Latest Hindi Banking jobs   »   Most Important Reasoning Questions for IBPS...

Most Important Reasoning Questions for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.


Directions (1-3): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में छ: कथन दिए गए है जिनका अनुसरण एक विशेष क्रम में व्यवस्थित किये गए तीन कथनों के विकल्पों द्वारा किया जाता है. उस विकल्प का चयन कीजिये जहाँ तीसरा कथन पहले दो कथनों को तर्कपूर्ण रूप से इंगित करता है. वह विकल्प ही आपका उत्तर होगा.
Q1.
i. सभी S, T है.
ii. कुछ T, A है.
iii. कोई A, P नहीं है.
iv. कुछ P, R है.
v. सभी R, X है.
vi. कुछ X, P है.
(a)[iv,vi,v]
(b)[i,ii,v]
(c)[ii,iii,vi]
(d)[iv,v,vi]
(e)कोई भी सही नहीं है

Q2.
i. सभी R, X है.
ii. कुछ X, P है.
iii. कोई P, Q नहीं है.
iv.कोई X, T नहीं है.
v. कुछ Q, R है.
vi. कोई R, T नहीं है.
(a)[i,ii,v]
(b)[ii,iii,v]
(c)[i,iv,vi]
(d)[iii,v,vi]
(e)कोई भी सही नहीं है 
Q3.
i.सभी A, R है.
ii.सभी X, R है.
iii. कुछ R, X है.
iv. कुछ P, A है.
v.  कुछ X, A है.
vi. कुछ P, Z है.
(a)[vi, iv,i]
(b)[i,iii,vi]
(c)[i,ii,iv]
(d) [i,v,iii]
(e)कोई भी सही नहीं है
Directions (4-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में पांच कथन दिए गए है जिसका अनुसरण पांच निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और ज्ञात कीजिये कि कौन सा कथन तर्कपूर्ण रूप से सभी कथनों को साथ रखने पर अनुसरण नहीं करता.
Q4. कथन: कुछ स्टार मून है. सभी मून एप्पल है. कोई एप्पल अर्थ नहीं है. कुछ अर्थ रिजल्ट है. सभी रिजल्ट एग्जाम है.
निष्कर्ष:  (a) कुछ स्टार अर्थ नहीं है.
(b)कुछ मून अर्थ नहीं है.
(c) कुछ अर्थ एग्जाम है.
(d) सभी स्टार के अर्थ होने की संभावना है.
(e) सभी अर्थ के एग्जाम होने की संभावना है.
Q5. कथन: कुछ फिजिक्स साइंस है. कुछ साइंस केमिस्ट्री है. सभी केमिस्ट्री केमिकल है. कुछ केमिकल मैथ है. सभी मैथ स्पेस है.
निष्कर्ष:  (a) सभी फिजिक्स के केमिकल होने की संभावना है.
(b) सभी साइंस के स्पेस होने की संभावना है.
(c) कुछ साइंस केमिकल है.
(d) कुछ केमिकल स्पेस है.
(e) कुछ फिजिक्स स्पेस है.
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 
“hill mountain care good” को ” V3B  W7F  O12G  M13L ” लिखा गया है
“green environment  is healthy” को ” B8G  H9H  G5D  M7F ” लिखा गया है
“warm winter type season” को ” N23V  I23V  M19R  V20S  ” लिखा गया है
“fast food need today” को ” G6E W6E  W14M  B20S” लिखा गया है 
Q6. ‘Management’ के लिए क्या कोड है?
(a)  O12G
(b) K19R
(c)  L13G 
(d) G13L 
(e) M13T
Q7. यदि “Winter Night  ” के लिए  “I23V  G14M ” कोड़ है तो इसी प्रकार  “fast night sleep” के लिए क्या कोड होगा?
(a)  G14M E6G  R19K
(b) G14M M14G K19R
(c) G14M  G6E  K19R
(d) G14M I23U K19R
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. ” Scholarship” के लिए क्या संभावित कोड हो सकता है?
(a) K19R
(b) R19K
(c)  K20R 
(d)  K20S
(e)  R20K
Q9. ‘Effective green Nature’ के लिए क्या कोड है?
(a) M14V  V5D  M7E
(b) V5D  V14M  M7F 
(c)  V5D  V14O  M7E
(d)  V5D  V14M  E7M
(e) V5E  V14M  M7E
Q10. “Ticket Reservation” के लिए क्या कोड है?
(a) M18R  G20S
(b) M18Q  S30G
(c) M18Q  S20G
(d)G20S  M18Q
(e) M18R  S20G
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
छ: व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक रेस्तौरेंट में एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. इन सभी ने लंच के लिए अलग-अलग खाद्य सामग्री का ऑर्डर किया है (चिकन, मीट, अंडे, बिरयानी, फिश फ्राई और कबाब). इन सभी ने अलग-अलग रंग की टी-शर्ट पहनी है, अर्थात् सफेद, बैंगनी, हरा, लाल, पीला और नीला. खाद्य वस्तुओं और टी-शर्ट के रंग का क्रम आवश्यक नहीं समान क्रम में हो. वह व्यक्ति जिन्होंने चिकन, अंडा, और फिश-फ्री आर्डर किया है वह न तो सफ़ेद न ही बैगनी टी-शर्ट में है. वह व्यक्ति जिन्होंने हरा या पीला टी-शर्ट पहना है उन्होंने न तो चिकन और न ही अंडा आर्डर किया है. A ने न तो सफ़ेद टी-शर्ट पहना है और न ही वह बिरयानी आर्डर करने वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है. वह व्यक्ति जो E और F के मध्य बैठा है वह मीट खा रहा है. वह व्यक्ति जो सफ़ेद टी-शर्ट वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है वह कबाब नहीं खा रहा है. D ने बिरयानी का आर्डर किया है और उसने हरा टी-शर्ट पहना है और मीट आर्डर करने वाले व्यक्ति की ओर मुख करके बैठा है. वह व्यक्ति जिसने चिकन आर्डर किया है वह नीले टी-शर्ट वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है, जबकि वह व्यक्ति जिसने हरा टी-शर्ट पहना है, फिश-फ्राई आर्डर करने वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है. वह व्यक्ति जिसने कबाब आर्डर किया है, सफ़ेद टी-शर्ट पहनने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है परन्तु अंडे का आर्डर देने वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है. C ने अंडे के लिए आर्डर नहीं किया है जबकि F ने चिकन के लिए आर्डर नहीं किया है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन सफ़ेद टी-शर्ट में है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) E
(e) इनमे से कोइ नहीं
Q12. एकमात्र व्यक्ति जो E और D के मध्य बैठा है, उसने किस रंग का टी-शर्ट पहना है?
(a) लाल
(b) नीला
(c) बैंगनी
(d) पीला
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से किसने फिश-फ्राई का आर्डर किया है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) E
(e)इनमे से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सही से मिलते है?
(a) A-पीला-बिरयानी
(b) B-लाल-अंडे
(c) E- लाल -चिकन
(d) F-बैंगनी-फिश-फ्राई
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. वह व्यक्ति जिसने कबाब आर्डर किया है उसकी टी-शर्ट का रंग है-
(a) लाल
(b) पीला
(c) नीला
(d) बैंगनी
(e) इनमे से कोई नहीं
You May also like to Read:
Most Important Reasoning Questions for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1