Q1. जीएसटी काउंसिल ने उर्वरक पर कर की दर पूर्व निर्धारित 12 प्रतिशत से ___ प्रतिशत कर दी है.
(a) 10 प्रतिशत
(b) 8 प्रतिशत
(c) 7 प्रतिशत
(d) 6 प्रतिशत
(e) 5 प्रतिशत
Q2. सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए ब्याज दर 0.1 प्रतिशत कम कर दी है. सुकन्या समृद्धि खाता योजना पर वार्षिक ब्याज _________ प्रतिशत होगा.
(a) 8.4 प्रतिशत
(b) 8.5 प्रतिशत
(c) 8.6 प्रतिशत
(d) 8.3 प्रतिशत
(e) 8.7 प्रतिशत
Q3. किसान विकास पत्र (KVP) कितने महीनों में परिपक्व होगा?
(a) 112 महीनों
(b) 114 महीनों
(c) 115 महीनों
(d) 117 महीनों
(e) 113 महीनों
Q4. निम्नलिखित में से किस देश ने संयुक्त राष्ट्र शांतिबोधन कोष में 5,00,000 डॉलर का, इस आशा के साथ योगदान किया, कि राष्ट्र द्वारा अधिक वित्त पोषण शांति निर्माण और पोषण में विश्व संगठन के प्रयास को बढ़ावा मिलेगा?
(a) फ्रांस
(b) भारत
(c) चीन
(d) जापान
(e) जर्मनी
Q5. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने _________ को पेरू के राजदूत के पद के लिए नामांकित किया.
(a) कृष्णा आर. उर्स
(b) विजय केशव गोखले
(c) राजेश वी शाह
(d) कौशिक बसु
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q6. संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) नई यॉर्क
(b) पेरिस
(c) विएना
(d) वाशिंगटन डी सी
(e) जिनेवा
Q7. पेरू की राजधानी कहां है?
(a) मनामा
(b) लीमा
(c) कंपाला
(d) नैरोबी
(e) जुबा
Q8. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (KHI) के साथ मेट्रो के लिए स्टेनलेस स्टील के कोच और बोगियों के निर्माण के लिए प्रौद्योगिकी सहयोग करार किया है?
(a) NTPC
(b) IOC
(c) BHEL
(d) GAIL
(e) TCS
Q9. चुनाव आयोग (EC) ने 18-19 आयु वर्ग के योग्य युवा नागरिकों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ पात्र मतदाताओं के पंजीकरण के अधिकतमकरण के लिए 01 जुलाई, 2017 से माह के लिए विशेष राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है. वर्तमान भारतीय मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है?
(a) अतुल सोबती
(b) अजय त्यागी
(c) नवीन चावला
(d) डॉ. नसीम जैदी
(e) एस.वाई. कुरैशी
Q10. कोयले और उर्वरकों के उत्पादन में गिरावट के कारण मई 2017 में आठ प्रमुख क्षेत्रों का विकास ________ प्रतिशत धीमा हो गया.
(a) 3.9 प्रतिशत
(b) 4.3 प्रतिशत
(c) 5.2 प्रतिशत
(d) 2.8 प्रतिशत
(e) 3.6 प्रतिशत
Q11. कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय निगम है जिसे मुख्यत: मोटरसाइकिल, भारी उपकरण, एयरोस्पेस और रक्षा उपकरण, रोलिंग स्टॉक और जहाजों के निर्माता के रूप में जाना जाता है. कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड कहाँ पर स्थित है?
(a) चीन
(b) सिंगापुर
(c) यूएसए
(d) जर्मनी
(e) जापान
Q12. भारतीय निर्व़ाचन आयोग की स्थापना संविधान के अनुसार कब हुई थी?
(a) 25 जनवरी 1982
(b) 25 जनवरी 1947
(c) 25 जनवरी 1956
(d) 25 जनवरी 1950
(e) 25 जनवरी 1992
Q13. इस वर्ष यूएस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की समाज, संस्कृति और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका के लिए सम्मानित किए जाने वाले 38 प्रतिष्ठित नागरिकों में से दो भारतीय-अमेरिकी का नाम बताइए.
(a) शांतनु नारायण
(b) विवेक मूर्ति
(c) (a) और (b) दोनों
(d) शिव के राव
(e) (a) और (d) दोनों
Q14. रिज़र्व बैंक ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष (2017-18) में सकल मूल्य में वृद्धि-जीवीए के मामले में अविरत त्वरित सुधार पहल जैसे गुड्स और सेविस टैक्स और राजनीतिक स्थिरता जारी रखने से आर्थिक वृद्धि पैमाने में _________ प्रतिशत तक वृद्धि होगी.
(a) 7.4 प्रतिशत
(b) 7.3 प्रतिशत
(c) 7.2 प्रतिशत
(d) 7.6 प्रतिशत
(e) 7.7 प्रतिशत
Q15. सिंडिकेट बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसने प्रभार संभाला है?
(a) मेलविन रीगो
(b) राजकिरण राय जी
(c) सुनील मेहता
(d) राकेश सेठी
(e) आर सुब्रमण्यकुमार
- Study notes of banking awareness for NABARD Grade A and B
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions