NABARD Development Assistant Scorecard 2019 : नेशनल बैंक फ़ॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने NABARD डेवलपमेंट असिस्टेंट परीक्षा 2019 के मार्क्स जारी कर दिए हैं. सभी चरणों के लिए स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. NABARD डेवलपमेंट असिस्टेंट प्रीलिम्स 2019 परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2019 में हुआ था और उसके बाद नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट मेन्स 2019 का आयोजन नवंबर 2019 में किया गया था. इस भर्ती के माध्यम से 91 रिक्त पदों में उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है.
NABARD Development Assistant 2019: Click Here To Check Your Marks
NABARD Development Assistant 2019 : Check Your Scorecard
ऑनलाइन प्री और मेन परीक्षा के स्कोर देखने की प्रारंभिक तिथि | 4 फरवरी 2020 |
ऑनलाइन प्री और मेन परीक्षा के स्कोर देखने की अंतिम तिथि | 29 फरवरी 2020 |
NABARD डेवलपमेंट असिस्टेंट 2019: Check Cut-off Marks
किसी भी परीक्षा की कट-ऑफ निम्नलिखित कारकों पर निर्भर करती है:
- परीक्षा का स्तर
- परीक्षा का पैटर्न
- रिक्तियों की संख्या
- उम्मीदवारों के एक्यूरेसी के साथ अच्छे प्रयास
- कुल रिक्तियों के संबंध में योग्यता अनुपात
NABARD Development Assistant – Prelims Cutoff
NABARD Development Assistant (Hindi) – Mains Cutoff
NABARD Development Assistant Mains – Cut Off
NABARD Development Assistant 2020: मार्क्स देखने के लिए स्टेप्स
- नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- CAREER NOTICES सेक्शन पर क्लिक करें
- “Download individual marks” लिंक पर क्लिक करें
- अपनी डिटेल भरें.
- OK पर क्लिक करें
- आपके मार्क्स प्रदर्शित हो जाएंगे