Latest Hindi Banking jobs   »   कोशिश करने वालों की कभी हार...

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती | Latest Hindi Banking jobs_2.1

मानव जीवन किसी संघर्ष के कम नहीं है, कहीं शीतल छाँव सा सुकून है तो कहीं जेष्ठ का ताप, इन्हीं उतार-चढ़ाव से होते हुए जिंदगी का सफ़र निरंतर आगे बढ़ता है. मनुष्य जीवन भर एक के बाद एक लक्ष्य बनता है और उन्हें  प्राप्त करने का  प्रयास करता है. उनके लिए संघर्ष करता है. जीवन में एक लक्ष्य पूरा होता तो मनुष्य एक नया लक्ष्य बनता है, यही तो जीवन है. पर उनमें से कुछ लक्ष्य ऐसे भी होते हैं जो आपकी जिंदगी बदल देते हैं. उन्हीं में से एक है नौकरी या व्यवसाय, जिसे आप जीवन यापन के लिए चुनते हैं.

एक आम मनुष्य को जीवन में युवावस्था में सबसे अधिक मुश्किल का सामना करना पड़ता है. जब मनुष्य अध्ययन के अंतिम दौर में होता है और जीवन को सुव्यवस्थित चालने के लिए और जीवन के लिए आवश्यक सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए, उसे धनार्जन के विभिन्न तरीकों में से एक को चुनना आवश्यक हो जाता है. ऐसे में कोई व्यवसाय शुरू करता है, तो कोई नौकरी की तलाश करता  है. आज के दौर में अधिकतर लोग नौकरी की तरफ रुख करते हैं.

यह भी देखें –

          नौकरी की तलाश करने वाला प्रत्येक व्यक्ति एक ऐसी नौकरी चाहता है जिसमें ग्रोथ की अधिक से अधिक सम्भावना हो और वेतन कम से कम इतना हो, जिससे वह एकसामान्य जीवन जी सके, ऐसे  में सरकारी नौकरियों से अच्छा क्या हो सकता है, इसी लिए सरकारी नौकरी युवाओं की पहली पसंद है और उम्मीदवार विभिन्न नौकरियों जैसे SSC CGL, BANK, SBI PO, SBI क्लर्क , IBPS RRB, RBI, IBPS PO, IBPS CLERK, रेलवे, आदि में भर्ती होना, एक लक्ष्य के रूप में चुनते हैं. 
          जीवन में कोई भी लक्ष्य आसानी से नहीं मिलता है, फिर ऐसे बड़े लक्ष्य जो आपकी जीवन रेखा तय करते हैं . जीवन में ऐसे बड़े लक्ष्य पूर्ण समर्पण और कड़ी मेहनत की मांग करते हैं. जिसमें आपको हो सकता है कि शुरुआत में असफलता प्राप्त हो, लेकिन अगर आप कोशिश करना नहीं छोड़ते हैं तो आपकी सफलता निश्चित हैं. वहीँ अगर आप डर गए और अपने मार्ग से विचलित हो गए तो सफलता प्राप्त करना असंभव है. इस सम्बन्ध में कवि हरिवंशराय बच्चन की दो पंक्तियाँ बहुत प्रसिद्ध हैं – 

          लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती ।
          कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ॥

                                                                    –   श्री हरिवंश राय बच्चन   
          आगामी परीक्षाओं में बैठने वाले सभी उम्मीदवार, नवीनतम अपडेट के लिए बैंकर्सअड्डा के साथ बने रहें. adda247 का प्रयास रहता है कि उम्मीदवारों की तैयारी में हर संभव मदद कर सके. इसीलिए समय-समय पर विभिन्न प्रकर की बैंकिंग और सरकारी परीक्षाओं के लिए स्टडी प्लान और स्ट्रेटजी के साथ वह सभी उपलब्ध करने का प्रयास करते हैं, जिसकी जरुरत किसी भी परीक्षा की तैयारी में पड़ती है.

          Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

          Practice with,