वर्तमान गवर्नर कौन है?
(a) केशरी नाथ त्रिपाठी
(b) श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल
(c) चेनामानेणी विद्यासागर राव
(d) पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य
(e) ताथागत रॉय
Q13. नरेंद्र मोदी सरकार में वर्तमान केंद्रीय आदिवासी मंत्री कौन हैं?
(a) नरेंद्र सिंह तोमर
(b) कलराज मिश्रा
(c) जुएल ओराम
(d) प्रकाश जावड़ेकर
(e) हरसिमरत कौर बादल
Q14. ऑस्ट्रिया की राजधानी क्या है?
(a) तेहरान
(b) वियना
(c) कैनबरा
(d) थिंपू
(e) ब्रुसेल्स
Q15. सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीएल) का गठन चार टकसालों, चार प्रेस और एक पेपर मिल सहित नौ इकाइयों के निगम के बाद किया गया था जो कि पहले वित्त मंत्रालय के तहत कार्यरत थे. कंपनी को कब निगमित किया गया था.
(a) 13 जनवरी 2006
(b) 01 अप्रैल 2002
(c) 18 मार्च 2004
(d) 02 अक्टूबर 2008
(e) 15 सितंबर 1960