प्रिय छात्रों,
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में दी गई श्रंखला में प्रश्न्वाचाक चिन्ह के स्थान पर आना चाहिए?
Q1. 9, 17, 65, 385, 3073, ?
(a) 30621
(b) 30721
(c) 30521
(d) 30821
(e) 30730
Q2. 18, 96, 161, 213, 252, ?
(a) 278
(b) 268
(c) 258
(d) 288
(e) 272
Q3. 947, 947, 922, 1022, 797, 1197, ?
(a) 472
(b) 702
(c) 604
(d) 572
(e) 482
Q4. 39, 160, 241, 290, ? , 324, 325
(a) 305
(b) 302
(c) 304
(d) 315
(e) 310
Q5. 24, 32, 91, 337, 1473, ? , 45829
(a) 7481
(b) 7081
(c) 7261
(d) 7381
(e) 7581
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर दीजिये
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.
Q6. I. 3x² – 25x + 50 = 0
II. 5y² – 57y + 160 = 0
Q7. I. x² – 80x + 1591 = 0
II. y² – 68y + 1147 = 0
Q8. I. 2x² + 3x – 324 = 0
II. 3y² – 20y + 32 = 0
Q9. I. 4x – 31√x+60=0
II. 5y-46√y+105= 0
Q10. I. 6x² + 23√3 x+ 60=0
II. 4y² +33√2 y+135= 0
Direction (11 – 15): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या निकटतम मान आना चाहिए:
Q11. 44.92 का 219.89 % + (?)3 + √80.98= (18.11)2
(a) 12
(b) 6
(c) 11
(d) 9
(e) 2
Q12. 1139.97 का 2655.98 – ? % + 24.97 ×12.21= (49.98)2
(a) 24
(b) 36
(c) 48
(d) 56
(e) 40
Q13.575.98/? ×13.98+450.09 का 35.89 % = 2199.97 का 15.11%
(a) 40
(b) 30
(c) 28
(d) 48
(e) 64
Q14. 4279.93 का ? % – (23.87) ² + 2672.87 ÷ 2.93 = 276.87 × 4.93
(a) 18
(b) 20
(c) 10
(d) 15
(e) 25
Q15.(176.83+?)/19.97×16.99+199.87=(24.87)^2
(a) 310
(b) 303
(c) 323
(d) 300
(e) 289
You May also like to Read: