Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Grade-A 2017 के लिए कंप्यूटर...

NABARD Grade-A 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न

प्रिय पाठको,

NABARD Grade-A 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_2.1
आज लगभग सभी क्षेत्रो में कम्प्यूटर दक्षता महत्वपूर्ण है और कंप्यूटर जागरूकता bank recruitment’s मैन्स परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है. NABARD Grade-A  2017. मैन्स परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रश्नों का अभ्यास कीजिये.


Q1. डिजिटल कंप्यूटर डेटा और प्रोग्राम को एनकोड करने  के लिए एक ________ सिस्टम का उपयोग करते हैं
(a) सेमीकंडक्टर
(b) दशमलव
(c) बाइनरी
(d) RAM
(e) ROM

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा तथ्य विशेषताओं के गुण है,जो समान समय में अलग-अलग प्रकार के कार्य कर सकता है?
(a) Diligence
(b) Versatility
(c) Accuracy
(d) Speed
(e) No IQ

Q3. कुछ ऐसी चीजें जो आसानी से इंस्ट्रक्शनस समझ जाती है, वे क्या हैं: 
(a) जानकारी
(b) वर्ड प्रोसेसिंग
(c) आइकॉन
(d) यूजर फ्रेंडली
(e) इनमे से कोई नहीं

Q4.वह जानकारी जो बाहरी स्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फेड होती है, _______ कहलाती है.
(a) आउटपुट
(b) इनपुट
(c) थ्रूआउट
(d) रिपोर्ट्स
(e) इनमे से कोई नहीं

Q5 नियंत्रण इकाई किसके अनुक्रमिक चरणों की एक श्रृंखला शुरू करती है:
(a) मैक्रो निर्देश
(b) मिनीकोड
(c) माइक्रो ऑपरेशन
(d) माइक्रो सर्किट
(e) इनमे से कोई नहीं

Q6. निम्नलिखित में से क्या एक वेब ब्राउज़र है?
(a) Paint
(b) PowerPoint
(c) Firefox
(d) Word
(e) सभी वेब ब्राउज़र हैं

Q7. पीसी यूनिट के मदरबोर्ड पर अलग-अलग घटकों को समानांतर विद्युत संचालन लाइनों के सेट द्वारा जोड़ा जाता है. इन लाइनों को क्या कहते हैं?
(a) कंडक्टर
(b) बस
(c) कनेक्टर्स
(d) कांसेकुटिवस
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. किस प्रकार की प्रणाली परिस्थितियों को सीख और खुद को समायोजित कर सकती है?
(a) डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(b)एक्सपर्ट सिस्टम
(c) जिओग्राफिकल सिस्टम
(d) न्यूरल नेटवर्क
(e) फाइल बेस्ड सिस्टम

Q9. PROM में, P का क्या अर्थ है?
(a) Plausible
(b) Program
(c) Programmable
(d) Proper
(e) Preferred

Q10. निम्नलिखित में से क्या एक टेक्स्ट मार्जिन ट्रीटमेंट है जिसमें सभी लाइनों को बाएं हाथ के मार्जिन के विपरीत कठोर होती है लेकिन दाएं हाथ के मार्जिन से कम होने की अनुमति होती है? 
(a) गटर मार्जिन
(b) वर्ड रैप
(c) राईट जस्टिफाई
(d) लेफ्ट जस्टिफाई
(e) राग्गड राईट

Q11. उपनिर्देशिका की निर्दिष्ट अधीनस्थ निर्देशिका में सभी फाइलों को प्रदर्शित करने के लिए कौन सी कमांड का उपयोग किया जाना चाहिए?
(a) Dir/pathname
(b) Dir/pathname/pathname
(c) Dir/ch
(d) Dir/pathname/filename
(e) इनमे से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से किस कुंजी संयोजन को दस्तावेज़ प्रिंट करने के लिए उपयोग किया जा सकता है?  
(a) Ctrl + P
(b) Tab + P
(c) Alt + P
(d) Windows logo key + P
(e) इनमे से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा कुंजी संयोजन टास्क मैनेजर को खोलने के लिए उपयोग किया जा सकता है?
(a) Ctrl + Shift + Tab
(b) Ctrl + Shift + ESC
(c) Ctrl + Shift + O
(d) Ctrl + Shift + T
(e) इनमे से कोई नहीं

Q14. स्मार्टआर्ट ________ की सुविधा है.   
(a) Photoshop
(b) Tally
(c) MS Word 2007
(d) CorelDraw
(e) इनमे से कोई नहीं

Q15. पोर्ट्रेट और लैंडस्केप _____ के प्रकार हैं.
(a) पेज ओरिएंटेशन
(b) पेपर साइज़
(c) पेज लेआउट
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

NABARD Grade-A 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1