Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के...

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए Most Expected Reasoning 500 Practice Questions PDF: अभी डाउनलोड करें!

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए Most Expected Reasoning 500 Practice Questions PDF: अभी डाउनलोड करें! | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Most Expected Reasoning 500 Practice Questions PDF for SBI Clerk Prelims Exam 2021: जैसा कि आप सभी जानते है अब बहुत जल्दी SBI क्लर्क परीक्षा होने वाली है, जिसमे अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, इस समय कई छात्र अपनी तैयारी को लेकर बहुत कॉंफिडेंट होंगे तो वहीँ दूसरी ओर कई स्टूडेंट्स बहुत घबराए हुए भी होंगे. यह वह समय है जब छात्र अपनी तैयारी को लेकर असमंजस में रहते हैं, लेकिन यह समय परेशान होने का नही बल्कि आपने अब तक जो पढ़ा है उसे रिवाइज्ड करने का हैं. इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे कुछ भी नया शुरू न करें, जो कुछ आपने पहले ही पढ़ा है उसी का अभ्यास करें. रीजनिंग सेक्शन हमेशा आपको परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में मदद सकता है, लेकिन इसके लिए जरुरी है कि आप इस सेक्शन की तैयारी अच्छी तरह करे क्योंकि इसमें 1- seating arrangement ही आपको एक बार में 5 अंक दिला सकता है. इस सेक्शन में पूछे जाने वाले प्रश्न आमतौर पर रक्त संबंध, दिशा और दूरी, पहेली, अल्फ़ान्यूमेरिक श्रृंखला (blood relation, direction, and distance, puzzle, alphanumeric series, etc.) आदि जैसे 2-3 प्रश्नों के कॉम्बो में आते हैं।

Bankersadda, SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की मदद के लिए लाया हैं – Most Expected Reasoning 500 Practice Questions PDF. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके FREE PDF डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवारों को एक बार एसबीआई क्लर्क स्टडी प्लान: Final Countdown- लास्ट 5 दिनों का प्रैक्टिस प्लान भी चेक कर लेना चाहिए.

Click Here to Download SBI Clerk Prelims Practice PDF Reasoning 500 Questions & Solutions

 
More practice PDFs,

 Most Expected English 500 Practice Questions PDF for SBI Clerk Prelims Exam 2021

 एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए Most Expected Maths 500 Practice Questions PDF

 


 

adda247

Also Check,



 

SBI CLERK 2021: IMPORTANT UPDATE