Latest Hindi Banking jobs   »   अवसरों का निर्माण मनुष्य स्वयं करता...

अवसरों का निर्माण मनुष्य स्वयं करता है…

अवसरों का निर्माण मनुष्य स्वयं करता है… | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Humans create opportunities themselves

जीवन में सफलता के लिए जरुरी है कि आप अवसरों की प्रतीक्षा न करें, बल्कि खुद उन अवसरों का  निर्माण करें. अगर आपमें सक्सेस होने  की जिद्द है तो आप लाइफ में सक्सेस जरुर होंगे. किसी भी कार्य  में आपकी किस्मत आपको सफल नहीं बनाएगी, आपकी कड़ी मेहनत आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचती है. इस  लिए आपको को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूर्ण समर्पण के  साथ संघर्ष करते रहना चाहिए. 


हो सकता है कि आपको अन्य लोगों की अपेक्षा अधिक मेहनत करनी पड़े या आपको सफलता प्राप्त करने में ज्यादा समय लगे. पर एक दिन वो अवसर जरुर आएगा जब आपको अपने आप पर गर्व होगा और आपके पूर्ण समर्पण का  फल आपको मिल जायेगा. 


यह भी देखें –




जब आप संघर्ष करते हैं तो एक समय या ये कहें कि अवसर आपको जरुर मिलता है, जब आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, और तब तक आपक सब्र से काम लेना चाहिए, जीवन में सफलता के लिए धैर्य बहुत जरुरी है. काई बार लोग धैर्य नहीं रख पाते और एक असफलता  या लगने वाले समय की वजह से अपने लक्ष्य को अधूरा छोड़ देते हैं. 


जिस प्रकार नदी समुद्र तक पहुँचाने के लिए कड़ा संधर्ष करती है, वैसे ही हमें भी तब तक संघर्ष करते रहना चाहिए, जब तक हम अपने लक्ष्य तक पहुँच नहीं जाते हैं. और अगर आपने कड़ी मेहनत की है तो सफलता के अनेक अवसर आपको एक के बाद एक अवश्य मिलेंगे. सफलता उपहार में मिलने वाली चीज नहीं हैं, वह तो कड़ी मेहनत और  संघर्ष के प्राप्त की जाती है. और अवसर उन्हें ही मिलता है जो अपनी क़ाबलियत से उस लक्ष्य तक पहुँचने का  साहस रखते हैं, जिन्होंने उन्हें प्राप्त करने के  लिए कड़ा संघर्ष किया है. 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


Practice with,