Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Grade A परीक्षा के लिए...

NABARD Grade A परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी: 5 जुलाई 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions-for-NABARD-Grade-A-Exam

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि   NABARD Grade A and B की परीक्षा पास है,  NABARD Grade A and B  के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.


Q1. केंद्र और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कनेक्टिविटी में सुधार के लिए ________ मिलियन डॉलर के ऋण के साथ-साथ राजस्थान के राज्य राजमार्गों पर परिवहन दक्षता और सुरक्षा के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए.
(a) 1500 मिलियन डॉलर
(b) 535 मिलियन डॉलर
(c) 1000 मिलियन डॉलर
(d) 1200 मिलियन डॉलर
(e) 220 मिलियन डॉलर



Q2. स्वदेशी तौर पर विकसित QRSAM लघु-सीमा में मार करने वाली मिसाइल, जिसमें एक समय में विभिन्न लक्ष्य साधने की क्षमता है, का ओडिशा तट पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.  QRSAM में “SAM” का क्या अर्थ है? 
(a) Symbol-to-Air Missile
(b) Surface-to-Air Mission
(c) Surface-to-Agency Missile
(d) Surface-to-Air Missile
(e) उपरोक्त विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है


Q3. आधार आर्किटेक्ट नंदन नीलेकणि और हेलियन वेंचर के संजीव अग्रवाल ने विकास पूंजी की तलाश कर रहे स्टार्टअप के लिए ______ मिलियन डॉलर के एक कॉर्पस के साथ फंडामेंटम नामक एक निवेश निधि का शुभारंभ किया है. 
(a) 1500 मिलियन डॉलर
(b) 2000 मिलियन डॉलर
(c) 100 मिलियन डॉलर
(d) 500 मिलियन डॉलर
(e) 1000 मिलियन डॉलर


Q4. एशियाई विकास बैंक (ADB) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) जिन लिक्यूान
(b) ताकीहीको नकाओ
(c) लिन क्विनैन
(d) जिम योंग किम
(e) हारुहीको कुरोडा


Q5. स्वदेशी तौर पर विकसित QRSAM लघु-सीमा में मार करने वाली मिसाइल, जिसमें एक समय में विभिन्न लक्ष्य साधने की क्षमता है, का ओडिशा तट पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.   मिसाइल कितनी दूरी तक मार कर सकती है?
(a) 25 किमी से 30 किमी
(b) 55 किमी से 60 किमी
(c) 50 किमी से 55 किमी
(d) 75 किमी से 90 किमी
(e) 125 किमी से 130 किमी


Q6. नंदन नीलेकणि कौन है?
(a) आरबीआई के पूर्व गवर्नर
(b) यूआईडीएआई के पूर्व चेयरमैन
(c) नाबार्ड के पूर्व चेयरमैन
(d) एनपीसीआई के पूर्व चेयरमैन
(e) एसबीआई के पूर्व चेयरमैन


Q7. वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी),वैश्विक वित्तीय प्रणाली के लिए एक अंतरराष्ट्रीय निकाय, ने प्राथमिक क्षेत्र सुधारों के कार्यान्वयन पर ‘सुसंगत या बड़े पैमाने पर अनुपालन’ वाले देशों की लीग में _______ को रखा है. 
(a) कनाडा
(b) जापान
(c) भारत
(d) चीन
(e) जर्मनी


Q8. निम्नलिखित में से किस उत्तर पूर्वी राज्य को सशस्त्र बल (विशेष शक्तियों) अधिनियम (एएफएसपीए) के तहत छह माह के लिए “डिस्टर्ब एरिया” घोषित किया है, जो सुरक्षा बलों को बिना किसी पूर्व सूचना के कहीं भी ओपरेशन करने का अधिकार देता है(जुलाई 2017 के प्रथम सप्ताह में)?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) सिक्किम
(e) नागालैंड


Q9. ___________ एक वार्षिक भैसों की दौड़ है जिसका आयोजन भारत में तटीय कर्नाटक में पारंपरिक रूप से स्थानीय भूस्वामी और परिवारों के प्रायोजन के तहत किया जाता है.
(a) कंबला
(b) जल्लीकट्टू
(c) सोमयार्थ
(d) करसाम
(e) उपरोक्त विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है


Q10. निम्नलिखित में से किस वर्ष में, वित्तीय स्थिरता फोरम (एफएसएफ) के स्थान पर वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी) की स्थापना की गई?
(a) 1945
(b) 1982
(c) 1991
(d) 2009
(e) 1956


Q11. नागालैंड के मुख्य मंत्री कौन है?
(a) ताकम पेरीओ
(b) पवन कुमार चामलिंग
(c) लाल थान्हौला
(d) नोंगथोम्बम बिरेन सिंह
(e) डॉ॰ शुरहोजेलि लियोजित्सु


Q12. कर्नाटक का राज्यपाल कौन है?
(a) मृदुला सिन्हा
(b) पी सतशिवम
(c) ईएसएल नरसिंहन
(d) वजुभाई वाला
(e) सी विद्यासागर राव


Q13. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसे भारत का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है.
(a) राजकिरण राय जी
(b) नवीन चावला
(c) अचल कुमार ज्योति
(d) एस.वाई. कुरैशी
(e) कृष्ण आर उर्स


Q14. निम्नलिखित में से किस बैंक ने फेयरफैक्स वित्तीय होल्डिंग्स के साथ संयुक्त उद्यम करार समाप्त कर दिया है?
(a) एक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक


Q15. फेयरफैक्स फाइनेंशियल ________ आधारित वित्तीय होल्डिंग कंपनी है.
(a) कनाडा
(b) जर्मनी
(c) यूएसए
(d) जापान
(e) फ्रांस
               
                                                            उपरोक्त प्रश्नोतरी के उत्तर 

NABARD Grade A परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी: 5 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.