Latest Hindi Banking jobs   »   MP Bijli Vibhag Recruitment 2025

MP बिजली विभाग में 4009 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें योग्यता, पोस्ट डिटेल व आवेदन तिथि

MP Bijli Vibhag Recruitment 2025: मध्य प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं के लिए साल 2025 की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक MP Bijli Vibhag Recruitment 2025 की घोषणा की गई है। विभाग ने कुल 4009 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें सहायक अभियंता,  सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, प्रबंधक, विधि अधिकारी, परीक्षण सहायक, लाइन परिचर (Assistant Engineer, Junior Engineer, Manager, Law Officer, Test Assistant, Line Attendant) सहित कई तकनीकी और नॉन-टेक्निकल पद शामिल हैं।

MPPKVVCL Recruitment 2025 – मुख्य जानकारी

उम्मीदवार 20 दिसंबर 2025 से 21 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी।

विवरण जानकारी
भर्ती संगठन MP Bijli Vibhag (MPPKVVCL)
कुल पद 4009
पोस्ट का नाम AE, JE, Manager, Law Officer, Test Assistant, Line Attendant आदि
आवेदन प्रारंभ 20 दिसंबर 2025
अंतिम तिथि 21 जनवरी 2026
परीक्षा तिथि मार्च 2026
परिणाम 15 मई 2026
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 30 जून 2026
आधिकारिक वेबसाइट www.mpwz.co.in

MP Bijli Vibhag Notification 2025 – क्या है बड़ा अपडेट?

MP Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Company Limited (MPPKVVCL) ने अपनी वेबसाइट www.mpwz.co.in पर शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द उपलब्ध होगा जिसमें शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी दी जाएगी।

MP बिजली विभाग में 4009 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें योग्यता, पोस्ट डिटेल व आवेदन तिथि | Latest Hindi Banking jobs_3.1

MP Bijli Vibhag Vacancy 2025 – पोस्ट वाइज वैकेंसी

पद का नाम रिक्तियों की संख्या
सहायक अभियंता – विद्युत वितरण 63
सहायक अभियंता – सिविल 20
प्रबंधक (Manager) 26
विधि अधिकारी (Law Officer) 04
कल्याण अधिकारी (Welfare Officer) 01
जनसंपर्क अधिकारी (Public Relations Officer) 01
कनिष्ठ अभियंता – विद्युत वितरण 200
कनिष्ठ अभियंता – सिविल 22
विधि सहायक (Legal Assistant) 27
परीक्षण सहायक (Test Assistant) 822
कनिष्ठ स्टेनोग्राफर 45
लाइन परिचर (Line Attendant) 2700
सिविल परिचर (Civil Attendant) 78
कुल रिक्तियां 4009

एमपी बिजली विभाग भर्ती के लिए क्या चाहिए पात्रता

डिटेल्ड नोटिफिकेशन में पात्रता की पूरी जानकारी जारी होगी। संभावित योग्यता इस प्रकार हो सकती है:

  • AE/JE: Diploma/Degree in Engineering (Electrical/Civil)
  • Manager/Law Officer/PRO: संबंधित क्षेत्र में स्नातक/स्नातकोत्तर
  • Test Assistant & Line Attendant: 10वीं/12वीं + ITI/डिप्लोमा
  • Age Limit: 18–40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट)

पूर्ण पात्रता विवरण जल्द अपडेट किए जाएंगे।

MP बिजली विभाग भर्ती 2025 – आवेदन प्रक्रिया

एमपी बिजली विभाग ऑनलाइन आवेदन MP Online पोर्टल (mponline.gov.in) के माध्यम से भरे जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया:

  1. MP Online Portal पर जाएं
  2. “MP Bijli Vibhag Recruitment 2025” लिंक खोलें
  3. रजिस्ट्रेशन करें
  4. आवेदन फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  5. फीस जमा करें
  6. फॉर्म सबमिट कर प्रिंट डाउनलोड करें

एमपी बिजली विभाग चयन प्रक्रिया 2025

उम्मीदवारों का चयन 2 चरणों में होगा:

  1. Written Exam
  2. Document Verification
prime_image

FAQs

MP Bijli Vibhag Recruitment 2025 कितने पदों के लिए है?

यह भर्ती कुल 4009 पदों के लिए जारी की गई है।

आवेदन कब से शुरू होंगे?

आवेदन 20 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे।

परीक्षा कब आयोजित होगी?

परीक्षा मार्च 2026 में प्रस्तावित है।

क्या लाइन अटेंडेंट पदों पर अधिक वैकेंसी है?

हाँ, 2700 पद Line Attendant के लिए हैं।

आवेदन कहां से करें?

उम्मीदवार mponline.gov.in या इस पोस्ट मे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: